रांका ट्रस्ट ने डीप फ्रीज किया भेंट, श्रीनवदुर्गा प्रेम मंडल सेवा संस्था करेगी संचालन

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

बीकानेर, 20 जुलाई । रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्री नवदुर्गा प्रेम मंडल सेवा संस्था को डीप फ्रीज भेंट किया गया है। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि श्री नवदुर्गा प्रेम मंडल सेवा संस्था द्वारा इसका संचालन किया जाएगा तथा यह सेवा नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

इस दौरान सतीश मुटरेजा, कुलदीप तुलसेजा, अरविन्द खत्री, मनोहरलाल छाबड़ा, रामकिशन बजाज, महेन्द्र सुगन्ध, विजय छाबड़ा, सुनील मिढ्ढा, रमेश भाटी, आदर्श शर्मा, मनीष जोशी, जितेन्द्र आचार्य, गणेशमल जाजड़ा, शंकरसिंह राजपुरोहित उपस्थित रहे। डीप फ्रीज हेतु 9828121101, 9252808098 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

pop ronak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *