अखिल भारतीय जूनियर पैरा एथलेटिक्स मे भाग लेने 11 जुलाई को दिव्यांग रवाना होंगे
अखिल भारतीय जूनियर पैरा एथलेटिक्स मे भाग लेने 11 जुलाई को दिव्यांग रवाना होंगे
बीकानेर , 9 जुलाई। बंगलुरु मे 14 से17 जुलाई तक हो रही प्रतियोगिता मे एस एम एस दिव्याग सेवा संस्था बीकानेर के दो बच्चो धीरज तातेड T 20केटेगरी मे 400 मीटर दौड़ मे व रुचिका गहलोत F 35 लॉन्ग जम्प 200 मीटर मे चयन हुवा है | ये खिलाड़ी गंगाशहर नोखा रोड़ से 11 जुलाई को रवाना होंगे।
इस संस्था की अध्यक्ष मंजू जैन ने बताया की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर दिव्यांगजन खिलाड़ी अपना आगे का जीवन आत्मनिर्भर बन सकते हैं और दिव्यांग के आरक्षण कोटे में 2% में उनकी नौकरियां भी लगती है।
मंजू जैन ने अपील करते हुए कहा कि ऐसे दिव्यांगजन खिलाड़ियों को आगे की तैयारी के लिए मुरली मनोहर मैदान व गौशाला भिनासर में यह सेवाएं चालू है। ऐसे दिव्यांगजन खिलाड़ियों को हर एक क्षेत्र से लाने वाले जाने में आप सभी अपने स्तर पर जागरूकता फैलाएंऔर उन्हें आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बढ़ाने में अपना पूरा योगदान देवें ।