रविवार, 18 अगस्त देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
श्रावण शुक्ल पक्ष चतुर्दशी
==========================
1 दिल्ली में भाजपा कल की बैठक, शाह-नड्‌डा मौजूद, प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव भी शामिल; पार्टी के नए अध्यक्ष और विधानसभा चुनावों पर चर्चा।
2 अमित शाह बोले- बीजेपी 25 साल और सत्ता में रहेगी, पार्टी की जड़ें-संगठन दोनों बहुत मजबूत; 1 सितंबर से सदस्यता अभियान शुरू होगा।
3 गृह मंत्रालय ने डॉक्टरों के प्रदर्शन पर हर दो घंटे में मांगी रिपोर्ट, सभी राज्यों को दिए निर्देश।
4 पीएम मोदी से IMA ने कोलकाता कांड में हस्तक्षेप की अपील की, पत्र लिखकर रखी पांच मांगें।
5 नकदी के लेनदेन की जानकारी नहीं दे रहे होटल और अस्पताल, अब आयकर विभाग कसेगा शिकंजा।
6 देशभर में तमाम होटल, अस्पताल समेत कई बड़े लग्जरी ब्रांड पर आयकर विभाग शिकंजा कसने की तैयारी में है। यह संस्थान लगातार नकदी के लेनदेन को लेकर जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं। अब केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर विभाग को ऐसे संस्थानों में नकदी के लेनदेन की जांच करने का निर्देश दिया है। इसके बाद आयकर विभाग ने सूची तैयार करनी शुरू कर दी है।
7 पीएम मोदी से आंध्र CM नायडू की मुलाकात; पोलावरम-अमरावती के लिए जल्द फंड जारी करने की मांग की, प्रदेश के लिए और भी मांगे रखी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 कोलकाता में निषेधाज्ञा लागू, सात दिन रैली-धरना प्रदर्शनों पर रहेगी रोक; उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई।
9 ध्यान भटका रहीं ममता बनर्जी, उन्हें दे देना चाहिए इस्तीफा; कोलकाता रेप-मर्डर केस पर भड़कीं निर्भया की मां।
10 हरियाणा में 24 घंटे में 4 विधायकों ने JJP छोड़ी, इस्तीफा देने वालों में 2 पूर्व मंत्री; एक भाजपा, 3 कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
11 झगड़े में युवक की मौत से जयपुर में तनाव, शास्त्री नगर थाने में पत्थरबाजी, विधायक और आईपीएस के बीच तकरार।
12 मुडा घोटाला 5000 करोड़ का है , निष्पक्ष जांच के लिए इस्तीफा दें सीएम’, सिद्धारमैया पर हमलावर भाजपा।
13 रक्षाबंधन और त्योहारी सीजन के कारण सोने की मांग बढ़ी, कारोबारियों को उम्मीद- भाव होंगे मजबूत।
14 घर पहुंचते ही विनेश ने बताई अपने दिल की बात, कहा- जो प्यार-सम्मान मिला है वह एक हजार गोल्ड मेडल से भी अधिक।

mmtc
pop ronak

15 शोपियां में बादल फटने से तबाही, पुल टूटा, सड़कें नदी में तब्दील; श्रीनगर में मूसलाधार बारिश से जलभराव।
16 कोलकाता रेप-मर्डर केस : सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, मंगलवार को होगी सुनवाई।
17 भ्रष्टाचार और महंगाई से राहत के लिए भाजपा से मुक्ति जरूरी- अखिलेश यादव।
18 दिल्ली में चंपई सोरेन ने भाजपा में शामिल होने पर तोड़ी चुप्पी, एक्स हैंडल से हटाया पार्टी का नाम।
19 भाजपा ने सरकार बनाने के लिए घर और पार्टियां तोड़ीं, जनता सिखाएगी सबक – सुप्रिया सुले
20 कोलकाता की घटना पर भाजपा राजनीति कर रही – कमलनाथ
21 पिछले 10 सालों में मेट्रो वाले शहरों की संख्या 5 से बढ़कर 21 हुई – मनोहर लाल।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 जयपुर के मोनिलेक और सीके बिरला सहित 100 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी।
23 हैदराबाद : हाइड्रा मिशन के तहत कई अवैध निर्माण ध्वस्त, एक्शन मोड में प्रशासन।
24 JMM में मेरा अपमान हुआ, सभी विकल्प खुले; पूर्व CM चंपाई सोरेन ने की खुली बगावत।
25 श्मशान में थे 3 शव, मगर बेटी को पहले जलाया; रेप पीड़िता के पिता ने उठाए सवाल।
26 कोलकाता रेप केस का SC ने लिया संज्ञान, CJI चंद्रचूड़ खुद करेंगे सुनवाई।
27 कम दबाव का क्षेत्र बना, अगले तीन दिनों तक होने जा रही बहुत भारी बारिश।
28 कोलकाता कांड पर सूर्या की इंस्टा स्टोरी, बोले- अपनी बेटी को बचाओ मत, बल्कि…

29 पुतिन पर डबल संकट, यू्क्रेन का साउथ में ड्रोन अटैक; वेस्ट में भूकंप के तेज झटके।
30 बांग्लादेश में हिंसा के बाद अब हिंदुओं की नौकरियों पर नजर, मांगे जा रहे इस्तीफे।
31 महाराष्ट्र का आ गया सबसे ताजा सर्वे, महायुति या MVA; किसकी बनेगी सरकार?
32 ‘हाथों में बैनर और माफियाओं से परेशान…’ मिर्जापुर में केशव प्रसाद मौर्य का रोका काफिला।
33 ‘स्त्री 2’ का संडे कलेक्शन बता रहा, फिल्म जल्द बनेगी 200 करोड़ी!
34 मुस्लिम देशों में पैदा हुए ये सेलिब्रिटी, जिन्होंने भारत ही नहीं पूरी दुनिया में मचा दी धूम।

35 भारतीय खेमे में हाहाकार मचाने को तैयार है ये कंगारू गेंदबाज, पढ़ें यशस्वी को लेकर क्या कहा।
36 मसला शंभू बॉर्डर नहीं, खेती-किसानी है.. संवाद से निकले रास्ता।
37 बंगाल में खत्म हो चुका है सरकार का इकबाल, पर राष्ट्रपति शासन लगाना नहीं एकमात्र उपाय।
38 ‘सबका साथ सबका विकास’ के स्लोगन से दूर जा रही भाजपा, सेकुलर सिविल कोड मतलब यूसीसी।
39 कम्युनल कोड से नहीं सेक्युलर कोड से चलेगा भारत, यूसीसी लागू होने के पीएम मोदी ने दिए संकेत।
40 करुणानिधि के विचार भारत की यात्रा को आकार देते रहेंगे: मोदी।
41 करुणानिधि के नेतृत्व में तमिलनाडु परिवर्तन के साहसिक रास्ते पर आगे बढ़ा: राहुल।
42 अंगदान में भारत बने विश्व के लिए मिसाल-धनखड़
43 शाहजहांपुर में पिकअप पलटने से तीन मरे, 17 घायल
==============================

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *