समस्त तपस्वियों का अभिनन्दन समारोह 6 अक्टूबर को तेरापंथ भवन में आयोजित होगा

shreecreates
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

बीकानेर 2 अक्टूबर। सम्पूर्ण जैन समाज के तपस्वियों का सामूहिक तप अभिनन्दन समारोह तेरापंथ भवन गंगाशहर मे 06 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे आयोजित होगा। तपस्वियों से अनुरोध किया गया है की वो अपनी तपस्या की जानकारी विनीत बोथरा को 9351165483 पर भेजें।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

अध्यक्ष विनोद बाफना ने बताया कि समारोह में आठ एवं उससे अधिक की तपस्या करने वाले तपस्वीजनों का सामूहिक अभिनन्दन किया जाएगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन बद्धानी ने बताया कि जैन समाज के सभी घटक के तपस्वीजनों का एक ही मंच से अभिनन्दन किया जाएगा। इस वर्ष लगभग 200 तपस्वियों का अभिनन्दन किया जाएगा। जिससे सामाजिक समरूपता का वातावरण बनेगा।

pop ronak

इस आयोजन को लेकर जैन महासभा के कार्यालय में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व अध्यक्ष चम्पकमल सुराणा, विजय कोचर , जैन लूणकरण छाजेड़, कन्हैयालाल बोथरा, अशोक श्रीश्रीमाल, रिद्धकरण सेठिया, चंचल बोथरा, विजय बाफना, दिलीप कातेला, शान्तिलाल भूरा, संजय कोचर आदि अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।

बैठक में अनेक बिन्दूओं पर निर्णय लिया गया। मासखामण की तपस्या करने वाले तपस्वियों का विशेष अभिनन्दन करना, आठ व आठ से ऊपर तपस्या करने वाले सभी तपस्वियों का सम्मान किया जाऐगा। 15 व उससे ऊपर की तपस्या करने वाले तपस्वियों को शाॅल, प्रशस्ति पत्र, माला, बैग आदि देकर सम्मान करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में जैन प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *