शनिवार,05 अक्टूबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आश्विन शुक्ल पक्ष तृतीय
==============================
1 पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त आज जारी होगी, 9.5 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे 20 हजार करोड़ रुपए।
2 आज महाराष्ट्र दौरे पर पीएम मोदी, मुंबई मेट्रो लाइन का करेंगे उद्घाटन; कई परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला।
3 आज महाराष्ट्र के दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, कोल्हापुर में करेंगे संविधान बचाओ सम्मेलन।
4 विदेश मंत्री जयशंकर पाकिस्तान जाएंगे, 15-16 अक्टूबर को SCO की बैठक में शामिल होंगे; 2015 में सुषमा स्वराज के बाद भारतीय नेता का पहला दौरा।
5 पांच साल में 2000 डॉलर बढ़ जाएगी प्रति व्यक्ति आय, वित्त मंत्री बोलीं- आने वाला समय भारतीयों का होगा।
6 सीतारमण ने कहा, भारत 2047 तक जब अपनी स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे कर लेगा, तब नए भारतीय युग की मूल विशेषताएं विकसित देशों के समान होंगी।
7 श्रीलंका की धरती पर नहीं होने देंगे भारत विरोधी गतिविधि, राष्ट्रपति दिसानायके ने जयशंकर को दिलाया भरोसा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राहुल गांधी के 100 दिन, कांग्रेस बोली- जनता की आवाज बने।
9 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन-पाकिस्तान को नसीहत, कहा-हमारा अन्य देश के हितों से टकराव नहीं।
10 छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 31 नक्सली मार गिराए, AK-47 समेत कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद; महिला नक्सली कमांडर के भी मारे जाने की खबर।
11 हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है , 1031 कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे; CM नायाब सैनी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मैदान में।
12 देश का विदेशी-मुद्रा-भंडार पहली बार 700 बिलियन डॉलर पार, भारत यह मुकाम हासिल करने वाला चौथा देश बना, एक हफ्ते में सबसे ज्यादा 12.58 बिलियन डॉलर बढ़ा।
13 विमेंस टी20 वर्ल्डकप-न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रन से हराया, कप्तान सोफी डिवाइन का अर्धशतक, मैयर ने 4 विकेट लिए।
14 गोल्ड ऑल टाइम हाई पर- 10 ग्राम सोने की कीमत ₹75,964 हुई, इस साल अब तक ₹12,612 महंगा हुआ।
15 ईरान पर हमले के प्लान में आएगी तेजी या हिज्बुल्लाह को खदेड़ने पर रहेगा फोकस… खामेनेई की धमकी के बाद इजरायल पर नजर।

pop ronak

16 इस्राइली हवाई हमलों से बेरुत में फिर मची तबाही, लेबनान-सीरिया को जोड़ने वाला मुख्य रास्ता कटा।
17 पहली बार भारत से कैलाश पर्वत के दर्शन हुए:उत्तराखंड सरकार, BRO और ITBP ने जगह खोजी थी; पहले तिब्बत जाना पड़ता था।
18 पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला की मां का शव मिला:गले में चोट के निशान मिले,हत्या की आशंका, घर में अकेली थीं।
19 मुस्लिम संत बनकर घूम रहे…महाकुंभ में आधार देखकर एंट्री मिले’:प्रयागराज में अखाड़ा परिषद का फैसला; शाही-पेशवाई शब्द हटाने की मांग।
20 SC रिजर्वेशन में कोटे में कोटा मामला:सुप्रीम कोर्ट ने पुनर्विचार याचिका खारिज की, कहा- फिर से विचार करने जैसा कुछ नहीं।
21 दिल्ली MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव मामला:SC बोला- LG ऐसे दखल देंगे तो लोकतंत्र का क्या होगा; अध्यक्ष चुनाव पर भी अगली सुनवाई तक रोक।
22 चंडीगढ़ में गोल्डी बराड़ के खिलाफ लगेगा UAPA:फॉर्च्यूनर चालक पर फायरिंग की; एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी।

CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 अशोक तंवर बोले- धर्म-जाति की नीति देख BJP छोड़ी:5 साल में 5 पार्टियां बदल कांग्रेस में वापसी, सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे।
24 बीजेपी विधायक नवरात्रि में रामायण और तलवार बांट रहे:बोले- सरकार और प्रशासन दोनों अपने हैं, गिरिराज ने कहा- हथियार लेकर ही पूजा करें।
25 PM मोदी का भूपेंद्र-दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना, लिखा- हरियाणा के बापू-बेटे की राजनीति का मकसद स्वार्थ; कांग्रेस दलाल-दामाद का सिंडिकेट।
26 केंद्रीय मंत्री सितारमण बोलीं – अविश्वसनीय, हिमाचल में टॉयलेट टैक्स लगाया, नड्‌डा बोले- मति भ्रष्ट हुई; CM सुक्खू ने कहा- हरियाणा में चुनाव, इसलिए ऐसा बोल रहे।
27 RSS सरसंघचालक मोहन भागवत का संदेश, मजबूत और अनुशासित हिंदू ही लक्ष्य।
28 “तिरुपति प्रसाद विवाद में बनेगी पांच सदस्यीय SIT, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला।
29 “हरियाणा के बाद ‘मिशन महाराष्ट्र’ पर राहुल गांधी! कोल्हापुर में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण।
30 महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर नरहरि झिरवाल मंत्रालय की तीसरी मंजिल से कूद गए। हालांकि मंत्रालय में लगे जाल की वजह से उनकी जान बच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, झिरवाल धनगर समाज को एसटी कोटे में शामिल किए जाने का विरोध कर रहे हैं।

31 महाराष्ट्र चुनाव में सीट शेयरिंग की बात करते हुए शरद पवार ने कर दिया बड़ा दावा, कहा- ‘हमारी सरकार… बन रही है जनता बदलाव चा रही है।
32 महाराष्ट्र में चुनाव से पहले BJP को झटका; हर्षवर्धन पाटिल समर्थकों के साथ शरद गुट में शामिल होंगे।
33 अमेठी हत्याकांड: राहुल गांधी ने मृतक के पिता से फोन पर की बात, दोषियों को सजा दिलाने का दिया भरोसा।
34 केजरीवाल ने 9 साल बाद CM आवास छोड़ा, AAP सांसद के बंगले में शिफ्ट हुए; 17 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था।
35 एमसीडी स्थायी समिति के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट सख्त; एलजी से पूछा- इतनी भी क्या जल्दी थी?
36 मध्यप्रदेश: लोगों ने जमकर लूटा डीजल, बाल्टियों में भरकर ले गए घर, ट्रेन बेपटरी होने से बह गया था हजारों टन ईंधन।
37 वायरल वीडियो के अनुसार लोगों ने जमकर डीजल अपने अपने बर्तनों और कैन, बाल्टियों में भरा। इस काम में महिलाएं भी पीछे नहीं थीं। दरअसल, दिल्ली मुंबई रेल मार्ग की डाउन लाइन पर रतलाम रेलवे स्टेशन के पास घटला क्षेत्र में गुरुवार रात ईंधन ले जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे। चूंकि इसमें ईंधन भरा हुआ था, इसलिए रेलवे अधिकारियों ने कोई कोताही नहीं बरती
38 ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई ने कहा- सभी मुसलमान एकजुट रहें, दुश्मनों के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे,मुस्लिम देशों का एक ही दुश्मन, मिलकर हराना होगा; ईरान के खामेनेई का इजरायल पर वार।

39 सुरक्षा बलों ने बस्तर क्षेत्र में 28 नक्सलियों को मार गिराया; 2024 में अब तक 185 माओवादियों का सफाया।
40 कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन से पहले 5 विधायकों को मनोनीत करने के ‘कदम’ का किया विरोध।
41 सैन्य उपकरणों की तकनीक और उत्पादन दर के मामले में चीन से आगे निकलने की जरूरत: वायुसेना प्रमुख।
42 मुस्लिम देशों ने दिया इजरायल को झटका। ईरान के साथ हुई जंग तो इस बार किसका देंगे साथ, हो गया फैसला।
43 न्यूजीलैंड के साथ मुकाबले में टीम इंडिया के साथ हुई बेईमानी, अंपायर पर भड़के कोच और कप्तान।
==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *