एसजेपीएस – अदम्य साहस और पराक्रम के प्रतीक ‘कारगिल विजय दिवस’ को जोश से मनाया
बीकानेर , 26 जुलाई। श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर ने विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन कर कारगिल में 60 दिन तक चले ऑपरेशन विजय की सफलता में शहीद हुए रणबांकुरों को याद करते हुए 25 वीं वर्षगाँठ पर ‘कारगिल विजय दिवस’ मनाया।
इस अवसर पर शहीद हुए भारतीय सेना के वीर सिपाहियों के संक्षिप्त विवरण के साथ चित्रों की प्रदर्शनी की गई। स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने वीर शहीदों को सलामी दी तथा विद्यार्थियों ने लघु-नाटिका के माध्यम से शहीदों के शौर्य, पराक्रम और बलिदान की वीर गाथा को दर्शाया व देशप्रेम से जुड़े स्लोगन एवं नारों के साथ देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए एवं भारत की अखंडता एवं एकता को बनाए रखने के लिए शपथ लेते हुए भारत भूमि की रक्षा के समर्थन में नारे लगाए तथा श्रद्धांजलि स्वरुप 2 मिनट का मौन रखा गया।
शाला की प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी ने कारगिल विजय दिवस को सेना के अदम्य साहस और वीरता का अनुपम उदाहरण बताते हुए भारतीय जवानों को इस जीत के लिए आभार एवं शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए विद्यार्थियों को देश की अस्मिता, संप्रभुता एवं गौरव को बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहने हेतु प्रेरित किया।