विधायक सिद्धि कुमारी ने भाजपा नेताओ के साथ स्कूल में बांटे तिरंगे
- हर घर तिरंगा हमारी आन बान शान का प्रतीक –सिद्धि कुमारी
बीकानेर, 14 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत रानी बाजार मण्डल व शिवबाड़ी मण्डल द्वारा संयुक्त रूप से आज राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय दक्षिण विस्तार पवनपुरी में सेकड़ो की सँख्या में एकत्रित विद्यार्थियों ने तिरंगा झंडे वितरण कर रैली निकाली गई।
इस दौरान पूरा क्षेत्र भारत माता की जंय के नारों से गुंजायमान हो उठा इस कार्यक्रम में बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी मुख्य अतिथि उपस्थित रही विधायक सिद्धि कुमारी सम्बोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा हमारी आन बान शान का प्रतीक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर पर तिरंगा लगाने का आह्वान किया है जिससे देश के लोगो मे अपने देश से प्रेम की अलख जगेगी और हर देशवासी गर्व की अनुभूति करेगा।
रानीबाजार मण्डल अध्य्क्ष नरसिंह सेवग ने बताया कि तिरंगा फहराने के नियम क्या है ? शिवबाड़ी मण्डल अध्यक्ष अभय पारीक ने विद्यार्थियों को पर्यावरण हेतु एक पेड़ लगाने को कहा स्कूल की प्राचार्य ने सिद्धि कुमारी का शाल उढ़ाकर सम्मान किया व स्कूल के अघ्यापक रवि आचार्य ने पूरे स्कूल की तरफ से भगवान श्री राम की तस्वीर सिद्धि कुमारी को भेंट कर सम्मान किया।
इस कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री मनीष सोनी, पार्षद पुनित शर्मा, जमनलाल गजरा, अरुण जैन, सुरेश भसीन, धर्मेंद्र सिंह, अजय कसेरा, पुखराज स्वामी, ज्योति विजयवर्गीय, कुणाल लिखा, प्रमिला गौतम, मुकेश सैनी, आनंद शुक्ला, सोमेश शर्मा, विजय कुमार शर्मा, अरुण सोलंकी सहित आसपास के क्षेत्र के निवासी व स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा।