तेयुप चेन्नई को विशिष्ट परिषद तथा 7 अन्य आयामों में पुरुस्कृत किया
चेन्नई , 27 अगस्त। तेरापंथ युवक परिषद चेन्नई के वर्ष 2023-24 के कार्यों का मूल्यांकन करते हुए अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने तेयुप चेन्नई को विशिष्ट परिषद (संस्कार) से एवं निर्देशित विभिन्न आयामों के तहत अन्य 7 आयामों के लिए भी पुरस्कृत किया गया। यह पुरुस्कार युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन सान्निध्य सूरत में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद का 58वां अधिवेशन में प्रदान किये गए।
आज 27 अगस्त 2024 को साहुकारपेट सभा भवन में युगप्रधान आचार्य महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री हिमांशु कुमार जी एवं मुनि श्री हेमंत कुमार जी के सान्निध्य में सभी पुरस्कारों को मुनिश्री के समक्ष निवेदन किया गया और निवर्तमान अध्यक्ष श्री दिलीप गेलडा ने सदन के समक्ष इसकी पूरी जानकारी दी।
मुनि श्री ने तेयुप चेन्नई को खूब आशीर्वाद मंगलकामना कृपा करते हुए प्रेरणा प्रदान की।इस अवसर पर तेयुप चेन्नई अध्यक्ष संदीप मुथा , उपाध्यक्ष कोमल डागा , मंत्री सुरेश तातेड , संगठन मंत्री नीतेश मरलेचा,अभातेयुप साथी विकास कोठारी , संतोष सेठिया, तेयुप कार्यसमिति सदस्य, तेयुप चेन्नई के अनेक पूर्वाध्यक्ष, परामर्शक, सभी संघीय संस्थाओं के पदाधिकारीगण,श्रावक श्राविका की गरिमामय उपस्थिति रही।