सोमवार, 14 अक्टूबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

आश्विन शुक्ल पक्ष एकादशी
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
=============================
1 जम्मू-कश्मीर से राष्ट्रपति शासन हटा, 2018 से था केंद्र का शासन; आज उमर CM पद की शपथ ले सकते हैं।
2 अमित शाह चुनेंगे हरियाणा का CM, BJP ने 2 ऑब्जर्वर तय किए, 16 को विधायक दल की बैठक; अनिल विज नड्‌डा से मिले, भाजपा ने 2022 के बाद पहली बार किसी राज्य का विधायक दल के नेता चुनने को अमित शाह को ऑब्जर्वर बनाया है।
3 भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को हरियाणा में पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। हाईकमान ने यह फैसला अनिल विज और राव इंद्रजीत सिंह को लेकर चल रही खींचतान के बीच लिया है।
4 खड़गे के बेटे ने कर्नाटक सरकार को जमीन लौटाई, ट्रस्ट के लिए दी गई थी 5 एकड़ जमीन; MUDA स्कैम की जांच के बीच उठाया कदम।
5 ‘शहादत के बाद भेदभाव क्यों?’, नासिक में अग्निवीरों के बलिदान पर राहुल गांधी ने PM मोदी से पूछा सवाल।
6 नासिक में ट्रेनिंग के दौरान दो अग्निवीर – गोहिल विश्वराजसिंह और सैफत शित – का निधन एक दर्दनाक घटना है। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।यह घटना एक बार फिर अग्निवीर योजना पर गंभीर सवाल उठाती है, जिनका जवाब देने में BJP सरकार असफल रही है- राहुल गांधी

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 कुरुक्षेत्र: हरियाणा की जीत और सबक से तय होगी मोदी राहुल की अगली सियासत, महाराष्ट्र-झारखंड में रोचक मुकाबले।
8 उद्धव बोले- महायुति अपना सीएम कैंडिडेट बताए, फिर हम ऐलान करेंगे, शरद पवार ने कहा- लोगों को मौजूदा सरकार से छुटकारा दिलाना है।
9 बाबा सिद्दीकी की हत्या का राजनीतिकरण न करें’, अजित पवार ने विपक्ष से की अपील,अजित पवार ने कहा कि राकांपा बाबा सिद्दीकी की मौत से बहुत दुखी है जो ऐसे नेता थे जिन्हें काफी लोग बहुत प्यार करते थे और व्यक्तिगत रूप से उन्होंने एक प्रिय मित्र को खो दिया है जिसे वह वर्षों से जानते थे।
10 मरीन लाइंस कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक हुए बाबा सिद्दीकी, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई, बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में तीसरी गिरफ्तारी, तीन आरोपी अब भी फरार।
11 दिल्ली के बाद गुजरात में मिला कोकीन का ढेर, 13 दिन में पकड़ा लगभग 13 हजार करोड़ का ‘नशीला जहर।
12 INDW vs AUSW: हरमनप्रीत की फिफ्टी गई बेकार, टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार।
13 शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान, हुंडई IPO, रिटेल-थोक महंगाई से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल।
14 नेतन्याहू के अल्टीमेटम के बाद इजरायली टैंकों ने उड़ाया यूएन पीसकीपर्स का गेट।

pop ronak

15 बाबा सिद्दीकी की हत्या पर AAP नेता का फडणवीस पर हमला, खुद हो गए ट्रोल।
16 बहराइच में बढ़ा बवाल, एनकाउंटर-बुलडोजर ऐक्शन की मांग, शव के साथ भीड़ का प्रदर्शन।
17 विवेक ओबेरॉय ने कहा था, जो बिश्नोई समाज का बलिदान है, उससे ऊंचा कोई बलिदान नहीं।
18 पाकिस्तान में औरतों का केवल दो काम; फिर फूटा सीमा हैदर का गुस्सा।
19 हरियाणा में नई सरकार की शपथ से पहले नड्डा से क्यों मिले अनिल विज, लग रहे कयास।
20 लगा मोबाइल चोर हैं…पार्क के चौकीदार ने सुनाई बाबा सिद्दिकी पर हमले की कहानी।
21 दिल्ली के शराब घोटाले में एक और आरोपी को SC ने दी जमानत, ED ने नहीं किया विरोध।

CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 अब जेड श्रेणी के सुरक्षा घेरे में रहेंगे चिराग पासवान, गृह मंत्रालय का फैसला।
23 आरजी कर मामला: जूनियर डॉक्टरों का आमरण अनशन 10वें दिन भी जारी, एक और चिकित्सक की हालत बिगड़ी।
24 मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग, सभी सुरक्षित।
25 बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में ‘सह-षड्यंत्रकारी’ पुणे से गिरफ्तार; अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी।
26 दिल्ली की वायु गुणवत्ता दशहरे के बाद ‘खराब’ हुई, सुधार का अनुमान।
27 ‘मेक इन इंडिया’ महज फेक इन इंडिया’ बनकर रह गया है: कांग्रेस
28 संजय राउत ने अमित शाह से मांगा इस्तीफा, कहा- गुजरात से चलाया जा रहा है अंडरवर्ल्ड।
29 दिवाली के बाद, 3 राशियों पर शनि की टेढ़ी नज़र, नौकरी-पैसे की टेंशन।

30 ‘महाभारत’ की वह द्रौपदी, जिसका असल लाइफ में भी सरेआम हो चुका ‘चीर हरण’!
31 पत्नी को था एड्स फिर भी रोज पति से बनाती संबंध, खतरनाक थी उसकी प्लानिंग।
32 World food day 2024:कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत के हर राज्य की फेमस डिश अलग अलग।
33 महाराष्ट्र चुनाव से पहले बड़ी राहत: अब मुंबई में कार और SUV की टोल-फ्री एंट्री।
34 मुंबई: उद्धव ठाकरे की हुई एंजियोप्लास्टी सर्जरी, हार्ट में थे ब्लॉकेज।
35 उत्सव में उपद्रव! बहराइच, बेगूसराय, गढ़वा, हावड़ा से हैदराबाद तक 6 राज्यों में हिंसा और आगजनी।
36 क्यों हजारों पाबंदियों के बीच भी नॉर्थ कोरिया और रूस दे रहे एक-दूसरे का साथ?

37 पड़ोसी दुश्मन रहें सावधान! अमेरिका टॉरपीडो से बढ़ेगी भारतीय नौसेना की ताकत।
38 मेंटल हेल्थ पर भारी पड़ रही मल्टीटास्किंग की आदत, जानिए इसके नुकसान व कंट्रोल करने के उपाय।
39 गढ़वा में दुर्गा विसर्जन के दौरान बवाल, गुस्साए लोग, की आगजनी- पथराव।
40 J&K से 6 साल बाद हटा राष्ट्रपति शासन, सरकार गठन का रास्ता साफ।
41 सेमीफाइनल खेलने वाली पहली टीम हुई पक्की, 3 जगह के लिए 6 टीमें रेस में। पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच रद्द या टाई हो तो भारत का क्या होगा? जानें पूरा समीकरण।
42 अय्यर-रहाणे-पृथ्वी शॉ की टीम सस्ते में ढेर, रणजी चैंपियन मुंबई पहला मैच हारा।ऋषभ पंत, गिल या केएल राहुल को छोड़ बुमराह को ही क्यों मिली उप-कप्तानी?
43 आखिरी 5 गेंद में 4 विकेट गंवाकर हारा भारत, अब पाकिस्तान की जीत की दुआ कर रहे। पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम का ऐलान, 35 साल के धुरंधर की वापसी।
==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *