रिद्धि सिद्धि गार्डन गंगाशहर में आज गणेश मंदिर की स्थापना
गंगाशहर,19 जुलाई। रिद्धि सिद्धि गार्डन में आज गणेश मंदिर की स्थापना एवं पूजन समारोह आयोजित किया गया। पूजन में रिद्धि सिद्धि गार्डन के निर्देशक सुरेश दफ्तरी एवं भारती दफ्तरी ने गणेश जी की विधिवत पूजा अर्चना की।
रिद्धि सिद्धि गार्डन सोसायटी के संरक्षक लक्ष्मण रामावत ने बताया कि रिद्धि सिद्धि गार्डन में निवास कर रहे परिवारों ने इसमें शिरकत की। उन्होंने बताया कि निवास कर रहे परिवारों की महिलाओं, युवा युवतियों ने गणेश वंदना सहित अनेक संस्कृति कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी।
मंदिर स्थापना समारोह में समाजसेवी सुमेरमल दफ्तरी, रतनलाल दफ्तरी, जितेंद्र धारनिया, डॉ.रामलाल दफ्तरी, राजेंद्र कुमार दफ्तरी, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
रिद्धि सिद्धि गार्डन के डायरेक्टर सुनील दफ्तरी ने बताया कि बीकानेर जिले की एकमात्र सबसे अधिक सुसज्जित व भौतिक सुविधाओं से भरपूर यह आवास योजना के रूप में विकसित हुई है।
गंगाशहर की एकमात्र ऐसी कॉलोनी जिसमें भूमिगत इलेक्ट्रिसिटी, संपूर्ण सीवरेज, वॉल टू वॉल रोड, बड़े-बड़े सुसज्जित पार्क, बच्चों के लिए झूले, बुजुर्गों के लिए शुद्ध वातावरण गार्डन की सुविधा उपलब्ध है ।
उन्होंने बताया कि कॉलोनी में क्लब हाउस, जिम, स्विमिंग पूल, बैंक्विट हॉल का कार्य पूर्ण हो चुका है। रिद्धि सिद्धि के प्रथम चरण में कुल 239 विला का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। जिनमें 50 से अधिक परिवार के लोग निवास कर रहे हैं। सभी ने प्रसाद ग्रहण करके गणेश भगवान के जयकारे लगाए।