राजस्थान के 114 एडिशनल पुलिस अधीक्षक (ASP) का तबादला

  • कैलाश सिंह जांदू होंगे नए एडिशनल एसपी (ग्रामीण) बीकानेर
  • प्यारेलाल शिवरान को सीआईडी भेजा, पदोन्नत दीपचंद को नहीं मिली फील्ड पोस्टिंग

जयपुर , 3 अक्टूबर। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी करके प्रदेश के कई जिलों में एडिशनल एसपी और इसी स्तर के अन्य अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। हाल में डिप्टी एसपी से एडिशनल एसपी बने अधिकारियों को भी इस लिस्ट में पोस्टिंग दी गई है। बीकानेर में कैलाश सिंह जांदू को एडिशनल एसपी (ग्रामीण) का जिम्मा दिया गया है, जबकि पहले से कार्यरत डॉ. प्यारेलाल शिवरान को अब सीआईडी एसएसबी जोन भेजा गया है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने मंगलवार को एक साथ 114 पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर कर खाकी में बड़ा फेरबदल किया। गृह विभाग की ओर से एक अक्टूबर की शाम को इन 114 आरपीएस अफसरों के ट्रांसफर आदेश जारी किए गए है। प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से पुलिस महकमे में बड़े फेरबदल की अटकलें लगाई जा रही थी। 8 दिन पहले ही सरकार बदलने के बाद पहली बार 58 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए थे। सरकार ने एक साथ 14 जिलों के एसपी बदले डाले थे। अब एडिशनल एसपी स्तर के पुलिस अफसरों के तबादले किए गए हैं। राजस्थान पुलिस सेवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के स्थानान्तरण / पदस्थापन उनके नए स्थान पर तुरन्त प्रभाव से किये जाने के आदेश जारी किए गए हैं।

mmtc
pop ronak

आरपीएस अधिकारी कैलाश सिंह जांदू को चित्तौड़गढ़ एसीबी से बीकानेर भेजा गया है। जांदू वहां भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में एएसपी पद पर थे। शिवरान को सीआईडी में भेजा गया है, जहां वो पहले भी काम कर चुके हैं। हाल ही में पदोन्नति पाने वाले दीपचंद को फिल्ड पोस्टिंग नहीं मिल पाई है। उन्हें पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में काम सौंपा गया है, जबकि खाजूवाला के सीओ विनोद कुमार को अब महिला अपराध अनुसंधान सैल में जिम्मा दिया गया है। सीआईडी जोन से अजय सिंह शेखावत को बाडमेर बॉर्डर इंटेलीजेंस स्थानान्तरित किया गया है। नव पदोन्नत बाबूलाल मीणा को जीआरपी से झालावाड़ महिला अपराध अनुसंधान सेल में भेजा गया है।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

तबादला आदेश में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में दोहरा पदस्थापन हो गया है। यहां दीपचंद को एएसपी लगाया गया है, जबकि पहले से कार्यरत श्यामसुंदर को हटाया नहीं गया है। ऐसे में एक ही पद पर जो अधिकारी हो गए हैं।

सांवरमल नागौरा को जयपुर से भिवाड़ी भेजा गया

ट्रांसफर लिस्ट में पहला नाम मुकेश चावडा का है। उन्हें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, लीव रिजर्व, जोधपुर रेंज से अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, लीगल सैल, जोधपुर ट्रांसफर किया गया है। दूसरा नाम सांवरमल नागौरा का है। उन्हें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, लीव रिजर्व, कार्यालय अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, आर्ड बटालियन, जयपुर से अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान सैल, जिला भिवाडी ट्रांसफर कर दिया गया है।

कैलाश विश्नोई का जालोर से जैसलमेर ट्रांसफर

इसी तरह कालूराम मीना को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान सैल, जिला भिवाडी से तबादला करते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, महिला अपराध अनुसंधान सैल, कैलाश विश्नोई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान सैल,पूर्व जयपुर पूर्व, जयपुर आयुक्तालय किया गया है। वहीं कैलाश विश्नोई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान सैल, जिला जालोर को अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान सैल, जिला जैसलमेर लगाया गया है।

ट्रांसफर ऑर्डर गृह (पुलिस) की संयुक्त शासन सचिव कश्मी कौर की ओर से जारी किए गए हैं। लिस्ट में शामिल सभी 114 पुलिस अफसरों को तत्काल प्रभाव से नए पद और स्थान पर ज्वॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं।

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *