सोमवार, 21 अक्टूबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक कृष्ण पक्ष पंचमी
==============================
1 सपा-कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम, बोले- देश के विकास में बाधक हैं ये पार्टियां।
2 प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भविष्य में एक लाख युवाओं को राजनीति का हिस्सा बनाया जाएगा। युवाओं से आह्वान किया कि इसके लिए वे आगे आएं और देश की तरक्की का हिस्सा बनें।
3 भाजपा सरकार ने महिलाओं को सिर ऊंचा कर चलने की हिम्मत दी है- पीएम मोदी।
4 PM ने 5 राज्यों के 7 एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स इनॉग्रेट किए, इनमें 3 नए एयरपोर्ट, ₹6100 करोड़ खर्च होंगे; 2.3 करोड़ पैसेंजर्स को फायदा।
5 BRICS: आज रूस जाएंगे पीएम मोदी, ब्रिक्स समिट में लेंगे हिस्सा; राष्ट्रपति पुतिन से करेंगे मुलाकात।
6 जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, 7 लोगों की मौत, इनमें एक डॉक्टर भी, 5 लोग घायल; टनल साइट पर काम कर रहे थे।
7 NDA सरकार का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन…’, कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की पीएम की तारीफ।
8 छात्रों का विदेश जाना बीमारी नहीं’, उपराष्ट्रपति धनखड़ के बयान पर जयराम रमेश ने किया कटाक्ष।
9 विमानों में बम की झूठी धमकी पर सरकार गंभीर’, मंत्री राम मोहन नायडू बोले- अपराधियों की तलाश जारी।
10 MVA में सीट बंटवारे पर नहीं बन पा रही सहमति, शरद पवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस और शिवसेना नेता।
11 भारत की डिजिटल क्रांति दुनिया के लिए मिसाल’, नोबेल विजेता अर्थशास्त्री ने की सरकार की तारीफ।
12 शेयर बाजार में इस हफ्ते गिरावट का अनुमान, कंपनियों के तिमाही नतीजों से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल।
13 दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग 1 नवंबर को होगी, शाम 6 से 7 बजे तक एक घंटे का स्पेशल सेशन होगा, BSE-NSE ने किया ऐलान।
14 इन दिनों 30 विमानों को धमकी, केंद्र ने DGCA प्रमुख को हटाया, NIA और IB से रिपोर्ट मांगी, एविएशन सिक्योरिटी चीफ बोले- हमारा आसमान सुरक्षित।
15 विश्वास से जनता ने दिया था जनादेश, मगर राहुल गांधी ने वायनाड छोड़ा’, भाजपा प्रत्याशी नव्या ने गांधी परिवार पर साधा निशाना।
16 RSS: हरियाणा में भाजपा को जीत दिलाने के बाद महाराष्ट्र में सक्रिय हुआ संघ, जमीन पर उतरीं ‘टोलियां।
17 दिल्ली के रोहिणी में CRPF स्कूल के पास ब्लास्ट, दीवार, कारों और दुकानों को नुकसान; फोरेंसिक एक्सपर्ट बोले- क्रूड बम जैसा मटेरियल।
18 रोहिणी ब्लास्ट पर गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट, दिल्ली में हाई अलर्ट! NIA करेगी मामले की जांच।
19 महाराष्ट्र भाजपा ने 99 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की, डिप्टी CM फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम, प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले कामठी से चुनाव लड़ेंगे।
20 राजस्थान के धौलपुर में सड़क हादसा, 12 की मौत, तेज रफ्तार बस ने टेंपो को मारी टक्कर, शादी समारोह से लौट रहा था परिवार।
21 अक्टूबर में ठंड की भविष्यवाणियां फेल, औसत तापमान सितंबर से 2º ज्यादा; मौसम विभाग का अनुमान- सर्दी में सामान्य से कम टेम्प्रेचर रहेगा।
22 बदरी-केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी, पांच करोड़ की धनराशि दी दान।
23 पुरे 36 साल बाद घर में न्यूजीलैंड से टेस्ट हारा भारत, पहली पारी में 46 रन पर सिमट गई थी टीम, यही हार की सबसे बड़ी वजह।
24 हमला हुआ तो छोड़ेंगे नहीं, ईरान ने दे डाली इजरायल को वॉर्निंग; बोला-करारा जवाब मिलेगा।
25 आतंकवाद, घुसपैठ और धार्मिक तनाव के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी: अमित शाह।
26 क्या लंबे समय से टल रही जनगणना का इस्तेमाल लोकसभा में सीटों के बंटवारे के लिए होगा: कांग्रेस
27 हरियाणा सरकार में मंत्रिमंडल का बंटवारा, सीएम सैनी ने अपने पास रखे 12 विभाग।
28 बाबा सिद्दीकी के हत्यारों की नजर अब मुझ पर: जीशान सिद्दिकी।
29 दिल्ली की ज़हरीली हवा ने बढ़ाई चिंता, आज ‘बहुत खराब’ स्तर पर पहुंची वायु गुणवत्ता।
30 कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उपराष्ट्रपति के ‘छात्रों के विदेश जाने’ वाले बयान पर साधा निशाना, ‘बीमार शिक्षा प्रणाली’ का लक्षण।
31 कांग्रेस ने असम उपचुनाव के लिए किए चार उम्मीदवारों के नाम घोषित, लोकसभा चुनावों में प्रतिनिधियों के जीतने के बाद खाली हुई थीं सीटें।
32 New Zealand को 2 टेस्ट में हराने टीम इंडिया ने किया बदलाव।
33 काशी में PM मोदी का ‘नयन’ उपहार, आर जे शंकरा नेत्र चिकित्सालय का किया उद्घाटन।
34 चंद्रबाबू नायडू का अनोखा Idea, 2 से ज्यादा बच्चे होने पर ही मिलेगा चुनावी टिकट।
35 नौकरी का झांसा, लाखों की ठगी! बेंगलुरु में मां-बेटे के साथ हुआ धोखा।
36 कश्मीर: आतंकियों के निशाने पर प्रवासी, 10 माह में डेढ़ दर्जन हत्याएं।
37 तीन बार सरकार बना ली, अब इतनी दौड़-धूप क्यों? पीएम मोदी ने बताया 30 साल का प्लान।
38 नायब सैनी सरकार में अनिल विज का नहीं रहा पहले जैसा कद, बाँट दिए विभाग।
39 करन जौहर के धर्मा प्रॉडक्शंस में 50% हिस्सा ले रहे पूनावाला, ₹1000 करोड़ में डील।
40 खालिस्तानी पन्नू की नई धमकी, कहा- 19 नवंबर तक एयर इंडिया से न करें यात्रा।
41 शिवराज सिंह चौहान का मोदी सरकार में बढ़ा कद, PM ने सौंपा अपना वाला खास काम।
42 अमेरिका ने की विकास यादव की डिमांड, परिवार बोला- वह तो देश की सेवा में जुटे हैं।
43 चंदा वसूलकर देश में आतंकवाद को बढ़ावा, PFI को लेकर ED के बड़े खुलासे।
=====================