बुधवार को भारत बंद के चलते स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, मदरसों और कोचिंग संस्थानों में रहेगा अवकाश
बीकानेर , 20 अगस्त। प्रस्तावित भारत बंद को मद्देनजर रखते हुए बुधवार को जिले के समस्त निजी और सरकारी स्कूलों, कोचिंग संस्थानों, आंगनबाड़ी केंद्रों और मदरसों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने इस संबंध में आदेश जारी किए।
===================
कानून एवं शांति व्यवस्था संधारण के लिए 19 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
बीकानेर , 20 अगस्त। बुधवार को प्रस्तावित भारत बंद के मद्देनजर बीकानेर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था संधारण के लिए 19 अधिकारियों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियों की नियुक्ति थाना क्षेत्रवार और उपखंडवार की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि द्वारा जारी आदेश अनुसार सभी मजिस्ट्रेट उन्हें आवंटित क्षेत्र में संबंधित पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए लगातार गश्त व निगरानी रखेंगे। अपने क्षेत्र में होने वाली किसी भी रैली, जुलूस, प्रदर्शन में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पूर्णरूप से उत्तरदाई होंगे। अपने क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों से समन्वय रखते हुए ज्ञापन (यदि कोई हो) को प्राप्त कर उसे जिला मजिस्ट्रेट को सूचित करेंगे।
सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट बुधवार को सुबह से ही अपने आवंटित क्षेत्र में भ्रमण करेंगे एवं क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति से उच्चाधिकारियों को सतत रूप से अवगत कराएंगे। किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने नहीं देंगे।
इसके अतिरिक्त जिले के समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट तथा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में संबंधित थानाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखेंगे। शहरी क्षेत्र के लिए अति. जिला मजिस्ट्रेट (नगर) श्री उम्मेद सिंह रतनू एवं समस्त ग्रामीण क्षेत्र के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीना प्रभारी मजिस्ट्रेट होंगे।
=================
जल जीवन मिशन की प्रगति समीक्षा बैठक 22 को
बीकानेर, 20 अगस्त। जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक 22 अगस्त को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर एवं जिला जल एवं स्वच्छता समिति की अध्यक्ष नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित ने यह जानकारी दी।
==============
उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक 29 अगस्त को
बीकानेर, 20 अगस्त। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 की धारा 8 (क) के अंतर्गत गठित जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक 29 अगस्त को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
===============
पूर्व मंत्री श्री देवीसिंह भाटी और विधायक श्री अंशुमान सिंह पहुंचे ढींगसरी
गांव की राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियन बालिकाओं के प्रोत्साहन स्वरूप दिए 17 लाख 83 हजार रुपए
बीकानेर, 20 अगस्त। पूर्व मंत्री श्री देवी सिंह भाटी और कोलायत विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी ने मंगलवार को नोखा के ढींगसरी गांव पहुंचकर कर्नाटक में गत दिनों आयोजित अंडर-17 गर्ल्स फुटबॉल ओपन चैंपियनशिप की विजेता राजस्थान टीम में शामिल ढींगसरी गांव की 12 बालिकाओं और उनके कोच विक्रम सिंह राजवी का सम्मान किया। उन्होंने बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए अर्जुन अवॉर्डी मगनसिंह राजवी एकेडमी संचालकों को 17 लाख 83 हजार रुपए की राशि सौंपी।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने राजस्थान की टीम को राष्ट्रीय विजेता बनने पर शुभकामनाएं दी और इसमें ढींगसरी की बालिकाओं के योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि गांव की बालिकाओं की यह उपलब्धि ओलंपिक खेलों के गोल्ड मेडल जैसी है। बालिकाओं ने खेल क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर गांव का देशभर में बढ़ाया है।
कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि बालिकाओं की इस उपलब्धि ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले को नई पहचान मिली है। इन बच्चियों ने यह जता दिया कि वे किसी से कम नहीं हैं। एक गांव से इतनी सारी प्रतिभाशाली बेटियों का आगे आना अच्छे संकेत हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और राज्य सरकार तक गांव की बच्चियों की इस उपलब्धि को पहुंचाया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों ने ढींगसरी में पेयजल समस्या के समाधान की मांग रखी। पूर्व मंत्री श्री देवी सिंह भाटी तथा विधायक अंशुमान सिंह ने प्राथमिकता से इस समस्या का समाधान करवाने की बात कही।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री तथा कोलायत विधायक ने स्वतंत्रता सेनानी दलपत सिंह राजवीर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।