कन्या पूजन महा अनुष्ठान में 1008 कन्या पूजन हुवा

shreecreates

बीकानेर , 12 अक्टूबर। भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा की ओर से जारी 42 वे पूजन अनुष्ठान में नवरात्रा पूजन अनुष्ठान के अन्तर्गत कन्या पूजन उत्सव के दिव्य व विशेष अनुष्ठान लगातार जारी है। कन्या गौरव रैली के भव्य आयोजन के पश्चात दुर्गाअष्टमी पर्व पर रियासतकालीन प्राचीन नागणेचीजी मंदिर बीकानेर में 1008 कन्याओं का दिव्य व विशेष पूजन महा अनुष्ठान सांयम 6.00 बजे से शुरू हुवा नागानेचीजी माताजी के भोग अर्पित कर कन्याओं का पूजन शुरू हुवा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा ने वैदिक मंत्रोंचार से कन्या पूजन करके कन्याओं के तिलक लगा कर सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित दुर्गा माताजी की दिव्य व विशेष तस्वीर भेंट की। कन्याओं को लापसी का भोग खिलाया गया। माताजी के जयकारे से मंदिर प्रांगण गुंजायमान हुवा। लापसी का भोग का प्रसाद सभी भक्तों को भी खिलाया गया।

pop ronak

इस पारंपरिक भोग लापसी को सनातन सेवी अपने हाथो से अम्बे जी के जयकारो के साथ बड़े श्रद्धा व विश्वास के साथ बनाया पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच के साथ छोटू अग्रवाल ,रवि सोनी, गोपाल पूरी, हर्षित, संपत दाधीच, प्रवीण दाधीच आदि ने कन्या पूजन कर प्रसाद सभी को भेंट किया। सभी सनातन सेवी सुबह से इस सेवा कार्य में लगे हुवे रहे।

सवा दो क्विंटल की लापसी का भोग नागानेचीजी माताजी के अर्पित हो कर कन्या पूजन का दिव्य व विशेष अनुष्ठान शुरू हुवा जिससे 1008 कन्याओं का पूजन कर लापसी का भोग सचेतन दुर्गा रूपी कन्याओं को अर्पित कर सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित माँ दुर्गा की तस्वीर सभी को भी भेंट की गई।नवमी पर नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर स्थित चोमुण्डा माता मंदिर में कन्या पूजन महा अनुष्ठान का विशेष व दिव्य अनुष्ठान होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *