राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एक दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन
बीकानेर , 5 अगस्त। श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना व ए.एस.जी. नेत्र चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. शिवराम सिंह झाझड़िया ने सभी विद्यार्थियों को नेत्र जाँच के लिये बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. राजेन्द्र चैधरी ने मानव शरीर में आँखों की महत्ता और उसके उचित रख-रखाव पर प्रकाश डाला।
रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सतपाल मेहरा एवं डाॅ. भारती साँखला ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। शिविर में ऑपटोमेट्रीस्ट मुन्तजीर एवं उनके सहयोगी सलमान, महेन्द्र एवं हरेन्द्र ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों की आंखों की जांच कर नेत्र सुरक्षा संबंधी विभिन्न जानकारियां प्रदान की। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य डाॅ. रफी अहमद, डाॅ. कृष्ण कुमार खत्री, डाॅ. सुशील कुमार दैया, डाॅ. वन्दना शुक्ला एवं समस्त संकाय सदस्यों तथा स्वयं सेवकों का सराहनीय योगदान रहा।