गुरुवार, 01अगस्त देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
श्रावण कृष्ण पक्ष द्वादशी
============================

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

1 देश में मानसून ट्रैकर, केदारनाथ मंदिर के पास बादल फटा, यात्रा रुकी, 200 श्रद्धालु फंसे; दिल्ली में देर रात तेज बारिश, आज स्कूल बंद.
2 राज्यों को SC-ST-रिजर्वेशन के क्लासिफिकेशन का अधिकार है या नहीं, सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा; पिछली सुनवाई में कहा था- राज्य सिलेक्टिव हुए तो तुष्टिकरण बढ़ेगा।
3 पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कोच अंशुमान गायकवाड़ का कैंसर से निधन, 71 की उम्र में ली आखिरी सांस।
4 राहुल गांधी के सिले चप्पल की लग रही बोली, फ्रेम कराकर दुकान में ही लगाएंगे रामचेत मोची, लाखों में लोगों ने मांगी मगर रामचेत ने मना किया।
5 संसद सत्र का नौवां दिन, आज से 12 अगस्त तक दोनों सदनों में बिल पेश होंगे, उन पर बहस होगी।
6 आज पीएम मोदी से मिलेंगे वियतनामी प्रधानमंत्री, फाम चिन्ह बोले- एफटीए की संभावनाएं तलाशें भारत-वियतनाम।
7 वायनाड में आफत जारी! 276 मौतें और 200 लापता, बारिश और बढ़ा रही मुश्किल, राहुल-प्रियंका पीड़ितों से मिलेंगे; विजयन बोले -मौसम विभाग ने भूस्खलन से पहले रेड अलर्ट जारी नहीं किया था।

mmtc
pop ronak

8 वायनाड लैंडस्लाइड पर पिनाराई विजयन ने अमित शाह पर किया पलटवार, कहा- आप दूसरे पर दोष नहीं मढ़ सकते।
9 हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने राजस्थान के गवर्नर के रूप में ली शपथ, बने प्रदेश के 45वें राज्यपाल।
10 हाईकोर्ट बोला- दिल्ली कोचिंग हादसा अफसरों की मिलीभगत से हुआ, इनसे पूछो- नाली कहां है, नहीं बता पाएंगे; ये AC ऑफिस से बाहर नहीं निकलते।
11 भरी सभा में मंच से उप मुख्यमंत्री फडणवीस पर हल्ला बोलते और चेतावनी देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा अब या तुम रहोगे या मैं, उद्धव ने कहा हम जंग लगी तलवार नहीं है बल्कि शिवसेना एक तेज तलवार है। हमें जैसे भी लड़ना पड़ेगा, लड़ेंगे, उन्होंने देवेन्द्र फडणवीस के खिलाफ इस बार आर या पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया।
12 ठाकरे ने कहा अनिल देशमुख ने बताया कि कैसे इस फडणवीस ने मुझे और आदित्य को जेल में डालने की योजना बनाई थी, ये सब सहते हुए में बहादुरी से खड़ा हूं, मैं मैं नहीं हूं,यह सब आप है, ठाकरे ने कहा कि दिल्ली से डर नहीं है, बल्कि उद्धव का दिल भरा हुआ है, आगे पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव प्रचार में जुट जाने का आह्वान किया।
13 ‘हमला करने वालों से भारी कीमत वसूल करेगा इजरायल’, हनिया की मौत के बाद PM नेतन्याहू का पहला बयान।
14 ओलिंपिक टैली में चीन नंबर 1: 8 गोल्ड समेत 16 मेडल जीते, भारत दो ब्रॉन्ज के साथ 36वें स्थान पर।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

15 महाराष्ट्र सहित 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; दिल्ली में पांच घंटे की बरसात लाई तबाही,पांच-छह घंटे बारिश से दिल्ली-एनसीआर जलमग्न, आज दिल्ली में सभी स्कूलों की छुट्टी।
16 लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू, हंगामे के कारण स्थगित हुई थी, विपक्षी सांसद प्रधानमंत्री को सदन में बुलाने के लिए नारेबाजी कर रहे थे।
17 कांग्रेस ने जाति पूछ-पूछकर देश को बांटने की साजिश रची’, अनुराग ठाकुर के बयानों को लेकर BJP का वार।
18 केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘राहुल गांधी को किसने हक दिया कि वह सबसे जाति के बारे में पूछे और उनसे कोई उनकी जाति के बारे में नहीं पूछ सकता। ये गंभीर मामला है। हम देश को टूटने नहीं देंगे, हम देश को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे।
19 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के भाषण का वीडियो साझा कर उनकी तारीफ की। इस पर विपक्षी नेताओं का गुस्सा और बढ़ गया। उन्होंने पीएम और ठाकुर की आलोचना की।
20 पीएम मोदी ने ‘जाति’ वाले भाषण पर अनुराग ठाकुर की तारीफों के बांधे पुल, कांग्रेस लाई विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव।
21 सियासी हंगामा: लोकसभा में अनुराग ठाकुर के दिए गए बयान पर भड़का विपक्ष, कहा- यह बदतमीजी है।


आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 सोनिया बोलीं- माहौल हमारे पक्ष में है, महाराष्ट्र समेत 4 राज्यों के चुनावी नतीजे देश की राजनीति बदलेंगे, भाजपा का काम सिर्फ बांटना।
23 लोकसभा चुनाव के झटके से मोदी सरकार ने नहीं लिया सबक, सोनिया गांधी का तंज; कहा- माहौल कांग्रेस के पक्ष में।
24 सोनिया गांधी ने कहा, “मैं यह कह सकती हूं कि अगर हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो लोकसभा चुनाव में जैसा माहौल दिखा उस आधार पर राष्ट्रीय राजनीति अब बदलने जा रही है।
25 गडकरी ने इंश्योरेंस प्रीमियम से GST हटाने की मांग की, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को लेटर लिखा, अभी इसमें 18% GST .
26 सस्ता होगा लाइफ इंश्योरेंस? नितिन गडकरी ने निर्मला सीतारमण को लिखी चिट्ठी, हो सकता है बड़ा फैसला।
27 RSS की आलोचना संविधान के खिलाफ, देश की सेवा में लगा; राज्यसभा में बोले उपराष्ट्रपति धनखड़।
28 लखनऊ में तेज बार‍िश के बाद विधानसभा परिसर में घुसा पानी,विधानसभा के गेट नंबर 7 पर जलभराव की वजह से सीएम योगी को गेट नंबर 1 से निकाला गया।
29 पूजा खेडकर पर UPSC का बड़ा एक्शन, अब नहीं रहेंगी IAS, परीक्षा देने पर भी लगी रोक।
30 अब नहीं चलेगी मनमानी: कोचिंग सेंटरों के लिए दिल्ली सरकार ला रही नया कानून, छात्र भी दे सकेंगे सुझाव; ईमेल जारी।
31 सोमवार को सेंसेक्स 285 अंक चढ़कर 81,741 पर बंद, निफ्टी में भी 93 अंक की तेजी रही, मारुति का शेयर 4% चढ़ा।
32 शिमला और मंडी समेत कुल्लू में फटा बादल, भारी तबाही, एक की मौत, 30 लोग लापता।
33 रिटेंशन को लेकर 2 गुटों में बंटी टीमें, जानें BCCI और फ्रैंचाइज़ी की मीटिंग में क्या-क्या हुआ?
34 अर्जुन रामपाल का सालों बाद तलाक पर छलका दर्द, कहा- ‘हम मर्द बेवकूफ होते हैं।
35 रेलवे एनटीपीसी ने 10884 पदों पर निकाली भर्ती, 12वीं पास को भी मौका।
36 सीएम योगी की पूरी राजनीति रही एंटी मुस्लिम, लव जिहाद नहीं ये है वोटों को साधने की कोशिश।
37 देश की सबसे पुरानी जेल में रेडियो के 5 साल, ‘संवाद’ ने कुछ ऐसे बदल दिया कैदियों के व्यवहार।

38 लव जिहाद एक बड़ा धोखा, इसकी सिर्फ एक ही सजा, यूपी ही नहीं देशभर में किया जाए लागू।
39 मार्केट की रिकॉर्डतोड़ शुरुआत, पहली बार निफ्टी 25000 और सेंसेक्स 82000 के पार।
40 बारिश से दिल्ली-NCR में हर तरफ तबाही का मंजर, 9 की मौत और 3 जख्मी।
41 बारिश में टपकने लगी नई संसद, विपक्ष बोला- पेपर से लेकर छत तक सब लीक।
42 योग क्लास पर हमले से UK में दंगे, मस्जिद पर हमला; मारे गए थे 3 बच्चे।
43 लेबनान से निकलें; इजरायल के ऐक्शन से भारत भी सतर्क, नागरिकों को चेताया।

==============================

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *