श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन
बीकानेर , 2 अक्टूबर। स्थानीय श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “स्वच्छता ही सेवा अभियान“ के समापन अवसर पर राष्टीय सेवा योजना एवं एन.सी.सी. के संयुक्त तत्वावधान में गांधी चौक गंगाशहर में सफाई की और गाँधी जी की प्रतिमा को माला पहनाई एव पुष्प अर्पित करके अभियान का समापन किया गया।
इस अवसर पर एन.एस.एस. अधिकारी डॉ.भारती सांखला, डॉ.सतपाल मेहरा एवं एन.सी.सी. अधिकारी फरसा राम चौधरी के नेतृत्व में स्वच्छता सेवा अभियान के समापन अवसर पर एन.एस.एस. के स्वयंसेवक व एन.सी.सी. कैडेट्स के साथ स्वच्छता के प्रति जनभावना के साथ मानव जीवन में इसका महत्व बताया गया।
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह झाझड़िया ने स्वयंसेवकों व कैडेट्स को कहा कि स्वच्छता व्यक्तित्व का अहम हिस्सा है तथा स्वच्छता को सामूहिक जिम्मेदारी बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ.राजेंद्र चौधरी ने स्वच्छता ही जीवन है पर प्रकाश डाला एव गांधी जी के मुल्यों को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया।