बाफना स्कूल ने जुलाई 2024 में सीए बने अपने विद्यार्थियों का सम्मान और संवाद का कार्यक्रम किया
गंगाशहर, 19 जुलाई। बाफना स्कूल ने अप्रैल, 2024 की सीए फाइनल की परीक्षा में सफल होकर सीए बने अपने 6 पूर्व विद्यार्थियों का आज सम्मान किया। ये सभी वर्ष 2019 में स्कूल से उत्तीर्ण हुए थे। इस अवसर पर स्कूल के 12 वीं क्लास के विद्यार्थियों के साथ उनका संवाद भी हुआ।
सीईओ और प्रिंसिपल डॉ पीएस वोहरा ने बताया कि मई, 2024 में आयोजित सीए फाइनल की परीक्षा में बाफना स्कूल के प्रणाम सोनी,वैभव कोचर,नित्या चांडक, राधिका अग्रवाल, समृद्धि कोचर एवं हर्षित करनानी ने सफलता हासिल की और सीए बनकर स्कूल को गौरवान्वित किया है।
सम्मान समारोह में सीए बने स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों का सम्मान करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले अनेक वर्षों से बीकानेर में सीए बनने वाले विद्यार्थियों में बाफना स्कूल के विद्यार्थियों की बड़ी संख्या रहती है। स्कूल अपने कॉमर्स के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु बेस्ट फेकल्टी के साथ आधुनिक ढंग से शिक्षण करवाता है जिससे कॉमर्स से संबंधित हायर कोर्सेज और करियर में सफलता हासिल करने में वे सक्षम हो सके।
इसी के चलते सीए और सीएस जैसी परीक्षा में हर वर्ष स्कूल के अनेक विद्यार्थी लगातार सफलता हासिल कर रहे हैं। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को उनके द्वारा हासिल की गई सफलता के लिए प्रशंसा जाहिर की तथा भविष्य में और अधिक सफलताओं को हासिल करने के लिए उन्हें प्रेरित किया।