लूट की घटना का पर्दाफाश- बैंक से दो लाख रुपए निकाले
अपने और पत्नी के खाते में जमा कराए, फिर की नौटंकी
बीकानेर , 30 अगस्त। बीकानेर के खाजूवाला में दो दिन पहले हुई लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। जिस शख्स ने खुद के साथ दो लाख रुपए की लूट का दावा किया था, स्वयं उसी ने दो लाख रुपए बैंक से निकालकर अपने और अपनी पत्नी के खाते में जमा करा दिए थे। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सारे मामले का पर्दाफाश हो गया।
28 अगस्त को 11 केवाईडी के पास सड़क पर एक शख्स ने खुद के साथ दो लाख रुपए की लूट होना बताया था। उसने पुलिस को बताया कि सङक पर उसके साथ दो लाख रुपयों की लूट हो गई है। बताया गया कि तीन युवकों ने मिलकर उसके हाथ से दो लाख रुपए लूट लिए। पुलिस ने इस सूचना को गंभीरता से लिया। थानाधिकारी बलवंत कुमार ने मामले की छानबीन करते हुए बैंक व कस्बे में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। खाजूवाला तथा घटना स्थल के आस – पास के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। घटना के महज 24 घण्टे के अन्दर मामले का खुलासा हो गया।
पुलिस ने सीसीटीवी में कुछ नहीं मिलने पर बैंक खातों को खंगाला। तब पता चला कि स्वयं को पीड़ित बता रहे कृष्ण कुमार ने दो लाख रुपए अपने पिता राजेंद्र कुमार के खाते से निकाले। फिर अपने खाते में एक लाख रुपए जमा कराए और शेष एक लाख अपनी पत्नी निर्मला के खाते में जमा करा दिए। उसके बाद में बाजार से मिर्ची पाऊडर लेकर चक 11 केवाईडी में सुनसान जगह में स्वयं के साथ अपने ऊपर मिर्ची पाऊडर डालकर मन गढत झूठी कहानी बनाकर राहगीरों को घटना के बारे में बताया है । कृष्ण कुमार की ओर से दर्ज करवाये गये मामले में जांच आगे जारी है। उसने स्वीकार किया है कि रुपए उसने अपने व पत्नी के खाते में जमा कराकर नौटंकी की थी। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बलवंत कुमार, एएसआई श्रवणकुमार, हेड कांस्टेबल भंवरलाल, कांस्टेबल बेगाराम व विक्रमपाल की विशेष भूमिका रही।