ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
बीकानेर, 27 सितंबर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की स्कूलों में अध्यनरत विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से बुधवार को कोलायत क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित हुए। माध्यमिक शिक्षा के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार बोड़ा ने विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलाई एवं देश के लोकतांत्रिक ढांचे को सुदृढ़ करने में मतदान के महत्त्व के बारे में विद्यार्थियों से चर्चा की। उन्होंने 17 वर्ष और इससे ऊपर की विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्री-पंजीयन करवाने तथा 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की ऑनलाइन -ऑफलाइन प्रक्रिया की जानकारी दी। बोड़ा ने बुधवार को कोलायत क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविंदसर, गडियाला, गिरिराजसर और बीठनोक के विद्यार्थियों को जागरूक किया एवं मतदान के लिए परिजनों को जागरूक करने का संकल्प दिलाया।