बाफना स्कूल में फैकेल्टी डेवलपमेंट ओपन हाल सेशन का शानदार समापन
समापन समारोह के मुख्य अतिथि एमजीएसयू,बीकानेर के वाइस चांसलर, प्रोफेसर डॉ मनोज दीक्षित थे।
बीकानेर , 25 सितम्बर। बाफना स्कूल में 12 सितंबर से शुरू हुए फैकेल्टी डेवलपमेंट ओपन हॉल सेशन के आज समापन के अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह के मु्ख्य अतिथि एमजीएसयू, बीकानेर के वाइस चांसलर, प्रोफेसर डॉ मनोज दीक्षित थे।
स्कूल के सीईओ डॉ पीएस वोहरा ने बताया कि 10 दिन से ज्यादा समय तक चले इस ओपन हॉल सेशन में स्कूल के कुल 49 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विभिन्न शैक्षिक मुद्दों, समस्याओं आदि पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस ओपन हाल सेशन में कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों और समस्याओं के समाधान भी खोजे गए जिनका स्कूल एकेडमिक्स में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए, उनका प्रयोग करना भी सुनिश्चित किया गया। उन्होंने बताया कि ओपन हाल सेशन में विभिन्न मुद्दों पर परिचर्चा में भाग लेने वाले सभी 49 शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान मु्ख्य अतिथि एमजीएसयू,बीकानेर के वाइस चांसलर, प्रोफेसर डॉ मनोज दीक्षित के द्वारा किया गया।
इस मौके पर एमजीएसयू, बीकानेर के वाइस चांसलर, प्रोफेसर डॉ मनोज दीक्षित ने अपने उद्बोधन में कहा कि अगर विद्यार्थी का समुचित विकास करना है तो उसे क्लासरूम से बाहर निकाल कर ही किया जा सकता है। शिक्षक- शिक्षिकाओं को अध्यापन के दौरान ऐसी भाषा का उपयोग करना चाहिए जो विद्यार्थी के दिल में उतर जाए और वो विषय से शत-प्रतिशत जुड़ जाए।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधन की ओर से सीईओ डॉ पीएस वोहरा ने मुख्य अतिथि एमजीएसयू ,बीकानेर के वाइस चांसलर, प्रोफेसर डॉ मनोज दीक्षित का सम्मान किया और आभार व्यक्त किया।