बीकानेर के 11 सरकारी समाचार

आठ हजार से अधिक युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री ने 5100 करोड़ के 920 कार्यों का किया शिलान्यास-उद्घाटन

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

बीकानेर, 17 सितंबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ जयपुर में मंगलवार को आयोजित हुआ। इस दौरान आठ हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। जिला मुख्यालय पर रवींद्र रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कार्मिकों से वर्चुअल माध्यम से संवाद कर उनका उत्साह-वर्धन किया।

mmtc
pop ronak

इस दौरान मुख्यमंत्री प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े की शुरुआत की और मां वाउचर योजना का शुभारंभ किया। श्री शर्मा ने लगभग 5100 करोड़ रुपये की लागत के 920 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। पीएम कुसुम योजना के तहत 5254 करोड़ रुपये की लागत से 608 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। नमस्ते योजना के लाभार्थियों को पीपीई किट भी वितरित किए गए। पीएम आवास योजना ग्रामीण के 1 लाख 45 हजार लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए एवं 31 हजार लाभार्थियों का गृह प्रवेश हुआ।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर अध्यक्ष एवं विधि एवं विधिक कार्य विभाग मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की।

बीकानेर को दी विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री ने बीकानेर के 14.10 करोड़ रुपए की लागत के 13 कार्यों का शिलान्यास और 107.32 करोड़ रूपये की लागत के 45 पूर्ण कार्यों का लोकार्पण किया। इस प्रकार उन्होंने 121.42 करोड़ रुपए के कुल 58 कार्यों का लोकार्पण अथवा शिलान्यास करते हुए बीकानेर को बड़ी सौगातें दी। रोजगार उत्सव के दौरान जिले से संबंधित शिक्षा विभाग के 99, वन विभाग के 80, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग 69, पशुपालन विभाग के 39, विधि विभाग के 5, सांख्यिकी के दो और स्वायत्त शासन विभाग के एक कार्मिक सहित कुल 295 कार्मिकों को नियुक्ति पत्र दिया गया।

मुख्यमंत्री ने बीकानेर के यादव और शर्मा से किया संवाद, सेवा भाव से कार्य करने की दी सीख

इस दौरान मुख्यमंत्री ने बीकानेर के हेमंत यादव और चंदा शर्मा से संवाद किया। यादव वर्तमान में नगर पालिका देशनोक नगर पालिका में सहायक अभियंता और शर्मा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न. 1 में एएनएम के पद पर कार्यरत हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नव नियुक्त कार्मिकों को पूर्ण लगन एवं निष्ठा के साथ सेवा भावना से ओतप्रोत होकर कार्य करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि उनकी सफलता में उनके माता-पिता और बुजुर्गों के आशीर्वाद का बड़ा योगदान है। वे अपने बुजुर्गों के प्रति कृतज्ञ रहें। इस दौरान यादव और शर्मा ने भर्ती प्रक्रिया निर्बाध रूप से पूर्ण करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि इससे युवाओं में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है।

मां वाउचर योजना से गर्भवतियों को निजी सोनोग्राफी केंद्रों पर भी मिलेगी मुफ्त जांच सुविधा

कार्यक्रम के दौरान शर्मा ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (मां-वाउचर) योजना का लोकार्पण किया। इस योजना के माध्यम से गांव ढाणी में रहने वाली गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी के लिए घर के नजदीक निजी सोनोग्राफी केंद्र पर मुफ्त में जांच कराने की सुविधा मिल सकेगी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस यानी कि महीने की 9, 18 व 27 तारीख को एएनसी जांच के साथ-साथ सोनोग्राफी जांच करवाने के लिए क्यूआर कोड युक्त कूपन उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर जारी किया जाएगा। उस वाउचर को देकर किसी भी सूचीबद्ध निजी सेंटर में निःशुल्क सोनोग्राफी कराई जा सकेगी।

इस दौरान बीकानेर (पूर्व) विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास, जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) रमेश देव, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओपी बिश्नोई, उपनिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. राहुल हर्ष, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, पार्षद किशोर आचार्य, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. शिवप्रसाद जोशी , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र शर्मा, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता भूपेंद्र भारद्वाज, सहायक लेखाधिकारी इकरार हुसैन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का प्रबंधन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय दल द्वारा किया गया। संचालन संजय पुरोहित ने किया।
——
स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत शहरवासियों ने किया श्रमदान

महापौर के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा रखने का दिया संदेश

बीकानेर, 17 सितंबर। ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2024 पखवाड़े के तहत मंगलवार को पब्लिक पार्क परिसर में स्वच्छता अभियान आयोजित हुआ।
इस दौरान महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) श्री रमेश देव, नगर निगम आयुक्त श्री मयंक मनीष ने श्रमदान किया और स्वच्छता अभियान में भागीदारी निभाई। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न संस्थानों को शामिल कर स्वच्छता के प्रति अलख जगाना है। उन्होंने कहा कि हम अपने‌ आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने से शुरुआत कर शहर को साफ-सुथरा रख सकते हैं।
इस दौरान स्वच्छता अभियान के जिला ब्रांड एम्बेसडर अवर फॉर नेशन के सुधीश शर्मा और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अमित सोनी (काका बीकानेरी) ने भी श्रमदान किया। स्वच्छता अभियान में निगम कार्मिकों ने भी पूरे उत्साह से हिस्सा लिया‌‌ और स्वच्छता का संदेश दिया।

कार्यक्रम में स्थानीय निकाय विभाग की उपनिदेशक सुशीला वर्मा, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा,‌ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, कोषाधिकारी धीरज जोशी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आमजन ने श्रमदान कर, स्वच्छता का संकल्प लिया।
उपराष्ट्रपति ने किया संवाद, वर्चुअल प्लेटफार्म पर जुड़े स्थानीय लोग
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने झुंझुनूं में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने 17 सिंतबर से 2 अक्टूबर तक मनाए जाने वालेे ‘स्वच्छ राजस्थान’ अभियान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभांरभ किया। इसका जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन रविंद्र रंगमंच में हुआ। इसमें बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास, नगर निगम महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित, जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि और निगम आयुक्त श्री मनीष मयंक सहित अन्य अतिथि और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान नगर निगम के सफाई कर्मचारी सत्यनारायण ने घर और शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने की शपथ दिलाई।
ब्रांड एम्बेसडर्स को सौंपे नियुक्ति पत्र
स्वच्छता अभियान के प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता के उद्देश्य से जिले में नियुक्त ब्रांड एम्बेसडर्स को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। विधायक श्री व्यास और महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित ने ट्रांसजेंडर मुस्कान बाई, अवर फॉर नेशन के सुधीश शर्मा, पैरा ओलम्पियन श्याम सुंदर स्वामी और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अमित सोनी (काका बीकानेरी) को नियुक्ति पत्र दिए सौंपे।
———-
नवरात्रि मेला 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक
बीकानेर, 17 सितंबर। जिला प्रशासन, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में नवरात्रि मेला 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित स्थानीय ग्रामीण हॉट में आयोजित किया जाएगा।
जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने बताया कि इस मेले में बीकानेर संभाग के विभिन्न उद्योगों एवं हस्तशिल्प के उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन एवं विपणन किया जाएगा। मेले में कॉरपेट, कालीन, पायदान, हैण्डीकाफट, हैंडमेड ज्वैलरी, लेदर प्रोडक्टस, बेकरी उत्पाद, कशीदाकारी, नमकीन, वूलन उत्पाद, गारमेंटस, उस्ता कला, जटिल कढ़ाई वाले वस्त्र, उत्तम मिट्टी के बर्तन, चीनी मिट्टी के बर्तन, लकड़ी की नक्काशी, धातु का कार्य, जीवंत पेंटिंग्स एवं कलाकृतियां आदि का प्रदर्शन एवं विपणन किया जाना है। उन्होंने बताया कि मेले में भाग लेने के इच्छुक दस्तकार, बुनकर, उद्यमी, हस्तशिल्पी अपनी स्टॉल आरक्षित करवाने हेतु चोपड़ा कटला स्थित जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में कार्यालय समय में संपर्क कर सकते हैं।
——–
श्रीडूंगरगढ़ में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा शुरू
विधायक श्री ताराचंद सारस्वत सहित चेयरमैन तथा अधिशाषी अधिकारी ने झाड़ू लगाकर शुरू किया अभियान
बीकानेर, 17 सितंबर । यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर मंगलवार को ‘सेवा पखवाड़ा’ शुरू हुआ। स्वच्छता ही सेवा के रूप में प्रदेशभर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत हनुमान धोरा प्रांगण में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत सफ़ाई अभियान की शुरुआत श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत और चेयरमैन श्री मानमल शर्मा तथा अधिशाषी अधिकारी श्री अविनाश शर्मा ने झाड़ू लगाकर सफाई की। इस अवसर पर विधायक श्री सारस्वत ने कहा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सभी सक्रिय भागीदार बनें और अपने परिवेश की साफ-सफाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें।
इस दौरान विधायक ने पालिका कर्मचारियों के साथ मिलकर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विधायक श्री सारस्वत ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर स्वच्छता ही सेवा का स्वच्छता पखवाड़ा निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया तथा सभी को सक्रियता से स्वच्छता अभियान चलाने का संदेश दिया।
इस दौरान महावीर प्रजापत, विनोद गिरी गुंसाई, पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, महेश राजोतिया, पार्षद जगदीश गुर्जर, मांगीलाल राठी, मूलचंद इंदोरिया, पार्षद लोकेश गौड़, रजत आसोपा, भवानी प्रकाश तावणीयां, रजनीकांत सारस्वत, पालिका एसआई कमल चांवरिया सहित पालिका अधिकारी, कर्मचारी और आमजन आदि मौजूद रहे ।
—–
जन अभाव अभियोग समिति की बैठक और जनसुनवाई गुरुवार को
बीकानेर, 17 सितंबर। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरुवार प्रातः 10:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति के सचिव ने दी। बैठक के उपरांत जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
——-

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का गृह प्रवेश उत्सव मनाया

बीकानेर, 17 सितंबर। पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ की विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्ण हो चुके आवासों के लाभार्थियों के गृह प्रवेश का उत्सव मंगलवार को पंचायत समिति के वीडियो कांफ्रेंस कक्ष में मनाया गया।

कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ विधायक ताराचन्द सारस्वत, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती उमा मित्तल, विकास अधिकारी मनोज कुमार, सहायक विकास अधिकारी किशन नाथ सिद्ध, आवास प्रभारी गिरधारी दास स्वामी और हेमनाथ जाखड सहित क्षेत्र के सरपंचों की उपस्थिति में आवासों की चाबियां लाभार्थियों को दी गई। इस अवसर पर उन्हें तिलक लगाकर, माला पहनाकर, श्रीफल मिठाई, पूर्णता प्रमाण पत्र एवं शॉल ओढाकर उत्सवपूर्वक चाबियां सुपुर्द कर आवासों के प्रवेश करवाया गया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत मोमासर में नवनिर्मित वाचनालय एवं महाविद्यालय के लोकार्पण समारोह में विधायक उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति कार्यालय के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात विधायक द्वारा ग्राम पंचायत मोमासर में स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम के तहत श्रमदान किया गया।
_____

स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

बीकानेर, 17 सितम्बर। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राचार्य इलियास खान बताया कि स्वच्छता पंखवाड़े के दौरान सदन एवं कक्षावार साफ-सफाई, नियमित साफ-सफाई रखने संबंधी वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

इस दौरान नारा लेखन, निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण, स्वच्छता पर नुक्कड नाटक एवं आसपास के गांवों में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता रैली का भी आयोजन किया गया।

विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए स्वयं और अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने संबंधी प्रायोगिक क्रियाएं भी आयोजित करवाई गई। स्वच्छता पखवाड़े के समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थानों पर रहे विद्यार्थियों स्वाति बिश्नोई, चन्द्रज्योति एवं अदिति को पुरस्कृत किया गया।
_____

वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़े विधायक, लोकार्पण पट्टिका का किया अनावरण

बीकानेर, 17 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को विभिन्न विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने राजकीय महाविद्यालय मोमासर का लोकार्पण भी किया। वर्चुअल लोकार्पण समारोह से श्रीडूंगरगढ़ ताराचंद सारस्वत जुड़े। इसके बाद सारस्वत ने लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया।

कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी उमा मित्तल, मोमासार सरपंच सरिता देवी, उपसरपंच जुगराज संचेती, पूर्व सरपंच जेठाराम भांभू सहित विभिन्न लोग मौजूद रहे। इस दौरान महाविद्यालय की नोडल प्राचार्य ने महाविद्यालय की पृष्ठभूमि के बारे में बताते हुए महाविद्यालय की आवश्यकताओं की जानकारी दी। मंच संचालन अमित तंवर ने किया। कार्यक्रम आयोजन में पवन सैनी, अविनाश पारीक, विद्या संबल के पवन कुमार, राजेश, ईश्वर राम आदि मौजूद रहे।


ईसीबी में नवप्रवेशित इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के इंडक्शन कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न शैक्षणिक और व्यक्तित्व विकास की गतिविधियों का आयोजन

विधिवत पूजा कर विश्वकर्मा जयंती भी मनाई

बीकानेर , 17 सितम्बर। इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में एआईसीटीई, नई दिल्ली के निर्देशानुसार, बीटेक के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम ‘दीक्षारम्भ’ का शुभारम्भ किया गया. इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा । कॉलेज प्राचार्य डा ओम प्रकाश जाखड़ ने सम्बोधित करते हुए विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने व तकनीकी कौशल का उपयोग करके जन सामान्य की समस्याओं को सुलझाने हेतु प्रेरित किया.

कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर अतुल गोस्वामी, डॉ गरिमा प्रजापत औऱ डॉ इंदु भूरिया ने महाविद्यालय कि रूपरेखा, नियमों, पूर्व विद्यार्थियों कि सफलता औऱ नियमित अध्ययन हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में प्रेरक वक्ता डाॅ गौरव बिस्सा ने विभिन्न केस स्टडीज के माध्यम से सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव और इससे बच कर अपने समय का सदुपयोग करने और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के आगामी दिनों में नव प्रवेशित विद्यार्थियों की बीकाजी प्लांट में विजिट और एआईसीटीई के निर्देशानुसार ‘वन स्टूडेंट वन ट्री’ कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा

कार्यक्रम को कॉलेज रजिस्ट्रार राजेन्द्र सिंह शेखावत, डाॅ महेंद्र भादू, हरजीत सिंह, अंकुर गोस्वामी और चीफ प्रोक्टर डाॅ रणजीत सिंह ने भी संबोधित किया।

कॉलेज में विश्वकर्मा जयंती मनाई

विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष पर कॉलेज में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विश्व निर्माता भगवान् विश्वकर्मा को माल्यार्पण कर पूजा की गई. इसके साथ ही प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश जाखड़ व अन्य कर्मचारियों द्वारा मैकेनिकल विभाग के वर्कशॉप में मशीनरी वह समस्त उपकरणों की विधिवत पूजा की गई।

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *