सड़क पर तड़पता रहा घायल, बाइक सवार की पिकअप से टक्कर , युवक का पैर कटा
बीकानेर \ खाजूवाला। 27 अगस्त। खाजूवाला में सोमवार देर रात बाइक और पिकअप गाड़ी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक का पैर कटकर अलग हो गया। उसे तुरंत खाजूवाला सीएचसी ले जाया गया। कटे पैर को एक बॉक्स में डालकर ले जाया गया। इसके बाद पीबीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया।
हादसा खाजूवाला-रावला सड़क मार्ग पर कुंडल गांव का है। जानकारी अनुसारी हादसे में 20 बीडी निवासी बाइक चालक सुखदेव सिंह पुत्र बुटा सिंह निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया। वह सड़क पर तड़पता रहा। उसका पैर कटकर अलग हो गया था। इसके बावजूद राहगीर वीडियो बनाते रहे। किसी ने हॉस्पिटल पहुंचाने में कोई जहमत नहीं उठाई।
दोनों वाहन सीज
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ युवकों की मदद से खाजूवाला सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. अमरचंद बुनकर व डॉ. भीमसेन गोदारा ने पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर रेफर कर दिया गया। इस दौरान सीएचसी के चिकित्सकों ने घायल का पैर अलग से बॉक्स में डालकर साथ भिजवाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को भी सीज कर लिया है। खाजूवाला पुलिस अब सुखदेव सिंह के बयान के आधार पर मामला दर्ज करके आगे कार्रवाई करेगी। बहरहाल युवक का बीकानेर पीबीएम में इलाज जारी है।