जैन महासभा, बीकानेर ने इस वर्ष के तपस्वियों का अभिनन्दन समारोह तेरापंथ भवन में आयोजित किया

  • सुदिर्घ तपस्या 51 दिनों के उपवास व 41 दिनों के उपवास सहित 8 व 8 से बडी तपस्या करने वालों का सम्मान हुआ
  • तपस्या जीवन का असली श्रंगार है – वंदना सिंघवी

नेर , 6 अक्टूबर। तपस्या वही है जो जीवन में उल्लास भर दे और बंधन मुक्ति की प्यास भर दे, विवेक शून्य होकर मात्र भूखे रहना मात्र अज्ञान का रूप हो सकता है लेकिन जो आत्मा में आनंद का आभास भर दे, तपस्या उसे ही कहा जाता है, भूखे रहकर तृप्ति का अनुभव करना तप की पराकाष्ठा है,’’ ये विचार सम्भागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने जैन महासभा, बीकानेर द्वारा तेरापंथ भवन, गंगाशहर मे आयोजित तप अभिन्नदन समारोह में रखे।
इस अवसर पर सबसे बडी तपस्या कन्हैया लाल भुगडी द्वारा 51 दिनों की व श्रीमती सरिता मुक्कीम द्वारा 41 दिनों की तपस्या करने पर समाज द्वारा इनका सम्मान किया गया। इसके साथ ही अठाई व अठाई से बडी तपस्या करने वालो का सम्मान किया गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

सम्मान समारोह में बोलते हुए जैन महासभा, बीकानेर के अध्यक्ष विनोद बाफना ने बताया की समाज के सभी संघों द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के अथक प्रयास किये गये जिसके बदोलत हमें 240 तपस्वियों के नाम प्राप्त हुए और आज इनका सम्मान करके जैन महासभा, बीकानेर जो कि सकल जैन समाज की एक प्रतिनिधि संस्था है जो स्वयं को गौरवान्वित महसुस कर रही है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र भदाणी ने जैन महासभा की गतिविधियों व कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर संगीतज्ञ विनोद सेठिया ने तपस्वियों के सम्मान में गीतिका का संगान किया।
नितेश आसानी ने जैन प्रतिभा सम्मान समारोह के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि www. jainmahasabha .कॉम पर 17 अक्टूबर तक फॉर्म भरकर पुरु जानकारी अपलोड करें।समारोह 25 अक्टूबर को होगा।

pop ronak

इस अवसर पर सभी संघा के अध्यक्ष व मंत्रीयों सहित पूर्व अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड, चम्पकमल सुराणा, इन्द्रमल सुराणा, कन्हैयालाल बोथरा , मोहन सुराणा, संगठन मंत्री जतन संचेती , सहमंत्री विजय बाफना, कोषाध्यक्ष जसकरण छाजेड, मेघराज सेठिया, गणेश मल बोथरा, राजेन्द्र लूणिया, निर्मल धारिवाल, ऋषभ सेठिया, चंचल बोथरा , प्रताप रामपुरिया, अजीत खजांची, बसंत नौलखा, पदम दफतरी, संजय कोचर, संजय बाफना, आर्यन भुरा, महावीर फलौदिया, चैतन्य रांका , जीतेन्द्र रांका , दिलीप कातेला, बबीता जैन, शांता भुरा, सुमन छाजेड, मंजू नौलखा, सुनिता बाफना, संतोष बोथरा , कंचन छलाणी, संजू लल्लाणी आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया। जैन समाज के प्रमुख व्यक्तित्व कार्यक्रम में सामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन सहमंत्री हेमंत सिंघी ने किया।

CHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *