श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर में होगा राष्ट्रीय चिंतन शिविर

shreecreates

बीकानेर, 30 जून। श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में ब्रह्मलीन परम पूज्य स्वामी संवित् श्रीसोमगिरि जी महाराज की पावन स्मृति में उनके कृपापात्र शिष्य, मंदिर अधिष्ठाता पूज्य स्वामी श्रीविमर्शानंद गिरिजी महाराज के सान्निध्य में दिनांक 2 व 3 जुलाई को राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

जिसका उद्घाटन सत्र मंगलवार 2 जुलाई को प्रातः 10ः00 बजे किया जाएगा। जिसमें शिविर की अध्यक्षता पूज्य स्वामी अदृश्य काडसिद्धेश्वर स्वामीजी, मठाधिपति, सिद्धगिरि, मठ, कणेरी, कोल्हापुर व चेयरमेन, भा.कृ.अनु.प.-श्रीसिद्धिगिरि कृषि विज्ञान केन्द्र, कणेरी, कोल्हापुर (महाराष्ट्र) द्वारा की जाएगी।

pop ronak

स्वामी श्रीविमर्शानंदगिरि जी महाराज ने बताया कि राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण रखने हेतु इस चिन्तन शिविर में पंच महाभूत का संरक्षण, सज्जन शक्ति का राष्ट्र हित मंे समूह निर्माण, जैविक कृषि तथा भारतीय कृषि व्यवस्था, गौ संवर्द्धन मंे जनमानस की सहभागिता, राष्ट्र निर्माण में ग्राम संस्कृति की उपादेयता आदि विषयों पर चिंतन किया जाएगा, जिसमें देशभर के लगभग 45 से अधिक विषय विशेषज्ञों द्वारा अपनी सहभागिता दी जायेगी।

मानव प्रबोधन प्रन्यास के विजेन्द्र सिंह भाटी के अनुसार इस दो दिवसीय कार्यक्रम में न्यासी श्री अरुण मोदी, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति श्रीसतीश गर्ग तथा स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति अरुण कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे तथा पूज्य स्वामी त्याग वल्लभ जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. वल्लभ कथीरिया, गोपाल उपाध्याय, कमलेश गुप्ता, कान सिंह, किशन जाखड़, पद्मश्री लक्ष्मण सिंह व एनआरसीसी व एनआरएच के निदेशक सहित अनेक साधक इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *