बाली मे जीता कालरा बन्धुओं ने अचीवर्स क्लब अवार्ड पुरस्कार

shreecreates
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
  • टेलेकाॅपीयर्स सिस्टम एण्ड सर्विस को इंडोनेशिया मे मिला शाॅर्प कम्पनी का बेस्ट अचीवर्स अवार्ड

बीकानेर, 20 अगस्त। बीकानेर के शरद कालरा व मनीष कालरा बन्धुओं ने 25वीं बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतते हुए शार्प कंपनी का बेस्ट अचीवर्स क्लब अवार्ड का जीतकर बीकानेर का नाम रोशन किया है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

प्रतिष्ठान के शरद कालरा ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माण व विक्रय करने वाली अंतरराष्ट्रीय कम्पनी शार्प के बीकानेर संभाग के डिस्ट्रीब्यूटर टेलेकाॅपीयर्स सिस्टम एण्ड सर्विस बीकानेर ने भारत के चुनिंदा 40 बेस्ट अचीवर्स के साथ सर्वश्रेष्ठ अचीवर्स के रूप मे जीता है।

pop ronak

यह पुरस्कार बाली, इंडोनेशिया मे आयोजित अचीवर्स सेरेमनी मे मनीष कालरा ने बिजनेस सोल्युशन ग्रुप के अध्यक्ष सुखदेव सिंह तथा जापान के प्रबंध निदेशक ओसामू नारिका से मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *