बिजली के बिल में स्थायी शुल्क की बढ़ोतरी वापिस ले भजन सरकार, वरना आंदोलन की राह पकड़ेगी कांग्रेस
बीकानेर , 30 जुलाई। कल राजस्थान में बिजली बिलों में स्थाई शुल्क की बढ़ोतरी आम आदमी की कमर तोड़ने का कार्य करेगी| पहले फ्यूल सरचार्ज और अब स्थाई शुल्क की बढ़ोतरी ने एकाएक आम उपभोक्ता पर महंगाई का चाबुक चला दिया है बिजली के बिलों में करंट दौड़ाने का कार्य भाजपा की भजनलाल सरकार ने किया है।
बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी इसका कड़े शब्दो में विरोध दर्ज करवाते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री से आग्रह करती है की वे तुरंत प्रभाव से बिजली बिलों में बढ़ाए गए स्थाई शुल्क बढ़ोतरी को वापिस ले अन्यथा बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में अपने सभी कार्यकर्ताओं और आमजन के साथ भाजपा सरकार के खिलाफ जनांदोलन की राह पकड़ेगी और उक्त परिस्थिति में होने वाले सभी नुकसान की जिम्मेदार भाजपा सरकार खुद होगी।
इसलिए भाजपा की भजनलाल सरकार आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए जनता की कमाई पर रहम करते हुए बिजली बिल के स्थाई शुल्क के बढ़े दाम कम करे।