Sonam Wangchuk को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में, लद्दाख भवन के बाहर शान्ति से कर रहे थे विरोध
Sonam Wangchuk News: नई दिल्ली , 13 अक्टूबर। जलवायु कार्यकर्ता सोनम बांगचुक (Sonam Wangchuk) समेत 20 अन्य प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरास्त में लिया है। दरअसल, सोनम बांगचुक अपने समर्थकों के साथ रविवार 13 अक्टूबर को लद्दाख भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि सोनम वांगचुक अपने समर्थकों के साथ अनशन पर बैठे थे, जिन्हें हिरासत में लिया गया। सभी प्रदर्शनकारियों को मंदिर मार्ग पुलिस थाने ले जाया गया। साथ ही, उन्होंने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है।
कुछ प्रदर्शनकारियों ने तर्क दिया कि वे विरोध प्रदर्शन नहीं कर रहे थे, बल्कि शांतिपूर्वक बैठे थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को लद्दाख भवन के बाहर बैठने की कोई अनुमति नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए आवेदन दायर किया है।’
उनका आवेदन विचाराधीन है। उन्हें किसी अन्य स्थान पर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है। हमने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिन्हें जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वांगचुक ने अपने समर्थकों के साथ लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर लेह से दिल्ली तक मार्च किया।
इससे पहले, उन्हें 30 सितंबर को दिल्ली पुलिस ने राजधानी के सिंघू बॉर्डर पर हिरासत में लिया था और 2 अक्टूबर की रात को रिहा कर दिया गया था। वहीं, अब लद्दाख कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने कहा, ‘आज सुबह हम लद्दाख भवन के बाहर मौन व्रत शुरू करने वाले थे…इसमें भाग लेने के लिए यहां बहुत सारे लोग इकट्ठा हो रहे थे।’
उन्होंने कहा कि हमने कहा था कि हम कोई नारेबाजी नहीं करेंगे और सिर्फ मौन व्रत रखेंगे, फिर भी पुलिस के लोगों को जबरदस्ती हटाया गया। यह दुखद था, न केवल हमारे लिए बल्कि लोकतंत्र के लिए भी…हमें आज भारत के लिए दुःख हो रहा है।