पापा हैड कांस्टेबल, बेटा अब बना गांव का पहला थानेदार
रावतसर , 30 सितम्बर (डालू जाखड़ ) रावतसर निकटवर्ती ग्राम पंचायत नगोणी धतरवालो की ढाणी नया गांव बायतु निवासी हैंड कांस्टेबल नैनाराम पंवार का बेटा यशवंत पंवार सोमवार को आईटीबीपी में उप निरीक्षक बन गया।
सोमवार को पास आउट परेड समारोह अलवर में आयोजित हुआ जिसमें यशवंत के पापा और मम्मी शामिल हुए और उन्होंने अपने बेटे के कंधे पर स्टार लगायें तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। यशवंत के पापा नैनाराम दिल्ली में प्रधान आरक्षक के पोस्ट पर तैनात है वहीं मां ग्रहणी है। यशवंत ने दिल्ली में रहकर अपनी तैयारी की।
यशवंत अपनी ग्राम पंचायत का पहला थानेदार बना है जिससे पूरे गांव में खुशी का माहौल है। नैनाराम मेघवाल समाज से आते हैं और पूरा परिवार शिक्षित हैं।परिवार में बेटी कविता पंवार, गंगा गर्ल्स कालेज बालोतरा में लैब असिस्टेंट है वहीं दूसरी बेटी सविता पंवार,एम कांम ,बीएड कर रखी है। कॉम्पीटिशन की तैयारी कर रही है। वहीं एक बेटा मनीष पीटीआई के पद पर कार्यरत हैं और दूसरा अब थानेदार बना है।
यशवंत को अब गंगटोक सिक्किम में पोस्टिंग मिली है। यशवंत के थानेदार बनने पर रिश्तेदार हैंड कांस्टेबल गंगाराम मूलू रावतसर, गेनाराम मेघवाल पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रावतसर ने खुशी जताई है।