सोमवार,19 अगस्त देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़ .
रक्षा बंधन- राखी, श्रावण पुर्णिमा
==============================
1 स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने सड़क पर OPD सेवाएं देंगे डॉक्टर्स, BJP ने फिर मांगा ममता का इस्तीफा।
2 कोस्टगार्ड DG राकेश पाल का हार्ट अटैक से निधन, रक्षा मंत्री के साथ कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे; पिछले साल पद संभाला था।
3 रक्षाबंधन के जश्न में खलल डालेगी बारिश, UP समेत 8 राज्यों में मूसलाधार के आसार।
4 चंपाई सोरेन के दल बदल की अटकलें जारी, जीतन राम मांझी बोले- टाइगर का NDA में स्वागत है।
5 आज भारत आएंगे मलयेशियाई पीएम अनवर, तीन दिवसीय यात्रा के दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर की उम्मीद।
6 कोलकाता रेप-मर्डर केस, पीड़ित की डायरी के कई पेज गायब, दिल्ली में सड़क पर मरीजों का इलाज करेंगे डॉक्टर; आज हड़ताल का 8वां दिन।
7 शिंदे ने सही ठहराया उद्धव से अलग होने का निर्णय, कहा- साथ रहते तो टूट जाती पार्टी।
8 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि भाजपा को तोड़ने के लिए महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार ने देवेंद्र फडणवीस को गिरफ्तार करने की योजना बनाई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब उन्होंने (शिंदे ने) इस पर आपत्ति जताई, तो उन्होंने मुझे भी गिरफ्तार करने की तैयारी की थी।
9 सिद्दरमैया पर मुकदमा चलाने की मंजूरी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन आज, 22 अगस्त को विधायक दल की बैठक।
10 इस्राइल पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन, नेतन्याहू से करेंगे मुलाकात; युद्ध विराम के लिए प्रयास जारी।
11 पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, आज अमरनाथ यात्रा का होगा समापन।
12 देश का मानसून ट्रैकर: यूपी सहित 11 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; ओडिशा में 6 लोगों की बिजली गिरने से मौत; हिमाचल में यलो अलर्ट।
13 शाह बोले-नागरिकता को लेकर कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति की, CAA के तहत सिटिजनशिप पाने वाले परिवारों से कहा- 3 पीढ़ियां न्याय के लिए तरसीं।
14 ‘सीएए से लाखों लोगों को मिलेगा न्याय’, अमित शाह बोले- कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति की।
15 उपराष्ट्रपति बोले-कुछ लोगों का राजनीतिक स्वार्थ राष्ट्रहित से ऊपर, बड़े पदों पर बैठे लोग ऐसा प्रकट करते हैं कि देश में कुछ भी हो सकता है।
16 राहुल गांधी का मोदी सरकार पर आरोप, कहा- UPSC की जगह RSS से हो रही भर्ती, छीना जा रहा आरक्षण।
17 चंपाई सोरेन भाजपा में जाएंगे या नहीं, सस्पेंस जारी, पूर्व CM ने सोशल मीडिया प्रोफाइल से JMM लीडर-मंत्री हटाया, दिल्ली में बोले- कहीं नहीं जा रहा।
18 जम्मू में अकेले चुनाव लड़ेगी भाजपा, कश्मीर में निर्दलियों से गठबंधन संभव; 21 अगस्त को कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी होगी।
19 गुलाम नबी आजाद को फिर साथ लाना चाहती है कांग्रेस, जम्मू-कश्मीर चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-PDP से गठबंधन की कोशिश, कहा- भाजपा को हराना मकसद।
20 भारत पहुंचीं नेपाल की विदेश मंत्री, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर होगी चर्चा।
21 हरियाणा में चुनावी मौसम: विधायकों के इस्तीफों की लगी झड़ी, JJP के नेता पालाराम सैनी ने पार्टी से दिया इस्तीफा।
22 कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 22 अगस्त को कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक बुलाई है। दरअसल, मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) भूमि घोटाला मामले में सिद्धारमैया के खिलाफ मुकदमा चलेगा। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है। इसी को देखते हुए यह बैठक विधान सौदा के कॉन्फ्रेंस हॉल में करने का फैसला लिया है।
23 हमारा साथ देंगीं तो लाड़ली बहिना योजना की धनराशि बढ़ाएंगे’, सीएम शिंदे ने महिलाओं से किया वादा।
24 ‘बंगाल सरकार मामले को दबाने की कोशिश कर रही’, भाजपा सांसद ने लगाए गंभीर आरोप।
25 शिवभक्त हुए सपा सांसद अफजाल अंसारी, सावन के आखिरी सोमवार को शिवालय पहुंचे गाजीपुर सांसद।
26 रक्षाबंधन पर प्रियंका ने शेयर की बचपन की तस्वीर, राहुल गांधी के लिए लिखा प्यारभरा संदेश।
27 सिरसा से जीतकर बनीं सांसद, अब विधानसभा चुनाव के लिए ताल ठोककर कुमारी सैलजा ने बढ़ा दी हुड्डा की टेंशन।
28 बाइक टैक्सी का 86 रुपये चुकाना पड़ा महंगा, दिल्ली में पेमेंट के चक्कर में 1.19 लाख की ठगी।
29 कर्ज, विदेश घूमने का शौक… ट्रेनिंग पूरी होने से पहले ही अग्निवीर जवान बना ‘लुटेरा’, जूलरी शॉप में की 50 लाख की लूट।
30 वायनाड पीड़ितों को राहत में सरकार से मिले पैसे तो बैंक ने लोन EMI में काट लिए।
31 सौरभ चौधरी कहां है? जसपाल राणा ने NRAI के खिलाफ खोला मोर्चा, सेलेक्शन पॉलिसी पर उठाए सवाल।
32 देश में योगी आदित्यनाथ जैसा कोई सीएम है क्या… क्या संकेत दे रहे हैं केशव प्रसाद मौर्य?
33 हिमाचल में भूस्खलन से कई गांव का संपर्क टूटा।
34 भू-माफियाओं से परेशान परिवार ने केशव प्रसाद मौर्य का रोका काफिला।
35 मलेशिया के पीएम आज से भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर।
36 लेटरल एंट्री पर कांग्रेस का विरोध पाखंड – अश्विनी वैष्णव।
37 सेक्युलर सिविल कोड से समाज में बनेगा समानता का वातावरण : इंद्रेश कुमार।
38 देहरादून दुष्कर्म मामले में दोषियों को होगी सजा : धन सिंह रावत।
39 विनेश फोगाट ने दिए संन्यास वापस लेने के संकेत, कहा- लोगों के प्यार से मिली है बहुत हिम्मत।
40 विधानसभा चुनाव में हरियाणा में इतिहास रचेगी जजपा, प्रदेश का करेगी नेतृत्व : दुष्यंत चौटाला।
41 इस्तीफे से गिर जाती केजरीवाल की सरकार! मनीष सिसोदिया की क्या दलील।
42 रक्षाबंधन के जश्न में खलल डालेगी बारिश, UP समेत 8 राज्यों में मूसलाधार के आसार।
43 इस्तीफे से गिर जाती केजरीवाल की सरकार! मनीष सिसोदिया की क्या दलील
==============================