सोमवार,15 जुलाई देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

khamat khamana

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आषाढ़ शुक्ल पक्ष नवमी
=============================
1 राज्यसभा में एनडीए की सीटों की संख्या घटकर 101 हुई, बहुमत के आंकड़े से नीचे।
2 अमेरिका: ट्रंप ने हत्या के प्रयास पर कहा, “भाग्य या भगवान की कृपा से बच गया।
3 आठ करोड़ नई नौकरियों’ के दावे पर कांग्रेस ने की सरकार की आलोचना, कहा- ‘गुणवत्ता और परिस्थितियों’ पर ध्यान देने में रही विफल।
4 पाकिस्तान सरकार कथित ‘राज्य विरोधी गतिविधियों’ के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पर लगाएगी प्रतिबंध, इन पर होगा देशद्रोह का मामला।
5 एएसआई ने भोजशाला सर्वेक्षण रिपोर्ट मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय को सौंपी; मामले की सुनवाई 22 जुलाई को।
6 बंगाल विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा में 4 नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने का किया समर्थन।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 पूजा खेडकर के माता-पिता घर से गायब, पुलिस ने हथियार मामले में तलाश शुरू की।
8 नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता की तलाक याचिका पर उमर अब्दुल्ला की पत्नी को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, छह सप्ताह में मांगा जवाब।
9 भाजपा कार्यकर्ताओं को मिली ‘कॉन्फिडेंस की डबल डोज’, नड्डा-योगी ने दी फ्रंट फुट पर खेलने की सलाह।
10 अब तक दूसरे दलों में आपस में मतभेद की खबरें आती थीं। भाजपा के अनुशासन में बंधे कार्यकर्ता कोई सार्वजनिक टिप्पणी करने से बचते थे, लेकिन उत्तर प्रदेश की विस्तारित कार्य समिति की बैठक से ठीक पहले पार्टी के कुछ नेताओं के बयानों ने पार्टी की उलझनें बढ़ा दीं। ऐसा लगा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मतभेद की स्थिति बढ़ रही है।
11 PM मोदी के X पर 100 मिलियन फॉलोअर्स हुए, सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले ग्लोबल लीडर बने, इंस्टाग्राम पर भी 91.2M फॉलोअर्स।
12 इंदौर में रिकॉर्ड, एक दिन में लगाए 11 लाख पौधे, अमित शाह ने भी किया प्लांटेशन, MP में 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत।
13 जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने मार गिराए 3 आतंकी।
14 फोन टैपिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अशोक गहलोत पर साधा निशाना।

pop ronak

15 पूर्व सीएम गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा के फोन टैपिंग मामले जुड़ा आडियो सामने आने के बाद फोन टैपिंग का जिन्न बाहर आ गया है और इससे बाहर आने से राजस्थान के जादूगर कहे जाने वाले गहलोत सवालों के घेरे में घिरते नजर आ रहे हैं।
16 कथित फोन टैपिंग वाले आरोपों पर टिप्पणी करते हुए मदन दिलावर ने कहा कि अब अशोक गहलोत डर गए हैं,और भजनलाल सरकार का सामना करने से बच रहे हैं, दिलावर ने जोधपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यही कारण है गहलोत विधानसभा सत्र में भाग नहीं ले रहे हैं।
17 राजस्थान के अलवर में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की गाड़ी को महिलाओं ने घेर लिया, महिलाओं ने कहा हमने आपको वोट दिया है अब हमें पानी दिजिए, साथ ही कहा कि चुनाव में वादे करने के बाद उसे भूल जाते हैं।
18 केजरीवाल की जमानत के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई, ED का दावा- वे शराब नीति केस के सरगना; दिल्ली CM बोले थे- अपमानित करने अरेस्ट किया।
19 दिल्ली में 22 को जुटेंगे देशभर से किसान, 20 जुलाई तक सरकार ने बात न की तो बड़े आंदोलन की चेतावनी।
20 दस राज्यों में पांच दिन बारिश की चेतावनी, बिहार में सात नदियां उफनाईं; महाराष्ट्र में भी आफत।
21 नेपाल में नई सरकार: ओली आज चौथी बार संभालेंगे प्रधानमंत्री पद; राष्ट्रपति पौडेल दिलाएंगे पद और गोपनीयता की शपथ।
22 डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाने वाले हमलावर का और बड़ा था प्लान, घर और कार से मिली बम बनाने की सामग्री।

CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 IND vs ZIM: गिल की कप्तानी में भारत ने 4-1 से जीती सीरीज, अंतिम मैच में संजू का पचासा, मुकेश को मिले चार विकेट।
24 जियो, एयरटेल, वोडा ने बढ़ाईं कीमतें तो बीएसएनएल देगा राहत, टाटा के साथ यह डील क्या है?
25 सीएम योगी खुद UP की कानून व्यवस्था से खिलवाड़ न करें, मुहर्रम से जुड़े बयान पर शाहनवाज आलम ने ये क्या कह दिया।
26 CAA को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने दी यह चेतावनी 2015 के बाद आए लोगों को वापस भेजा जाएगा…
27 चीन का तीसरा पूर्ण अधिवेशन क्या है, यह कैसे हालात बदल देगा? पूरी दुनिया की नजर।
28 प्रयागराज में शिक्षकों की लापरवाही, बच्चे को स्कूल में बंद करके धरना-प्रदर्शन में चले गए।
29 कैलाश मानसरोवर यात्रा 5 साल से बंद… क्या है भारत के साथ वह समझौता जिसे नहीं मान रहा चीन ?
30 बिहार: मुहर्रम जुलूस में कार सवार परिवार पर तलवार से हमला, गाड़ी के तोड़े शीशे, 3 गिरफ्तार।
31 तेलंगाना: BRS को एक और झटका, कांग्रेस में शामिल होने वाले 10 वें विधायक बने महिपाल रेड्डी।
32 दिल्ली के केदारनाथ मंदिर का उत्तराखंड में क्यों हो रहा विरोध? संत समाज के साथ कांग्रेस भी हमलावर।
33 डाक पार्सल लिखे कंटेनर से दो हजार लीटर विदेशी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार।

34 राज्यसभा में घटी बीजेपी की ताकत?, 86 पर पहुंची संख्या, जानें क्या होगी मुश्किल।
35 यूपी में योगी के खिलाफ कौन बना रहा है माहौल, केशव मौर्य के बयान के मायने क्‍या हैं ?
36 शेयर है या पैसे छापने की मशीन… ₹1 लाख लगाने वाले 5 साल में ही बने करोड़पति।
37 धार की भोजशाला में क्या-क्या मिला? देखें ASI की सर्वे रिपोर्ट।
38 उफनती लहरों में घि‍रे अंजनेरी पहाड़ पर टूर‍िस्ट्स, देखें कैसे बची जान ?
39 तौबा-तौबा वीडियो पर हरभजन ने मांगी माफी, पैरा एथलीट्स ने माना था अपमान।
40 केरलः अस्पताल की लिफ्ट में दो दिन तक फंसा रहा शख्स, तीन कर्मचारी सस्पेंड।
41 राजीव कुमार फिर बने पश्चिम बंगाल के DGP, लोकसभा चुनाव के दौरान EC ने किया था ट्रांसफर।
42 पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी पर बैन लगाने की तैयारी, शरीफ सरकार का फैसला।
43 नियम-कायदे सख्त: कंफर्म टिकट लेकर ही ट्रेन में चढ़ें, वेटिंग से यात्रा करने पर रेलवे वसूलेगा भारी जुर्माना।
==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *