मंगलवार , 17 सितंबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
अनंत – चतुर्दशी व विश्वकर्मा – जयंती
=============================
1 पीएम मोदी ने गांधीनगर में किया मेट्रो का उद्घाटन, मेट्रो से ही GIFT सिटी पहुंचे, अहमदाबाद-भुज वंदे भारत मेट्रो को भी दिखाएंगे हरी झंडी।
2 100 दिनों में देश की प्रगति के हर क्षेत्र-कारक पर ध्यान देने की कोशिश की’, गुजरात में बोले पीएम मोदी।
3 नमो भारत रैपिड रेल’ नाम से जानी जाएगी भुज-अहमदाबाद वंदे मेट्रो, उद्घाटन से पहले बदला नाम।
4 अमित शाह की आज जम्मू में चुनावी सभाएं, पडेर, किश्तवाड़ और रामबन में रैली करेंगे; 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में पहले फेज की वोटिंग।
5 पीएम मोदी ने जो धारा-370 हटाई, वो अब इतिहास का पन्ना हो गई है। भारत के संविधान में अब धारा-370 के लिए कोई जगह नहीं रह गई है। जम्मू कश्मीर में अब दो विधान, दो प्रधान और दो झंडे कभी नहीं हो सकते हैं। झंडा सिर्फ हमारा प्यारा तिरंगा होगा।”अमित शाह।
6 जिस कांग्रेस पार्टी ने इस अब्दुल्ला परिवार को देशद्रोही कहा, आतंकवाद के लिए जिम्मेदार ठहराया, उमर अब्दुल्ला जी के दादा को वर्षों तक जेल में रखा। आज मोदी जी के सामने जीतने के लिए राहुल और अब्दुल्ला ILU ILU कर रहे हैं- अमित शाह।
7 RSS प्रमुख बोले- देश में अच्छे-बुरे के जिम्मेदार हिन्दू, क्योंकि वही राष्ट्र के कर्ताधर्ता; नई पीढ़ी संस्कार भूल रही, यह चिंता का विषय।
8 सीएम अरविंद केजरीवाल ने LG विनय कुमार सक्सेना से मिलने का समय मांगा, देंगे इस्तीफा।
9 शिंदे के विधायक के बिगड़े बोल-राहुल की जीभ काटने वाले को इनाम, संजय गायकवाड़ ने कहा- 11 लाख दूंगा; आरक्षण पर कांग्रेस नेता के बयान से नाराज।
10 सेंसेक्स ने 83,184 और निफ्टी ने 25,445 का हाई बनाया, 97 अंक चढ़कर 82,988 पर बंद हुआ; एनर्जी, मेटल और ऑटो शेयर्स में रही तेजी।
11 बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 135.29% ऊपर ₹165 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹70 था; क्रॉस लिमिटेड और टॉलिन्स टायर्स के शेयर की फ्लैट लिस्टिंग।
12 कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार ने कार्यभार संभाला।
13 सीएम बनने के बाद इन 2 कामों पर रहेगा आतिशी का फोकस! सरकार बनाने का दावा पेश कर बताया प्लान।
14 कुछ घंटों में लगने जा रहा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण।
15 साठ वर्ष व इससे ऊपर की उम्र में शराब पीने वाले हो जाएं सतर्क, ये खतरनाक बीमारी ले सकती है जान।
16 अगर गाड़ी में लगा है फास्टैग तो ये नियम जान लीजिए… हाइवे पर पहला टोल होगा फ्री।
17 शराब घोटाले के सभी आरोपी अब जेल से बाहर, बिजनेसमैन अमित अरोड़ा और अमनदीप सिंह को भी जमानत।
18 बकरी पालन के लिए सरकार दे रही है 50 लाख तक का लोन, आवेदन की प्रक्रिया करनी पड़ेगी पूरी।
19 पीएम मोदी आज अपना 74 वां जन्मदिन मना रहे हैं,और जीवन के 75 वें साल में प्रवेश करेंगे, गुजरात के वडनगर से दिल्ली पहुंचने तक के सफर में उन्हें कई संघर्षों का सामना करना पड़ा।
20 नफरत से भरे लोग देश की एकता-अखंडता नष्ट करना चाहते हैं, राहुल गांधी पर PM मोदी हुए हमलावर।
21 राहुल को आतंकवादी कहना भाजपा की संस्कृति के खिलाफ, बीजेपी के दिग्गज नेता नकवी ने केंद्रीय मंत्री बिट्टू की टिप्पणी की आलोचना की।
22 भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘यह न तो भाजपा की संस्कृति है और न ही हमारे देश की। हम राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी और विरोधी हो सकते हैं, लेकिन इस तरह की बातें करना और ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना गलता है।
23 नीलाम किए जाएंगे प्रधानमंत्री को मिले 600 से अधिक तोहफे’, संस्कृति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने की घोषणा।
24 सिर्फ सख्त कानूनों से नहीं हो सकती महिलाओं की सुरक्षा’, CJI चंद्रचूड़ बोले- मानसिकता बदलने की जरूरत।
25 जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी, किसानों को ₹4000, युवाओं को ₹3500 बेरोजगारी भत्ते का वादा; आर्टिकल 370 का जिक्र नहीं।
26 जम्मू-कश्मीर में पहले फेज में NC-कांग्रेस भारी, अलायंस को 24 में से 12-13, BJP को 4-6 सीट, PDP जीत सकती है 4-5 सीटें।
27 धनखड़ बोले- सवाल उठाने से जांच एजेंसियों का मनोबल गिरेगा, वे कानून के तहत काम करती हैं; सुप्रीम कोर्ट ने CBI को पिंजरे में तोता कहा था।
28 राहुल गांधी पर विवादित बयान देना पड़ा महंगा, शिंदे गुट के MLA संजय गायकवाड के खिलाफ FIR, कहा था- राहुल गांधी की जीभ काट लाओ, 11 लाख इनाम; आरक्षण पर कांग्रेस नेता के बयान से नाराजगी।
29 कोलकाता रेप-केस, ममता ने प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स की 3 मांगें मानी, पुलिस कमिश्नर समेत 4 अधिकारी हटाए गए; डॉक्टर्स से काम पर लौटने की अपील।
30 केजरीवाल आज शाम 4:30 बजे LG से मिले, CM पद से इस्तीफा दिया ; PAC की मीटिंग में नए सीएम के पद पर आतिशी का नाम तय।
31 कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद पर आज SC में सुनवाई, शाही मस्जिद ईदगाह प्रबंधन ट्रस्ट समिति ने दायर की है याचिका।
32 इटावा -वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की मची थी होड़, धक्का-मुक्की में प्लेटफार्म से रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे गिरीं BJP विधायक- गनीमत रही कि विधायक को चोट नहीं आई और बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई।
33 कच्चे तेल में गिरावट से पेट्रोल-डीजल के रेट में 6-7 रुपये की कटौती की उम्मीद।
34 बोनस-शेयर्स अब रिकॉर्ड डेट के तीसरे दिन मिल जाएंगे, सेबी का नया T+2 ट्रेडिंग नियम 1-अक्टूबर से लागू होगा, अभी दो हफ्ते का समय लगता है।
35 केजरीवाल ने दिल्ली के सीएम पद से दिया इस्तीफा , आतिशी ने नई सरकार बनाने का दावा किया पेश।
36 कोलकाता: डॉक्टरों की मांगों के बाद सीपी विनीत गोयल को एडीजी बनाया एसटीएफ, मनोज वर्मा को नये सीपी नियुक्त।
37 अफजल गुरु को बचाने के लिए लड़ा था आतिशी का परिवार’, दिल्ली की भावी सीएम पर स्वाति मालीवाल।
38 कांग्रेस जम्मू-कश्मीर के अधिकारों की गारंटी देती है, हम वापस दिलाएंगे राज्य का दर्जा: खड़गे
39 कोलकाता रेप मर्डर: सुप्रीम कोर्ट ने विकिपीडिया से पीड़िता का नाम और फोटो हटाने को कहा।
40 कोलकाता बलात्कार-हत्या मामला: सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी का इस्तीफा मांगने संबंधी याचिका खारिज की।
41 मणिपुर की स्थिति में सुधार! मंगलवार से फिर से खुले स्कूल और कॉलेज।
42 क्या 2029 में पृथ्वी से टकराएगा ‘तबाही का देवता’ अपोफिस, वैज्ञानिकों ने क्यों दी चेतावनी ?
43 आप की सांसद हैं, स्क्रिप्ट भाजपा की पढ़ती हैं, दिलीप पांडे ने स्वाति मालीवाल से कहा- जरा सी शर्म बची है तो इस्तीफा दें ।