सोमवार , 22 जुलाई सायं खास खास ख़बरें

प्रस्तुतकर्ता – मांगीलाल  व जैन दीपंकर छाजेड़
============================================

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

1 प्रधानमंत्री मोदी संसद पहुंचे, कहा- मैं देशवासियों को जो गारंटी देता हूं, उन्हें जमीन पर उतारना ही मेरा लक्ष्य

pop ronak

2 मोदी बोले- संसद दल नहीं, देश के लिए है, विपक्ष ने पिछले सत्र में प्रधानमंत्री का गला घोंटा, 2.5 घंटे मेरी आवाज दबाने की कोशिश की

CHHAJER GRAPHIS

3 जनवरी 2029 के बाद राजनीति करना; बजट सत्र से पहले PM नरेंद्र मोदी की विपक्ष को नसीहत

4 जितनी लड़ाई लड़नी थी, लड़ ली, अब सिर्फ देश के लिए काम करें’, PM मोदी की अपील

5 मंगलवार को लगातार सातवीं बार आम बजट पेशकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इतिहास रचेंगी। वह लगातार छह बजट पेश करने के मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी। देसाई 1959 से 1964 तक वित्त मंत्री थे और लगातार छह बजट पेश किया था

6 संसद में NEET पर हंगामा, राहुल बोले- देश का एग्जामिनेशन सिस्टम बकवास, शिक्षा मंत्री ने कहा- चिल्लाने से झूठ सच नहीं हो जाता

7 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का आर्थिक सर्वे सोमवार को सदन में पेश किया। इस आर्थिक सर्वे में सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान देश की वास्तविक जीडीपी या वृद्धि दर 6.5-7% रहने का अनुमान जताया है।

8 मुख्य आर्थिक सलाहकार बोले: विकसित भारत की चुनौती से निपटने के लिए घरेलू विकास जरूरी; नीतियां व्यावहारिक हों

9 आरएसएस के आयोजनों में जा सकेंगे केंद्रीय कर्मचारी, 58 साल बाद हट गया बैन

10 नीतीश कुमार की सबसे बड़ी मांग मोदी सरकार ने ठुकराई, कारण बताकर संसद में कहा- No,जवाब भी आ गया- मौजूदा प्रावधानों में तो यह संभव नहीं है

11 बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा। लोकसभा में जनता दल यूनाईटेड के सांसद रामप्रीत मंडल के सवाल पर केंद्र सरकार ने दो टूक कह दिया कि बिहार को नेशनल डेवलेपमेंट काउंसिल के क्राइटेरिया के तहत बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे पाना संभव नहीं है।

12 NEET केस-CJI ने पूछा- दोनों ऑप्शन पर मार्क्स क्यों दिए, NTA बोला- दोनों उत्तर सही थे, याचिकाकर्ता बोले- यह संभव नहीं

13 मध्य प्रदेश में वन विभाग छीन लेने से मंत्री नागर सिंह चौहान नाराज हो गए हैं। उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा देने की धमकी दे डाली है। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि उनकी बात सुनी नहीं जाती है तो उनकी सांसद पत्नी भी पद से इस्तीफा दे देगी।

14 MP-गुजरात समेत 3 राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, महाराष्ट्र के 6 जिलों में आज स्कूल बंद; मुंबई-नागपुर में NDRF की टीमें तैनात

15 आज सावन का पहला सोमवार, काशी विश्वनाथ में अबतक एक लाख ने दर्शन किए; देवघर में 4 किमी लंबी लाइन, महाकाल में भक्तों की भीड़

16 सेंसेक्स 102 अंक की गिरावट के साथ 80,502 पर बंद, निफ्टी भी 21 अंक गिरा, विप्रो के शेयर में 9.31% की गिरावट रही।
=============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *