शुक्रवार, 04 अक्टूबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आसोज सुदी द्वितीय
=============================

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

1 आज कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम; भू-आर्थिक विखंडन जैसे मुद्दों पर होगी चर्चा।
2 रेलवे के 12 लाख कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस मिलेगा, केंद्रीय कैबिनेट का फैसला; किसानों की 2 योजनाओं के लिए एक लाख करोड़ मंजूर।
3 अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग की नई रिपोर्ट बेबुनियाद’; भारत ने बताया पक्षपाती संगठन।
4 अपने देश में ध्यान दो; अमेरिकी धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट पर भारत की दो टूक, बताया पक्षपातपूर्ण।
5 हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म, भाजपा की नजरें सत्ता बरकरार रखने पर; कांग्रेस को वापसी की उम्मीद।
6 हरियाणा चुनाव -हरियाणा में सबका फोकस 21% दलित वोटर पर, मोदी ने गोहाना-मिर्चपुर कांड याद दिलाया, राहुल गांधी ने संविधान खत्म करने का डर दिखाया।
7 जम्मू-कश्मीर में अपने बूते सरकार बनाना किसी दल के लिए नहीं आसान, पार्टियों ने निर्दलीयों का मन टटोलना किया शुरू।

pop ronak

8 महाराष्ट्र चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा दांव, मराठी-पाली समेत 5 को शास्त्रीय भाषा का दर्जा।
9 “BJP-NCP की राहें होंगी जुदा? फडणवीस कर रहे ‘लव जिहाद’ पर बात, अजित पवार ने मुस्लिमों को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान।
10 तिरुपति लड्डू विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने SIT गठित करने के दिए आदेश, कहा- ‘हम नहीं चाहते कि यह मामला राजनीतिक नाटक में बदले’।
11 राजस्थान -कुछ BJP नेता भी परेशान करते हैं; किरोड़ी लाल मीणा बोले- सबका करना आता है इलाज।
12 “अमेठी में शिक्षक समेत पूरे परिवार की हत्या, सीएम योगी ने सख्त कार्रवाई के दिए आदेश।
13 इस्राइल ईरान पर तुरंत जवाबी हमले करेगा इसकी उम्मीद कम’; तेल की कीमतों पर चिंता के बीच बोले बाइडन।
14 तुल्कर्म शरणार्थी शिविर पर इस्राइल ने किया हवाई हमला; 16 की मौत, मौके पर मची चीख-पुकार।
15 गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का IPO 8 अक्टूबर को खुलेगा, 10 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,915

16 मॉनसून के लौटते ही कई राज्यों में बढ़ी गर्मी, अक्टूबर आखिरी में ठंड देगी दस्तक; IMD ने बताया।
17 प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी नवरात्रि की बधाई, कहा- पावन पर्व सभी के लिए शुभकारी सिद्ध हो।
18 SC बोला- जेल मैनुअल से भेदभाव बढ़ाने वाले नियम हटाएं, किसी विशेष जाति के कैदियों से सीवर टैंक साफ कराना गलत, पुलिस कार्रवाई करे।
19 राहुल गांधी बोले- हरियाणा में बेरोजगारी के जिम्मेदार मोदी, 56 इंच छाती की बात करते थे, अब चेहरा बदल गया; छोटी पार्टियां BJP की A,B,C टीमें।
20 चुनाव से पहले हरियाणा में BJP को तगड़ा झटका, 1 घंटे पहले अशोक तंवर थे पक्ष में, फिर 3 बजे हुई कांग्रेस वापसी।
21 वीर सावरकर पर कर्नाटक के मंत्री का विवादित बयान, बवाल मचा तो पोते ने कहा- मानहानि का केस करेंगे; भाजपा ने कांग्रेस को घेरा।
22 ‘भगवान इजरायल को शक्ति दे, सारे नसरल्लाह खत्म हों’, हिजबुल्लाह चीफ की मौत पर बोले असम CM हिमंत।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 पंजाब-हरियाणा में किसानों ने रोकी ट्रेनें, रेलवे ट्रैक पर बैठ किया प्रदर्शन; कंगना और बिट्‌टू किसानों को बदनाम करने की कर रहे हैं कोशिश।
24 देश में नवरात्रि की धूम से अर्थव्यवस्था को लगे पंख, 10 दिन में होगा 50 हजार करोड़ से अधिक का व्यापार।
25 KRN हीट एक्सचेंजर का शेयर 118% ऊपर ₹480 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹220 था, ट्यूब टाइप हीट एक्सचेंजर्स बनाती है कंपनी।
26 हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के दामाद की मौत का दावा, सीरिया में इजराइल के हवाई हमले में मौत; लेबनान बोला- सीजफायर के लिए हिजबुल्लाह तैयार था।
27 केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आवास छोड़ा, पार्टी सहयोगी के लुटियंस दिल्ली स्थित बंगले में हुए शिफ्ट।
28 सनातन धर्म को मिटाया नहीं जा सकता…’, पवन कल्याण की टिप्पणी पर उदयनिधि स्टालिन बोले, “इंतज़ार करें।
29 गोविंदा को अस्पताल से मिली छुट्टी, अभिनेता ने हाथ जोड़कर जताया मीडिया और फैंस का आभार।

30 सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी स्थायी समिति के चुनाव कराने में दिल्ली के उपराज्यपाल की ‘जल्दबाजी’ पर सवाल उठाए।
31 भारत-बांग्लादेश टी-20 मैच से पहले ग्वालियर में निषेधाज्ञा लागू, 6 अक्टूबर को होना है मुकाबला।
32 लड्डू में मिलावट का मामला तो बस एक छोटा सा हिस्सा है, इसकी और भी जांच होनी चाहिए: पवन कल्याण।
33 पश्चिम बंगाल के जूनियर डॉक्टरों के काम पर लौटने की अटकलें, बना रहे हड़ताल वापस लेने की योजना।
34 ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई के भाषण खत्म होते ही लेबनान ने उत्तरी इजरायल की ओर दागे रॉकेट।
35 जनाजे पर इजरायली हमले के डर से नसरल्लाह को हिज्बुल्लाह ने सीक्रेट जगह दफनाया, लेबनान में जंग तेज।

36 बाढ़ में अपने ही सांसद और विधायक की नहीं सुन रहे हैं अधिकारी, बेबसी के वीडियो हुए वायरल।
37 खेती-बाड़ी के लिए किसानों को तुरंत मिलेगा 3 लाख तक का लोन! ऐसे करें अप्लाई।
38 देखने में देसी, अदाएं ग्लैमरस, तारक मेहता शो की नई सोनू बनेगी ये हसीना।
39 UN में भिड़े इजरायली और ईरानी राजदूत, देखें एक-दूसरे को क्या कहा ?
40 अब तो हमारा साथ दें अरब के मुसलमान देश, एक ही दुश्मन इजरायल: खामेनेई।
41 कंगाली में चीनियों की सुरक्षा में ही 45 अरब रुपये खर्च करेगा पाक, दबाव में फैसला।
42 शेयर बाजार का बुरा हाल, लगातार 5वें कारोबारी दिन लुढ़का स्टॉक मार्केट।
43 हिमाचल के एक और मंत्री ने योगी पर क्या कह दिया, जिसकी खूब हो रही चर्चा।

==========================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *