23 सितम्बर को राष्ट्रव्यापी काला दिवस बनाया जाएगा
बीकानेर , 22 सितम्बर। केंद्रीय श्रमिक संगठनो के राष्ट्रव्यापी आवाहन पर केन्द्र सरकार द्वारा लाये गए चार श्रम कोड के विरोध में दिनांक 23 सितम्बर 2024 को राष्ट्रव्यापी काला दिवस बनाया जाएगा। यह आह्वान इंटक, एटक, सीटू, HMS सहित विभिन्न स्वतंत्रता ट्रेड यूनियन द्वारा किया गया है।
एटक के अब्दुल रहमान कोहरी ने बताया की इन श्रमिक विरोधी चार श्रम कोड को वापिस लिए जाने का प्रधानमन्त्री को संबोधितज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से कल दिनांक २३ सितम्बर को राष्ट्रव्यापी काला दिवस के अवसर पर बारह बजे दिया जाएगा।
उल्लेखनीय हैं कि 23 सितम्बर को ही corporate को फ़ायदा पहुँचाने के लिए ही श्रम कानूनो में श्रमिक विरोधी संशोधन कर 23 सितंबर को ही केन्द्र सरकार चार श्रम कोड लायी थी।