पुलिस अधीक्षक चूरू को गुमशुदगी प्रकरण पर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की

चूरू, 24 जुलाई। चूरू जिला मुख्यालय के वार्ड नं. 51 के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक चूरू से मुलाकात कर 15 जुलाई को थाना पुलिस कोतवाली चूरू में दर्ज गुमशुदगी पंजियन संख्या 0023/2024 पर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई आवश्यक कार्रवाई नहीं होने है ना ही गुमशुदा लड़की व सामान बरामद ना होने ओर ना ही आरोपियों की गिरफ्तारी होने के कारण पीड़ित पक्ष में भारी रोष व्याप्त है ।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

ज्ञापन के माध्यम से पुलिस विभाग को अवगत करवाया गया की इस प्रकरण पर शीघ आवश्यक कार्रवाई नहीं होने तथा दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने पर लोकतांत्रिक तरीके से जिला कलेक्ट्रेट चूरू के आगे विशाल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी प्रत्येक एवं प्रत्यक्ष रूप से जिम्मेवारी पुलिस विभाग की होगी ।

mmtc
pop ronak

ज्ञापान प्रेषित करने वाली प्रतिनिधि मंडल में एडवोकेट सद्दाम हुसैन, तारद्दीन, मोबद्दीन, शोयल, मजिद, अनारदीन, हसमुद्दीन, मुस्तफा, सत्तार, खलील, सिकन्दर, अल्लामेहर, झिण्डू, सलामु, मुबारिक, अनवर, साबीर, रमजान, खुर्शीद, शरीफ, अल्ताफ, बशीर, इरफान, मुमताज, आजम, रेहान, नजमुद्दीन, इमरान, फारूक, नाजिम, आदिल, बाबुदिन, अरमान, शोएब, मुस्तफा, आरिफ, अकरम, जब्बार, रमजान, साहिल, आसिफ, फरहान, समीर, रशीद, सज्जाद, मारूफ, सिकंदर, शरीफ, अफजल, रईस, मुख्तार, फैजान, रिहान, शकील, सरवर शाहिद बड़ी संख्या में वार्ड के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS
bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *