श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर में कल से प्रारंभ होगी श्री शिव महापुराणा कथा
बीकानेर, 31 जुलाई। परम पूज्य ब्रह्मलीन श्रीस्वामी संवित् सोमगिरिजी महाराज की पावन स्मृति में श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर में दिनांक 1 से 7 तक दोपहर 3ः00 से सायं 7ः00 बजे तक श्री शिव महापुराणा कथा मंदिर अधिष्ठाता पूज्य स्वामी विमर्शानंदगिरि जी महाराज के सान्निध्य में आयोजन किया जा रहा है।
पूज्य आचार्य स्वामी गोविन्ददेव गिरि जी महाराज के कृपांकित शिष्य पं. अशोक जी पारीक (पुणे, महाराष्ट्र) कथा प्रवक्ता होंगे। इस अवसर पर पूज्य श्री स्वामी विमर्शानंदगिरि जी महाराज ने कहा कि श्री श्री शिव महापुराणा कथा का श्रवण करने से जीवन में विवेक वैराग्य व भक्ति का अमर प्रसाद प्राप्त होता है तथा सावन माह में श्री शिव महापुराण कथा का मन, बुद्धि व संस्कारों को पवित्र करने में विशेष योगदान होता है।
मानव प्रबोधन प्रन्यास के विजेन्द्र सिंह भाटी ने बताया श्री शिव महापुराणा कथा के उप्लक्ष्य में गुरुवार, 1 अगस्त को प्रातः 8ः15 बजे कलश यात्रा होगी, जो श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर, शिवबाड़ी से होते हुए पुनः कथा स्थल तक पहुंचेगी तथा इस कलश यात्रा में शिवबाड़ी गांव एवं आसपास की लगभग 108 भक्तिमयी मातायें, बहनें, बेटियां शामिल होंगी।
इस कथा महोत्सव के सफल आयोजन हेतु पूज्यश्री स्वामी जी महाराज के सान्निध्य में सभा का आयोजन किया गया, जिसमें ब्रजगोपाल व्यास, सुभाष मित्तल, सुरेश गुप्ता, कन्हैयालाल पंवार, राजकुमार कौशिक, हरीशचंद्र शर्मा, बजरंगलाल शर्मा, भवानीशंकर व्यास, घनश्याम स्वामी, शैलेश आचार्य, रामदयाल राजपुरोहित, विजय सिंह राठौड़, राजीव मित्तल, मुकेश जोशी, हरिओम पूंज, रमेश आचार्य, साकेत शर्मा, रमेश जोशी, रमेश शर्मा, सुनील सोनी, रुप सिंह भाटी, देवेश सुथार, कुणाल राजपुरोहित, मोहित अग्रवाल, अनुज व्यास़ आदि को रहा।