गुरुवार, 08 अगस्त देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
श्रावण शुक्ल पक्ष चतुर्थी
=============================
1 विनेश फोगाट ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, बोलीं- मां कुश्ती मेरे से जीत गई और मैं हार गई…माफ करना।
2 सेमीफाइनल के बाद 52 किलो की थी विनेश, वजन घटाने की रातभर कोशिश, बाल काटे, छोटे कपड़े पहने; फिर भी कम नहीं हुआ 100 ग्राम वजन।
3 CJI बोले- रिटायर होते ही पॉलिटिक्स जॉइन न करें जज, कल आप कोर्ट में थे और आज राजनीतिक पार्टी में, लोग क्या सोचेंगे?
4 चुनाव आयोग की टीम आज जम्मू-कश्मीर में, जल्द चुनाव होंगे, सुप्रीम कोर्ट की 30 सितंबर तक की डेडलाइन, 20 अगस्त तक अपडेट होगी वोटर लिस्ट।
5 अपने वित्त मंत्री से क्यों नहीं पूछते’, हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी मामले में निर्मला सीतारमण का विपक्ष पर पलटवार।
6 राज्यसभा की 12 सीटों के लिए 3 सितंबर को चुनाव, NDA के पास 101 सीटें, यह बहुमत के आंकड़े से 13 कम।
7 भारत लौटते ही सोनिया गांधी से मिलीं ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर, एयरपोर्ट से घर तक भव्य स्वागत।
8 अजित बोले- CM पद मिलता तो पूरी NCP ले आता, कहा- राजनीति में शिंदे-फडणवीस से सीनियर हूं, सब आगे बढ़ गए, मैं पीछे रह गया।
9 श्रीलंका ने 27 साल बाद भारत से वनडे सीरीज जीती, तीसरा वनडे 110 रन से हराया, वेल्लालागे को 5 विकेट; शतक से चूके अविष्का फर्नांडो।
10 नीरज से टोक्यो का प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद, हॉकी टीम से भी कांस्य की आस।
11 बंगलादेश -मोहम्मद यूनुस का शपथ ग्रहण आज, अंतरिम सरकार की सलाहकार परिषद में हो सकते हैं 15 सदस्य।
12 रिलायंस की AGM 29 अगस्त को, कंपनी ने FY24 में ₹1.32 लाख करोड़ निवेश किए, मुकेश अंबानी ने चार साल से नहीं ली सैलरी।
13 विनेश फोगाट के संन्यास से सन्न देश, बजरंग पुनिया बोले- ‘तुम हारी नहीं हो, तुम्हें हराया…’
14 सीएम अरविंद केजरीवाल को मिलेगी जमानत? आज राउज एवेन्यू कोर्ट में उनकी होगी पेशी ?
15 शेख हसीना के पास कुल कितनी संपत्ति, विदेशों में कैसे चलेगा खर्च, कहां-कहां किया है निवेश, लोग जानकारी जुटा रहें है।
16 फिल्म “औरों में कहां दम था’ हुई फ्लॉप, मेकर्स के डूबे करोड़ों रुपये, शॉकिंग है कलेक्शन।
17 कुश्ती में टूटा भारत का सपना, विनेश ने किया निराश, लेकिन साजिश से नहीं इनकार।
18 बांग्लादेश में तख्तापलट के कई मायने, चीन से लेकर पाकिस्तान को अवसर का तलाश।
19 “ ठेकेदारी से बाहर निकल कर ही खड़ा हो सकता है दलित अस्मिता का संघर्ष।“ 20 बौद्धों ने बिहार नहीं कहा तो फिर किसने दिया यह नाम? “बिहार” नाम ही क्यों? बिहार नाम का क्या है इतिहास ?
21 शेख हसीना भारत में ही शरण लेकर रहने की तैयारी में, UK से पहले ही लगा झटका।
22 सिर पर सामान, चेहरे पर बेबसी; पाकिस्तान छोड़कर आए 21 हिंदू, अटारी सीमा से एंट्री।
23 एकनाथ शिंदे सरकार के बजट पर भड़का SC, कहा- हमें हल्के में मत लो।
24 मुझे CM बनाते तो पूरी NCP साथ ले आता; फडणवीस से बोले पवार, सुनते रहे शिंदे।
25 सिस्टम से पक गई है ये लड़की, विनेश फोगाट के संन्यास पर बोले शशि थरूर।
26 कश्मीर विवाद के समाधान में शिमला समझौते को ध्यान में रखना जरूरी – संयुक्त राष्ट्र।
27 पदक से चूकीं मीराबाई चानू, आखिर कैसे ?
28 शेख हसीना को शरण देना सही, बांग्लादेश की नई सरकार के साथ भी न बिगड़ें रिश्ते – मणिशंकर अय्यर
29 ग्रेटर नोएडा में कैब चालक, महिला से लूट मामले में डीसीपी को हटाया, ट्रेनी एसआई गिरफ्तार।
30 इंडेक्सेशन क्लॉज के फैसले पर बोले गौरव गोगोई, हमारे दबाव के कारण मध्यम वर्ग को मिली राहत।
31 स्वदेशी एयरक्राफ्ट से भारत दुनिया में बना रहा अलग पहचान : मुख्यमंत्री मोहन यादव।
32 छत्तीसगढ़ में आधे-अधूरे ज्ञान वाले मंत्री हुए हैं नियुक्त – पूर्व मंत्री शिव डहरिया।
33 ‘विनेश को समझाएंगे कि संन्यास नहीं ले, अभी और खेलना है…’, बोले ताऊ महावीर फोगाट।
34 बाहर हिंसा, हम कैंपस में बंद…’ बांग्लादेश से लौटी MBBS छात्रा ने बताया कैसे थे हालात।
35 सिर्फ 45 मिनट मिले, बांग्लादेश से एक्स्ट्रा कपड़े तक न ला सकीं शेख हसीना; गाजियाबाद में बहन के साथ की शॉपिंग।
36 क्या 70 साल की उम्र में रिटायरमेंट लेने वाले हैं गौतम अडानी? Group ने दिया बड़ा बयान।
37 हरियाणा के लिए विनेश एक चैंपियन है और उसे सभी सम्मान दिए जाएंगे: सैनी
38 फिरोजपुर में 6.655 किलोग्राम हेरोइन और 6 लाख रुपये के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।
39 विदिशा का बीजामंडल मंदिर या मस्जिद:हिंदू जहां हर साल नाग पंचमी पर करते हैं पूजा, वह एएसआई रिकॉर्ड में मस्जिद
40 यादव का एचएएल को मध्यप्रदेश में इकाई खोलने का निमंत्रण।
41 ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को किया बर्खास्त।
42 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू न्यूजीलैंड के वेलिंगटन पहुंची, गवर्नर जनरल से मिलीं; रॉयल गॉड ऑफ ऑनर दिया गया ।
43 राजस्थान में सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा का उदयपुर में निधन:तीसरी बार भाजपा के टिकट से MLA थे, आदिवासी नेता के तौर पर पहचान थी।
===========