बीकानेर के 10 सरकारी समाचार
राजकीय अल्पसंख्यक बालक छात्रावास के लिए आवेदन आमंत्रित
बीकानेर, 3 जुलाई। राजकीय अल्पसंख्यक बालक छात्रावास खाजूवाला एवं बीकानेर में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार कालवा ने बताया कि ऐसे अल्पसंख्यक छात्र जो कक्षा 9 से उच्चतर कक्षाओं, पाठ्यक्रमों एवं कोचिंग संस्थानों में अध्यनरत हैं, वे अल्पसंख्यक बालक छात्रावास के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन संबंधी विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट http://minority.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र मय वांछित दस्तावेज जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में डाक द्वारा, ई-मेल आईडी अथवा व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जमा करवा सकते हैं।
*****
खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत अगस्त माह का गेहूं आवंटित
बीकानेर, 3 जुलाई। खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत अगस्त माह के लिए जिले को 63 हजार 179.56 क्विंटल गेहूं का आंवटन किया गया है। जिला कलक्टर (रसद) नम्रता वृष्णि ने भारतीय खाद्य निगम बीकानेर से गेहूं का सम्पूर्ण उठाव 31 जुलाई तक सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं। गेहूं का वितरण अन्त्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल, पीएचएच श्रेणी के राशनकार्डधारियों को निःशुल्क किया जाएगा। योजनान्तर्गत अन्त्योदय परिवारों को 35 किग्रा गेहूं प्रति राशन कार्ड तथा बीपीएल, स्टेट बीपीएल, पीएचएच अन्य श्रेणी के राशन कार्डधारियों को 5 किग्रा प्रति व्यक्ति निःशुल्क वितरित किया जाएगा।
*****
उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन अपडेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ाई
बीकानेर, 3 जुलाई। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थियों द्वारा पेपरलेस ऑनलाइन आवेदन पत्र पंजीकरण कर, आवेदन पत्र भरने तथा शिक्षण संस्थाओं द्वारा नवीन पंजीयन या पूर्व पंजीकृत की मान्यता एवं पाठ्यक्रमवार फीस स्ट्रक्चर अपडेट करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछडा वर्ग आर्थिक पिछडा वर्ग, विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु , मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में राज्य की राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय स्तर की मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित या अध्ययनरत शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा वेबसाईट www.sjmsnew.Rajasthan.gov.in/scholarhhip अथवा एसएसओ पोर्टल पर Scholarship sje App अथवा मोबाईल ऐप SJED APPLICATIONS के माध्यम से अब 31 जुलाई तक ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है।
आवेदन पत्र भरने से पूर्व संबंधित विद्यार्थी को जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय घोषणा पत्र एवं अन्य आवश्यक जानकारियां जनाधार पोर्टल पर अपडेट करवानी होगी। योजना से संबधित नियम व दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि महाविद्यालयों को संबंधित विश्वविद्यालय से शैक्षणिक सत्र 2023-24 की मान्यता या सम्बद्धता एवं पाठ्यक्रम संचालन की अनुमति भी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अथवा अपडेशन निर्धारित अवधि में अवश्य करवानी होगी, जिससे छात्रवृत्ति पोर्टल पर विद्यार्थियों के शिक्षण संस्थाओं का नाम प्रदर्शित हो सकेगा।
*****
ई-गवर्नेन्स सोसायटी की बैठक 15 जुलाई को
बीकानेर, 3 जुलाई। जिला ई-गर्वनेन्स सोसायटी की बैठक जिला कलेक्टर एवं सोसायटी अध्यक्ष नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में 15 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बैठक में जिला ई-गवर्नेस सोसायटी की वार्षिक आय-व्यय रिपोर्ट एवं विभिन्न ई-गवर्नेस परियोजनाओं के प्रभावी संचालन के संबंध में चर्चा की जाएगी।
*****
नीति आयोग का संपूर्णता अभियान गुरुवार सेः कोलायत में होगा उपखंड स्तरीय समारोह
कोलायत, 3 जुलाई। छह सूचकांकों में शत-प्रतिशत लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए नीति आयोग द्वारा संपूर्णता अभियान चलाया जाएगा। इसकी शुरूआत गुरुवार को कोलायत में आयोजित उपखंड स्तरीय समारोह से होगी। प्रातः 10 बजे कोलायत के तहसील कार्यालय प्रांगण में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए केन्द्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल और कोलायत विधायक श्री अंशुमानसिंह भाटी को आमंत्रित किया गया है। वहीं जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, नीति आयोग के उप सलाहकार मनोज कुमार उपाध्याय सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी इस दौरान मौजूद रहेंगे। इसकी तैयारियों को बुधवार को अंतिम रूप दिया गया। उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि अभियान के प्रथम चरण में चुने गए छह सूचकांक पहली तिमाही के दौरान प्रसव पूर्व देखभाल के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, लक्षित जनसंख्या के विरूद्ध उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह के लिए जांच किए गए व्यक्तियों का प्रतिशत, आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत नियमित रूप से पोषण ले रही गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, मृदा नमूना संग्रह लक्ष्य के विरूद्ध सृजित मृदा स्वास्थ्य कार्डों का प्रतिशत एवं ब्लॉक में कुल एसएचजी का प्रतिशत आदि सम्मिलित हैं। कोलायत एसडीएम राजेन्द्र कुमार ने बताया कि अभियान 30 सितम्बर तक चलेगा। बुधवार को विकास अधिकारी वीरपाल सिंह, आकांक्षी ब्लॉक फेलो योगिता व्यास आदि ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल ने बताया कि मुख्य आयोजना अधिकारी धर्मपाल सिंह खींचड़ इसके समन्वयक होंगे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर टेंट, स्टेज, माइक, बैठक, पेयजल, साफ-सफाई, नीति आयोग से प्राप्त सामग्री के अनुसार आईईसी, जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों को आमंत्रित करने, विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां लगाने सहित विभिन्न कार्यों के लिए अधिकारियों को अधिकृत किया है।
*****
मदरसे का किया औचक निरीक्षण
बीकानेर, 3 जुलाई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कालवा ने बुधवार को जैसलमेर रोड स्थित मदरसा कासिमुल उलूम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मदरसे में कार्यरत समस्त पैरा टीचर उपस्थित पाये गये।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर की जानकारी ली। इस दौरान विद्यार्थियों का स्तर कक्षानुरूप नहीं पाए जाने पर उन्होंने कार्यरत स्टाफ को विशेष निर्देश प्रदान किये। उन्होंने पुस्तकालय व कम्प्यूटर लैब का भी भौतिक निरीक्षण किया तथा खराब कम्प्यूटर्स को सही करवाने व मदरसा समय सारणी में एक कालांश कम्प्यूटर के लिए आरक्षित रखने के लिए कहा।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने मदरसा में साफ-सफाई, पुस्तकों को वितरित करने, नियमित गृहकार्य देने व मदरसा बोर्ड द्वारा प्रदत्त पौशाक पहनने संबंधी आवश्यक निर्देश प्रदान किये। उन्होंने पैरा टीचर्स को बच्चों की आधुनिक शिक्षा जैसे गणित, विज्ञान, अंग्रेजी विषयों पर विशेष ध्यान देने पर जोर देने को कहा। उन्होंने मदरसा में खाली पड़ी जगह पर अधिकाधिक पौधे लगाने के निर्देश दिए।
*****
प्रत्येक सीएचसी पर मिले एक्स रे की सुविधा : जिला कलेक्टर
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सुदृढ़ व उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने पर हुआ मंथन
बीकानेर, 3 जुलाई। जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक्स रे जांच सुविधा सुनिश्चित रूप से मिले, जहां मशीन नहीं है वहां उपलब्ध करवाई जाए और जहां रेडियोग्राफर नहीं है यूटीबी आधार पर भर्ती करें। यह कहना था जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि का, वे बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि हर अस्पताल की मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक प्रति माह सुनिश्चित हो और अस्पताल को आवश्यक साधन और मानव संसाधन का उपलब्ध फंड से प्रबंधन करते हुए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं आमजन को उपलब्ध करवाई जाए। टीकाकरण सेवा सुदृढ़ करने हेतु बीकानेर शहरी स्तर पर मॉडल टीकाकरण केंद्र स्थापित करने पर चर्चा हुई। इस दौरान जिला कलेक्टर ने पीबीएम अस्पताल परिसर में ही स्वास्थ्य विभाग को स्थान उपलब्ध करवाने के निर्देश डॉ गौरी शंकर जोशी को दिए। उन्होंने कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त स्वास्थ्य केंद्रों का प्रथम मूल्यांकन अगली बैठक तक पूर्ण करवाने के निर्देश दिए तथा स्पष्ट किया कि जिस ब्लॉक सीएमओ के क्षेत्र में शत प्रतिशत से कम उपलब्धि होगी वे सख्त कार्यवाही के लिए तैयार रहें। जिला कलेक्टर ने बारिश के मौसम को देखते हुए डेंगू मलेरिया रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर एंटी लारवा, एंटी एडल्ट व जन जागरण गतिविधियां करने के निर्देश दिए। बेटी बचाओ अभियान के अंतर्गत मिसिंग डिलीवरी की पड़ताल करने तथा मुखबिर योजना का आधिकाधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए। जिला कलेक्टर ने नॉन कोल्ड चेन पॉइंट वाले डिलीवरी प्वाइंट पर टीकाकरण सुविधा हेतु रेफ्रिजरेटर जिला प्रशासन स्तर से उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की समीक्षा के दौरान सीईओ जिला परिषद सोहनलाल ने पीएमजय ई केवाईसी तथा आयुष्मान कार्ड वितरण में आ रही समस्याओं को जल्द निपटाते हुए शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना तथा राजश्री योजना के भुगतानों को समय पर निपटाने के लिए पीबीएम अस्पताल व स्वास्थ्य विभाग को बेहतर समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने प्रसव, टीकाकरण, एएनसी सेवाओं तथा फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति प्रस्तुत कर बिंदुवार समीक्षा की। डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा द्वारा स्टॉप डायरिया अभियान, परिवार कल्याण पखवाड़ा, एनीमिया मुक्त बीकानेर, कायाकल्प तथा परिवार कल्याण सेवाओं पर चर्चा की गई। जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ चंद्रशेखर मोदी ने निःशुल्क जांच योजना तथा टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम की प्रगति व लक्ष्यों के बारे में बताया। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना तथा एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़ ने मौसमी बीमारियों के नियंत्रण की कार्ययोजना प्रस्तुत की। इस अवसर पर डॉ नवल किशोर गुप्ता, जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ अनुरोध तिवारी, डीपीओ सुशील कुमार, समस्त ब्लॉक सीएमओ, बीपीओ सहित जिला व खंड स्तरीय अधिकारी तथा विभिन्न अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
निशुल्क दवा योजना में 26 महीनो से लगातार पहले स्थान पर बीकानेर
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के क्रियान्वयन में बीकानेर जिला लगातार 26 महीनो से पूरे राज्य में पहले स्थान पर बना हुआ है। इसके लिए जिला कलेक्टर ने योजना प्रभारी डॉ नवल किशोर गुप्ता व चिकित्सा अधिकारियों को बधाई दी। जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर रहने पर जिला टीबी क्लिनिक प्रभारी डॉ सीएस मोदी को, दूसरे स्थान पर यूपीएचसी फोर्ट के लिए डॉ रेखा रस्तोगी को तथा तीसरे स्थान के लिए सीएचसी नापासर के डॉ दीपक मीणा को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
*****
डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना: गुरुवार को खाजूवाला में आयोजित होगा विशेष जागरूकता शिविर
बीकानेर, 3 जुलाई। डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत गुरुवार को खाजूवाला पंचायत समिति में सुबह 11 से सायं 4 बजे तक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने बताया कि शिविर के दौरान पात्र व्यक्तियों को उद्यम की स्थापना, विस्तार, विविधिकरण व आधुनिकीकरण के लिए विभिन्न प्रकार की वित्तीय सहायता, अनुदान एवं अन्य सुविधाओं संबंधी प्रावधान से संबंधित जानकारी दी जाएगी एवं आवेदन पत्र तैयार करवाकर बैंको को प्रेषित किये जाएंगे।
उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को शिविर के दौरान दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, आदि आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आने होंगे।
उन्होंने बताया कि औद्योगिक विकास में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्गों की प्रभावी भागीदारी के लिए डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत पंचायत एवं खण्ड स्तर पर विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रंखला में यह आयोजन होगा।
****-
विधायक व्यास होंगे बीटीयू के प्रबंध मंडल सदस्य, आदेश जारी
बीकानेर, 3 जुलाई। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रबंध मंडल का सदस्य नियुक्त करने संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव डॉ. हरि शंकर मेवाड़ा ने यह आदेश जारी किए हैं। बोम सदस्य के रूप में विधायक व्यास का कार्यकाल मनोनयन तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए होगा। आदेश के अनुसार बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय अधिनियम 2017 की धारा 22 की उपधारा के तहत यह मनोनयन किया गया है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के निर्देश अनुसार विधानसभा सचिवालय ने गत 15 मार्च को प्रदेश के 12 विश्वविद्यालयों के लिए प्रबंध मंडल, सीनेट और कार्य परिषद में विभिन्न विधायकों की नियुक्ति की थी। इसमें व्यास को बीटीयू का प्रबंध मंडल सदस्य बनाया गया था। जिसके आदेश अब जारी हो गए हैं। विधायक व्यास ने कहा कि विश्वविद्यालय के प्रबंध मंडल सदस्य के रूप में बेहतर कार्य करने के प्रयास किए जाएंगे। वहीं विश्वविद्यालय हित से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता से राज्य सरकार तक पहुंचाया जाएगा
*****
लूणकरणसर प्राइवेट बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए व्यय किए जाएंगे 22. 95 लाख
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने विधायक निधि से स्वीकृत की राशि
बीकानेर, 3 जुलाई। लूणकरणसर में प्राइवेट बस स्टैंड पर यात्रियों को अब टीन शेड सहित अन्य सुविधाएं मिल सकेगी। साथ ही यहां सुरक्षा की दृष्टि से चारदीवारी का निर्माण भी करवाया जाएगा।
खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने लूणकरणसर प्राइवेट बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए टीन शेड, चारदीवारी और इंटरलॉक टाइल्स का कार्य करवाने को स्वीकृति दी है। इस कार्य के लिए कुल 22 लाख 95 हजार स्वीकृत किए गए हैं।
विधायक निधि स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत टीन शेड और इंटरलॉक टाइल्स के कार्य हेतु 9 लाख 95 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं । इसी प्रकार प्राइवेट बस स्टैंड की चारदीवारी बनाने के लिए भी स्वीकृति दी गई है इस कार्य पर 13 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे।
गोदारा ने बताया कि इस कार्य के लिए पंचायत समिति लूणकरणसर को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है।
गोदारा ने बताया कि प्राइवेट बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए टीन शेड का निर्माण करवाया जाएगा तथा सुरक्षा के उद्देश्य से चार दीवारी निर्माण कार्य को भी मंजूरी दी गई है। ये सभी कार्य विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत करवाये जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि गोदारा ने गत दिनों लूणकरणसर प्राइवेट बस स्टैंड का निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाएं देखी और यहां यात्रियों के लिए समुचित सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात कही थी। इसके बाद ये स्वीकृतियां जारी की गई है।
Page 1 of 1Previous