मंगलवार, 13 अगस्त देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
श्रावण शुक्ल पक्ष अष्टमी
==============================
1 लाल किले पर लगातार 11वां ध्वजारोहण करेंगे पीएम मोदी 18 हजार लोगों को आमंत्रण
2 भाजपा बोली- हिंडनबर्ग रिपोर्ट से राहुल झूठ फैला रहे, ये बाजार खत्म करने की साजिश; कांग्रेस बोली – इन्वेस्टर के पैसे डूबे तो जिम्मेदार कौन ?
3 खबरें विचलित करने वाली हैं; अखिलेश के बाद अब प्रियंका गांधी का भी बांग्लादेशी हिंदुओं पर पोस्ट ?
4 15 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल से मिलेंगे PM मोदी, साथ खाएंगे खाना ?
5 केंद्र सरकार ने ब्रॉडकास्ट बिल 2024 वापस लिया, मंत्रालय बोला- नया ड्राफ्ट तैयार करेंगे; विपक्ष का आरोप था- चुनिंदा लोगों को जानकारी दी।
6 रिपोर्ट: राहुल गांधी को पांच माह में शेयर बाजार से 46.49 लाख का मुनाफा, 4.33 करोड़ रुपये का किया कुल निवेश।
7 सुप्रीम कोर्ट: स्वास्थ्य सेवा में केंद्रीय कानून को लागू न करने पर अदालत चिंतित, केंद्र-राज्यों को दिया दो महीने का समय।
8 शीर्ष अदालत ने कहा, ‘हम केंद्र और राज्य सरकारों को निर्देश देते हैं कि दो महीनों के भीतर केंद्रीय कानून को लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। अगर कानून को लागू करने में कोई भी विफल रहा तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
9 जमानत मिलने के बाद सिसोदिया का पहला इंटरव्यू, बोले- केजरीवाल को भी न्याय मिलेगा, मुसीबत में कार्यकर्ताओं ने एकता दिखाई, पार्टी में कोई फूट नहीं।
10 कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस, गला घोंटकर हत्या, पोस्टमॉर्टम में खुलासा, 8 अगस्त को सुबह 3-5 बजे के बीच मर्डर;कल 3 लाख डॉक्टर गए थे हड़ताल पर।
11 रिटेल महंगाई 59 महीने के निचले स्तर पर आई, खाने-पीने की चीजों के दाम घटने से जुलाई में 3.54% रही, जून में 5.08% रही थी।
12 ‘सत्ता गिराने में हमारा कोई हाथ नहीं’, शेख हसीना के आरोपों पर पहली बार बोला अमेरिका।
13 हाईवे पार्किंग के लिए नहीं हैं, ट्रैक्टर हटाएं; शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों से बोला सुप्रीम कोर्ट।
14 घोटाले तो मनमोहन राज में हुए, अब टूलकिट क्यों ऐक्टिव; हिंडनबर्ग पर भाजपा ने विपक्ष को लपेटा।
15 हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर भाजपा का हमला, रविशंकर प्रसाद बोले- यह आर्थिक अराजकता लाने की साजिश।
16 हड़ताल पर धरती के ‘भगवान’: मरीज परेशान, महिला डॉक्टर की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन; CBI जांच की कर रहे मांग,कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में दिल्ली के कई अस्पतालों में डॉक्टर हड़ताल पर हैं। ओपीडी नियमित सर्जरी व अन्य रूटीन सेवाएं बंद हैं।
17 कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस पर ममता बोलीं- 18 अगस्त तक पुलिस केस सॉल्व नहीं कर पाई तो जांच CBI को सौंपेंगे।
18 बांग्लादेश में अस्थिरता को लेकर भारतीय तटरक्षक बल सतर्क, अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा पर बढ़ाई गई निगरानी।
19 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक, मुंबई अध्यक्ष बोले- सीट शेयरिंग और टिकट बंटवारे की जिम्मेदारी देवेन्द्र फडणवीस को मिली।
20 ‘तुच्छ लोगों’ की जी हुजूरी…केंद्रीय मंत्री प्रताप राव जाधव का उद्धव ठाकरे पर हमला; कहा-पहले लोग आते थे मातोश्री
21 हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडाणी के 8 शेयर गिरे, सेंसेक्स में 56 अंक की मामूली गिरावट रही, बाजार पर ज्यादा असर नहीं,अडाणी के शेयर गिरावट के बाद वापस स्टॉक्स की शानदार वापसी।
22 रणथम्भौर में भारी बारिश के बीच 100 लोग फंसे, बाघों के इलाका होने से बचाव में मुश्किलें।
23 पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामला : रामदेव-बालकृष्ण की माफी मंजूर ,सुप्रीम कोर्ट ने बंद किया अवमानना का केस।
24 अब 11वीं बार फरलो पर जेल से बाहर आया गुरमीत राम रहीम, बरनावा आश्रम में मनेगा जन्मदिन का जश्न।
25 मध्य प्रदेश के सभी कॉलेजों में आरएसएस से जुड़ी किताबें अनिवार्य, विपक्ष ने किया कटाक्ष।
26 बांग्लादेश के राजनीतिक संकट के पीछे नहीं अमेरिका का हाथ, व्हाइट हाउस ने आरोपों को बताया झूठा।
27 DMK की 16 अगस्त को बैठक, उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनाने पर चर्चा संभव।
28 देश को मजबूत करने का एक आंदोलन बन चुका है हर घर तिरंगा अभियान : किरेन रिजिजू।
29 मंगोलिया में इस साल डूब कर हुई 85 लोगों की मौत।
30 जयपुर : SMS अस्पताल के गेट नंबर 6 पर JCB ने एक महिला को कुचला ,मौके पर हुई मौत।
31 आबादी भारत के 18 राज्यों से कम, पेरिस में जीते 15 गोल्ड… ब्रिटेन और साउथ कोरिया को भी पछाड़ा।
32अमेरिकी चुनाव पर जयशंकर ने दे दी ‘अंकल सैम’ को कमेंट वाली सीख, जानें क्या-क्या सुनाया।
33 दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा नहीं फहरा पाएंगी आतिशी, जान लीजिए कारण।
34 PUBG पर सीखा जुगाड़, ₹14000 का प्रिंटर खरीद छापे 500-500 के नकली नोट… जमकर कर रहा था ऐश, पर कर बैठा एक भूल ?
35 दिवाली-छठ पर घर जाना है, जेब ढीली करनी पड़ेगी, फ्लाइट का किराया पहुंचा 30 हजार रुपये तक?
36 ईरान के मिसाइल हमले की चिंता के बीच इजरायल को सताया नया डर, हिजबुल्लाह की राडवान फोर्स से बड़ा खतरा, जानें ताकत।
37 बेंगलुरु में वोल्वो बस का कहर, बाइक सवारों समेत कई गाड़ियों को रौंदा, हादसे का वीडियो देख दहल जाएगा दिल।
38 इन बीजों ने झेले थे 3 हजार ट्रकों बराबर परमाणु विस्फोटक, मोदी की इन स्मार्ट फसलों से मिटेगी भूख, कार्बन पर चोट।
39 वह बहुत ताकतवर हैं, छुट्टी पर भेजिए; कोलकाता कांड में प्रिंसिपल पर HC का आदेश।
40 नहीं जीते तो 1500 रुपये लेंगे वापस, लाड़ली बहना योजना पर बोले नवनीत राणा के पति।
41 गले में चिप, 1214 KM का सफर; एक बांग्लादेशी गिद्ध से कैसे मच गया हड़कंप।
42 क्या नीरज चोपड़ा से होगी मनु भाकर की शादी? शूटर के पिता ने तोड़ी चुप्पी ?
43 BJP ने पूर्व AAP मंत्री को 6 घंटे में पार्टी से निकाला, वायरल हुई थी अश्लील CD
========