मंगलवार , 01 अक्टूबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आसोज बदी 14
==============================
1 जम्मू-कश्मीर चुनाव: अंतिम चरण के लिए वोटिंग; सुबह 11 बजे तक कितने प्रतिशत वोट डाले गए ?
2 खड़गे, राहुल ने सोनम वांगचुक को हिरासत मे लिए जाने को ‘कार्यरतापूर्ण और अस्वीकार्य’ कार्रवाई बताया।
3 यह चुनाव जम्मू-कश्मीर के लोगों के आत्मसम्मान और अधिकारों का है’: राहुल गांधी और कांग्रेस की अपील।
4 प्रधानमंत्री मोदी-शाह-नड्डा ने जम्मू-कश्मीर के आखिरी चरण के चुनाव में लोगों से भारी संख्या में मतदान की अपील की।
5 बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालत स्थिर।
6 बिहार: कोसी, बागमती और गंडक नदियों के तटबंध टूटने से बाढ़ की स्थिति और गंभीर हुई।
7 आप’ सरकार का नया मिशन ‘गड्ढा मुक्त दिल्ली’, मंत्रियों संग सड़कों पर निकली सीएम आतिशी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

8 बंगाल सरकार चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए कर रही काम, हमें अधीर नहीं होना चाहिए: मुख्य सचिव।
9 शाह बोले-खड़गे ने अपने नेताओं से ज्यादा घटिया बात कही, कांग्रेस अध्यक्ष ने कल जम्मू में कहा- मोदी को PM पद से हटाए बिना मरने वाला नहीं।
10 मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक अखबार की रिपोर्ट को साझा करके अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री को मणिपुर, सेंसस और जातिगत जनगणना जैसे गंभीर मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।
11 राहुल गांधी की ‘विजय संकल्प यात्रा’, बोले- हरियाणा को नहीं चाहिए अडाणी सरकार; प्रियंका बोलीं- प्रधानमंत्री 10 साल पुराने आरोप लगा रहे।
12 राहुल गांधी ने हरियाणा की अपनी विजय संकल्प यात्रा के दौरान अग्निवीर योजना पर सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना सेना के जवानों की पेंशन चोरी करने का तरीका है। पेंशन के मुद्दे पर पहले ही सरकार कटघरे में है।
13 ‘खेत में मेहनत नहीं करते अदाणी, हर सुबह अकाउंट में सुनामी की तरह आ रहे पैसे’, राहुल गांधी बोले- हरियाणा में ऐसी सरकार नहीं चाहिए।
14 तिरुपति लड्डू विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- जांच चल रही है तो CM ने बयान क्यों दिया, कम से कम भगवान को तो राजनीति से दूर रखें।

pop ronak

15 ‘हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में बनेगी कांग्रेस की सरकार’, चुनाव परिणाम से पहले जयराम का बड़ा दावा।
16 चुनाव से पहले महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला,महाराष्ट्र में स्वदेशी गाय को अब राजमाता-गौमाता का दर्जा, CM शिंदे की सरकार ने लिया बड़ा फैसला।
17 हरियाणा -कांग्रेस पर गरजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा-राम और रोम की संस्कृति में बहुत अंतर।
18 वकील के Ya.. Ya.. Ya.. बोलने पर CJI नाराज, बोले- Yes कहिए, यह कोर्ट है, कॉफी शॉप नहीं; डांट सुनकर वकील मराठी बोलने लगा।
19 हिजबुल्लाह चीफ की मौत पर भारत से पाकिस्तान तक प्रदर्शन, लखनऊ में आधी रात सड़कों पर 10 हजार लोग उतरे; कराची में पुलिस पर पथराव।
20 गुजरात-नकली नोट देकर खरीद लिया 1.60 करोड़ का सोना, नोटों पर गांधी बापू की जगह अनुपम खेर की फोटो, लिखा था -रिसोल बैंक ऑफ इंडिया।
21 भारत ने फास्टेस्ट फिफ्टी और सेंचुरी का रिकॉर्ड बनाया, शाकिब ने गिल के बाद पंत को आउट किया; बांग्लादेश पहली पारी में 233 पर ऑलआउट।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 सोमवार को सेंसेक्स 1272 अंक गिरकर 84,299 पर बंद, निफ्टी में भी 368 अंक की गिरावट रही, ऑटो सेक्टर के शेयर्स सबसे ज्यादा गिरे।
23 मंदिर हो दरगाह सड़क के बीच धार्मिक संचरना बांधा नहीं बन सकती, SC की बुलडोजर एक्शन पर टिप्पणी।
24 हाथ में जूते-चप्पल, सिर पर मूल्यांकन की कॉपी… दरभंगा के शिक्षकों का वीडियो वायरल।
25 मोदी के स्वयंभू ‘हनुमान’ क्या बीजेपी की अयोध्या हार का कलंक मिटा सकेंगे?
26 ईशान किशन को फिर ना, एक गलती पड़ी भारी… अब मुश्किल है वापसी।
27 इंटरव्यू में एक गलती और ऑफर हो गई डबल सैलरी?
28 चुनाव होने तक आपसी विवाद पर विराम’, कुमारी सैलजा ने दिया बयान।

29 J&K में आखिरी चरण की वोटिंग जारी, मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें
30 MP में है दुनिया का सबसे गरीब आदमी! साल की कमाई है सिर्फ दो रुपए।
31 राजस्थान में IAS अफसरों का ‘टोटा’, आखिर कैसे चलेगी भजनलाल सरकार?
32 जब तक आखिरी यहूदी… पाकिस्तान पहुंचते ही भगोड़े जाकिर नाइक ने उगला जहर, इजरायल के खिलाफ जिहाद के लिए उकसाया। 33 कोलकाता में 42 दिन तक प्रदर्शन, इमरजेंसी काम पर लौटे, 9 दिन बाद फिर हड़ताल पर डॉक्टर्स।
34 रेलयात्री ध्यान दें! धनबाद से जम्मूतवी के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, पता कर लेवें रूट और टाइमिंग।
35 क्या हिजबुल्लाह बनेगा ‘रक्तबीज’… इजरायल 42 साल पहले वाली गलती तो नहीं दोहरा रहा है।

36 अद्भुत रिकॉर्ड 92 साल, 582 मैच, 314 खिलाड़ी… कमाल कर दिया हिटमैन, ऐसा करने वाले रोहित तीसरे भारतीय।
37 बंद कमरे में जबरदस्ती, दीवार पर हथेली की छाप और खून के छींटे… 800 किमी दूर कैसे पकड़ा गया मुजरिम?
38 इजरायल का मास्टरस्ट्रोक: लेबनान में पेजर ब्लास्ट पर बोले भारतीय सेना के चीफ।
39 बांग्लादेश दूसरी पारी में 146 पर ढेर, करिश्माई जीत से 95 रन दूर टीम इंडिया।
40 भारत में कम नहीं नसरल्लाह के हमदर्द, लखनऊ से कश्मीर तक प्रदर्शन के पीछे कौन?
41 सरकार ‘विषकन्या’ जैसी होती है… गडकरी ने नागपुर में ऐसा क्या कहा, जिसके हैं चर्चे।
42 मोसाद का पता लगाने वाले 20 ईरानी एजेंट ही इजरायल से जा मिले, मरवा दिया नसरल्लाह।
43 आधी रात को नड्डा से मिले संजय राउत और फडणवीस से उद्धव, पालाबदल का प्लान: दावा।
=============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *