पुष्प वर्षा से हुआ कलश यात्रा का स्वागत
बीकानेर , 14 जुलाई । भीनासर स्थित श्रीनखत बन्ना मंदिर, गौरक्ष धोरा में रविवार से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ प्रारंभ हुआ। सुबह करीब 10:30 बजे सिर पर कलश लिए सैकड़ों महिलाओं ने श्रीकृष्ण नाम संकीर्तन के साथ कलशयात्रा निकाली।
आयोजन से जुड़े प्रवीण भाटी ने बताया कि कलशयात्रा नखत बन्ना मंदिर से होते हुए मुख्य बाजार गंगाशहर, मुरलीमनोहर मंदिर से वापस कथा स्थल गौरक्ष धोरा पहुंची। जगह-जगह कलशयात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। भाटी ने बताया कि श्री 1008 योगी गुरुदेव मनफूलनाथजी महाराज की कृपा से गौरक्ष धोरा पीठाधीश्वर योगी रामनाथजी महाराज के सान्निध्य में कथा वाचक राकेश भाई पारीक ने श्रीमद्भागवतजी का पूजन कर भागवत जी का महात्म्य सुनाया।
राकेश भाई पारीक ने बताया इस कलयुग में भी भागवत कथा विधि और विधान पूर्वक सुना जाए, मनन किया जाए तो आज भी कल्याण संभव है। योगी रामनाथजी महाराज ने बताया कि कथा का समय सुबह 10:30 बजे से 4:30 बजे तक रखा गया है और भक्तों के लिए बस की निःशुल्क व्यवस्था और भोजन व्यवस्था भी की गई है।