सोमवार, 05 अगस्त देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
श्रावण शुक्ल पक्ष प्रतिपदा
=============================
1 बांग्लादेश में PM हसीना के इस्तीफे की मांग पर हिंसा, 91 की मौत, देश में कर्फ्यू; हसीना बोलीं- प्रदर्शनकारी छात्र नहीं, आतंकी हैं।
2 नहीं जाएं बांग्लादेश; हिंसा देखकर भारत अलर्ट मोड पर, अपने नागरिकों को दे दी सलाह।
3 शाह बोले- 2029 में NDA भी आएगा, मोदी भी आएंगे, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A खुद को विपक्ष में बैठने के लिए तैयार रखे।
4 इलेक्शन कमीशन बोला-चुनाव को बदनाम करने की कोशिश की गई, इलेक्टोरल डेटा और नतीजे कानूनन सही; कांग्रेस ने गड़बड़ी के आरोप लगाए थे।
5 झूठा अभियान चलाकर लोकसभा चुनावों को किया जा रहा बदनाम, चुनाव आयोग ने कहा- नतीजे-डाटा पूरी तरह से वैधानिक।
6 केंद्रीय मंत्री का विरोध, कार छोड़कर बाइक से निकले, बेगूसराय में गिरिराज का काफिला निकलवाने पुलिस पहुंची, संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने घेराव किया था।
7 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक, पार्टी 288 में से 120 सीटों पर लड़ने की तैयारी में, 7 अगस्त को MVA की मीटिंग।
8 योगी की राह पर हिमंता? असम में भी लव जिहाद पर होगी उम्रकैद, BJP सरकार लाएगी दो अहम कानून।
9 मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, सीबीआई दाखिल कर चुकी है जवाब।
10 पुणे के बाढ़ प्रभावित इलाकों का CM शिंदे आज करेंगे दौरा, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट।
11 कई राज्यों में कुदरत का कहर, केदानाथ में 400 यात्री फंसे; हिमाचल में चौथे दिन मिले पांच शव।
12 श्रावणी मेला में बड़ा हादसा, बिहार के हाजीपुर में करंट लगने से 8 कांवरियों की मौत, 6 झुलसे।
13 श्रीलंका ने भारत को 32 रन से हराया, जेफरी वांडरसे प्लेयर ऑफ द मैच, 6 विकेट लिए; सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई,पहला मैच टाई रहा।
14 शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान, RBI पॉलिसी मीटिंग से लेकर कंपनियों के तिमाही नतीजों तक; कई फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल।
15 मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से, राजस्थान के पूर्वी हिस्से, गुजरात, कोंकण क्षेत्र, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों में केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में भी भारी बारिश हो सकती है।
16 राजनीति तो सभी दलितों की ही करते हैं तो आरक्षण पर विचार अलग क्यों? सबका फंडा समझ लीजिए।
17 MCD में कौन होते हैं एल्डरमैन जिसकी नियुक्ति पर मचा था AAP-LG में विवाद, अब आ गया सुप्रीम फैसला।
18 कोटा में 2 लड़कियों की आड़ में 4 लड़कों ने चली ‘गंदी चाल’, व्यापारी को लूटा गया।
19 पहले नौकरी में आरक्षण, अब नजूल मामला… अनुप्रिया और संजय निषाद के मन में क्या है?
20 अबतक 6 पति को ‘साइड’ कर 7वीं की कर रही थी तैयारी, ‘पीरियड’ वाला बहाना से खुला असली राज।
21 विज्ञापन से प्रभावित होकर 7 साल इस्तेमाल किया प्रोडक्ट, रिजल्ट नहीं मिला तो कंपनी पर कर दिया केस, जानें क्या है पूरा मामला।
22 आंखें दिखाईं, फिर पटका हेलमेट… कोहली के DRS पर भयंकर वबाल, श्रीलंकाई का वीडियो वायरल।
23 ईरान और हिजबुल्लाह आज इजरायल पर कर सकते हैं हमला। अमेरिका ने दी चेतावनी, मिडिल ईस्ट में कुछ बड़ा होने वाला है?
24 ‘मिर्जापुर की भाभी’ का एक और छुपा हुआ टैलेंट, देखकर आप भी कहेंगे वाह-वाह
25 कराची और लाहौर में होंगे चैंपियंस ट्रॉफी के मैच? ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी पर आया बड़ा अपडेट।
26 वर्ष 2022 की गलती तो नहीं दोहरा रहे अखिलेश यादव? 2027 में सफल हो पाएगी पुरानी चाल ?
27 खेलो इंडिया में किस उम्र तक के बच्चे कर सकते हैं अप्लाई, क्या सिर्फ पढ़ने वालों के लिए ही है यह योजना ?
28 इमान खलीफ के बाद ‘जेंडर’ विवाद में घिरी एक और महिला बॉक्सर, मचा बवाल। 29 सपा सांसद की रद्द हो सकती है सदस्यता? इलाहाबाद HC में सुनवाई।
30 जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष आपदा से निपटने के लिए राज्य सरकार को हरसंभव समर्थन देने के लिए तैयार है।
31 छात्रों की जान से खेल रहे है IAS कोचिंग संस्थान, SC ने दिया बड़ा फैसला।
32 बांग्लादेश में मंदिरों पर टूट पड़े कट्टरपंथी, दो पार्षदों को मार डाला।
33 शेयर मार्केट में भूचाल, सेंसेक्स 2393 अंकों का गोता लगाकर 78588 पर खुला
34 SC/ST आरक्षण पर अदालती फैसले से आया उबाल; 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान।
35 अकेले UP में वक्फ की 2 लाख से ज्यादा प्रॉपर्टी, अन्य राज्यों में कितनी ?
36 केजरीवाल के लिए बड़ा दिन, HC सुनाने जा रहा है जमानत पर फैसला।
37 राज्यपालों को जो नहीं करना, वह करते हैं, जो करना चाहिए उसे नहीं: SC जज .
38 ‘AAP’ को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति एलजी का अधिकार।
39 बांग्लादेश हिंसा में 101 लोगों की मौत,भारत ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर।
40 धारा 370 हटने के पांच साल, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, चप्पे-चप्पे पर कड़ा पहरा,अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए स्थगित।
41बिहार: करंट की चपेट में आने से 8 कांवड़ियों की मौत।
42 केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सीएम धामी ने मदद के लिए स्थानीय लोगों का जताया आभार।
43 वक्फ बोर्ड संशोधन बिल की चर्चा, मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय सचिव ने उठाए सवाल।
===============================