राम मंदिर में बर्फ की झांकी, 1100 तुलसी व फूलों के पौधों का वितरण

बीकानेर, 29 जुलाई। विश्वकर्मा गेट के बाहर राम मंदिर परिसर के महादेव मंदिर में सावन के सोमवार को बर्फ की झांकी सजाई गई। भगवान शिव का अभिषेक, पूजन व पंचाक्षर मंत्र जाप का आयोजन हुआ। मंदिर परिवार की ओर से पवन पुरोहित के नेतृत्व में 1100 तुलसी व फूलों के पौधों का वितरण निशुल्क किया गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

मंदिर के संस्थापक ट्रस्टी पवन पुरोहित ने बताया कि जयपुर से हर सिंगार, कुन्डल, गुलाब, चांदनी डबल व चांदनी सिंगल तथा तुलसी के पौधे लाकर प्रत्येक दर्शनार्थी का हर-हर महादेव, जयश्री राम के जयकारों के साथ वितरित किया गया। मंदिर में बर्फ की झांकी को जयपुर के कलाकारों से सजाया। झांकी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर के पास आइसक्रीम, खिलौने आदि की अस्थाई दुकानें लगने से मेले का सा माहौल था।

mmtc
pop ronak
bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *