MEDITATION -A STEP TOWARDS HEALTHY SOUL एक सार्थक कार्यशाला का आयोजन
गंगाशहर , 27 जुलाई। अभातेयुप द्वारा निर्देशित फिट युवा हिट युवा व अभातेममं द्वारा निर्देशित कैंसर जागरूकता अभियान के अन्तर्गत तेरापंथ महिला मण्डल एवं तेरापंथ युवक परिषद् गंगाशहर द्वारा संयुक्त रुप से MEDITATION -A STEP TOWARDS HEALTHY SOUL कार्यशाला का आयोजन साध्वीश्री चरितार्थप्रभा जी एवं साध्वीश्री प्रांजलप्रभा जी के सान्निध्य में शांति निकेतन में किया गया।
साध्वी श्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र के साथ कार्यशाला प्रारम्भ हुई। महिला मण्डल अध्यक्ष संजु लालाणी ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की उपयोगिता के बारे में बताया ।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ पंकज टांटिया ने रोचक तरीके से फिट युवा हिट युवा और कैंसर जागरुकता से सम्बंधित अपने जीवन्त अनुभवों से लोगों को प्रेरित किया। डॉ पंकज टांटिया ने कहा की कैंसर के प्रति शुरू से ही जागरुक रहा जाए तो इस पर विजय प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने महिलाओं में होने वाले दो केन्सरों के बारे में जागरुकता के साथ समय समय पर जांचे करवाते रहने की सलाह प्रदान की। इस अवसर पर श्रावक- श्राविकाओं ने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी प्राप्त किया।
साध्वी श्री चरितार्थ प्रभा जी ने प्रेक्षाध्यान और मेडिटेशन के प्रयोग करवाए और स्वस्थ जीवन जीने की लिए निरंतर इनका अभ्यास करने की प्रेरणा दी। अभातेयुप फिट युवा हिट युवा के राज्य प्रभारी व तेयुप गंगाशहर उपाध्यक्ष ललित राखेचा ने फिट युवा हिट युवा आयाम एवम अभातेयुप के 60साल बेमिसाल की जानकारी देते हुए आभार ज्ञापन किया।
तेरापंथी सभा , तेरापंथ महिला मण्डल और युवक परिषद द्वारा डॉ. पंकज टांटिया का पताका,साहित्य और स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मान किया गया। कार्यशाला का कुशल संचालन श्रीमती संतोष बोथरा द्वारा किया गया।