शुक्रवार,18 अक्टूबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक बदी एकम
==============================
1 लगभग 13-14 करोड़ आबादी है, कुछ ना कुछ होता रहता है; शराब से मौत पर बहके जीतनराम मांझी।
2 दक्षिण को दक्षिणा; भाजपा ने हरियाणा में यादवों को दिया ‘रिटर्न गिफ्ट’
3 बेंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक न्यूजीलैंड का स्कोर 345/7, रचिन का शतक।
4 मौत का खौफ, इजरायली ड्रोन को देख ऐसा था याह्या सिनवार का रिएक्शन।
5 लॉरेंस बिश्नोई गैंग कहां खर्च करता है वसूली का पैसा, बहुत फैला है साम्राज्य।
6 पन्नू केस में विकास यादव के खिलाफ निकाला अरेस्ट वॉरंट, क्यों इतना खफा अमेरिका।
7 सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से बुरा होगा’, लॉरेंस गैंग के नाम से सुपरस्टार को फिर मिली धमकी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 रॉ अधिकारी ने पन्नू की हत्या की रची साजिश, अमेरिकी न्याय विभाग का आरोप।
9 ममता ने स्वास्थ्य सेवा संबंधी बुनियादी ढांचे में सुधार करने को लेकर शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की।
10 अमेरिकी न्याय विभाग ने रॉ अधिकारी पर लगाया सिख अलगाववादी की हत्या की साजिश रचने का आरोप।
11 जम्मू-कश्मीर: उमर अब्दुल्ला की कैबिनेट के मंत्रियों को एलजी ने बांटे विभाग, जानें किसे क्या मिली ज़िम्मेदारी।
12 न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन विकेटकीपिंग नहीं करेंगे ऋषभ पंत।
13 विस्तारा का उड़ान अनुभव विलय के बाद भी जारी रहेगा: एयर इंडिया का वादा

pop ronak

14 दिल्ली में दम घुटने जैसी हवा, छाई धुंध की चादर, एक्यूआई गिरकर 293 पर पहुंचा।
15 हरियाणा के फरीदाबाद में सिलेंडर ब्लास्ट, दादा-दादी और पोते की मौत।
16 मोदी ने भगवान बुद्ध के साथ जुड़ाव पर की बात, कहा- संस्कृति को नए सिरे से पेश कर रहा भारत।
17 पीएम मोदी ने कहा, “अभिधम्म दिवस हमें याद दिलाता है कि करुणा और सद्भावना से ही हम दुनिया को और बेहतर बना सकते हैं। इससे पहले 2021 में कुशीनगर में ऐसा ही आयोजन हुआ था, ये मेरा सौभाग्य है कि वहां उस आयोजन में भी मैं शामिल हुआ था।
18 बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर, दूसरे के पैर में मारी गोली।
19 नायब सैनी लगातार दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने, विज, आरती-श्रुति समेत 11 मंत्रियों को भी शपथ; मोदी-शाह, नड्डा और भी बड़े नेता रहे मौजूद।
20 सुप्रीम कोर्ट ने सिटीजनशिप एक्ट धारा-6A की वैधता बरकरार रखी, पांच जजों की बेंच का फैसला, CJI सहित 4 की सहमति; जस्टिस जेबी पारदीवाला की असहमति।

CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 महाराष्ट्र कांग्रेस की पहली लिस्ट 20 अक्टूबर को आएगी, बीजेपी ने भी 100 सीटों पर चर्चा की; 7 दिन में कैंडीडेट का ऐलान।
22 बिहार में जहरीली शराब से 4 दिन में 36 मौतें, सीवान और सारण में 40 की हालत गंभीर, 7 लोगों की आंखों की रोशनी गई।
23 मोदी सरकार के 10 सालों में 182 फीसदी बढ़ गया डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, डबल हो गए टैक्स देने वाले।
24 एनसीपी-शरद गुट के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, शरद पवार ने दिए संकेत।
25 अब 120 की जगह 60 दिन पहले ही ले सकेंगे ट्रेनों में आरक्षित टिकट, रेलवे ने किया नियमों में बदलाव।
26 बांग्लादेश के न्यायाधिकरण ने शेख हसीना के खिलाफ वारंट जारी किया, 18 नवंबर तक गिरफ्तारी के दिए आदेश।
27 भारत-न्यूजीलैंड पहला टेस्ट- इंडिया 46 रन पर ऑलआउट, घरेलू पिच पर सबसे कम स्कोर बनाने का 37 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, दूसरे दिन चायकाल तक न्यूजीलैंड 82/1, भारत पर 36 रन की बढ़त, कॉनवे का अर्धशतक।
28 गुरुवार को सेंसेक्स 494 अंक की गिरावट के साथ 81,006 पर बंद, निफ्टी भी 221 अंक गिरा, BSE स्मॉल कैप 814 अंक गिरा।

29 याह्या सिनवार की मौत से नहीं रुकने वाला गाजा का युद्ध, हमास के खिलाफ अभी भी चलेगा इजरायल का ऑपरेशन।
30 बिहार में शराबबंदी सुपरफ्लॉप, 30 हजार करोड़ से अधिक का ब्लैक मार्केट’, तेजस्वी ने नीतीश से पूछा 12 सवाल।
31 गिरिराज किसके सिग्नल पर कर रहे ‘पॉलिटिकल ब्लास्ट’, फायर ब्रांड नेता का पावर हाउस कौन?
32 जिस मैदान पर भारतीय 46 रन पर हुए ढेर, वहीं रचिन ने वनडे अंदाज में जड़ा शतक, चौके-छक्के की बौछार।
33 मछली’ ने किया हिरण के बच्चे का शिकार, सीन देखकर फटी रह गई पर्यटकों की आंखें।
34 चौंकिए मत! ये कोई बर्फ नहीं दिल्ली की यमुना है, देख लीजिए जहरीले झाग ने क्या हाल कर दिया।
35 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 4 विभागों में निकाली बड़ी भर्ती। आवेदन शुरू, देख लें योग्यता समेत पूरी डिटेल्स।

36 याह्या सिनवार कैसे मारे गए, इसराइली सेना ने दिया सिलसिलेवार ब्योरा।
37 सिवान और सारण ज़िले में ज़हरीली शराब से हुई मौतों पर बिहार के उपमुख्यमंत्री ने क्या कहा।
38 भारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव से क्यों चिंतित हैं वीज़ा आवेदक।
39 हमास के नेता याह्या सिनवार मारे गए।
40 पाकिस्तान गए भारतीय पत्रकार विदेश मंत्री जयशंकर और वहाँ के माहौल पर क्या कह रहे हैं?
41 कनाडा ने भारत पर प्रतिबंध लगाए तो किसे होगा ज़्यादा नुक़सान।
42 सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला: मार्च 1971 के पहले असम आने वाले भारतीय नागरिक होंगे।
43 कांग्रेस सांसद का दावा- खत्म हो जाएगा संविधान, कुछ साल में भारत में होगी रूस-चीन जैसी सरकार।
=============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *