गुरुवार, 24 अक्टूबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक कृष्ण पक्ष अष्टमी
=============================
गुरु पुष्य आज, दीपावली तक हर दिन शुभ मुहूर्त: धनतेरस पर तीन गुना फायदा देने वाला योग, अगले 7 दिन खरीदारी के लिए शुभ

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

1 पांच साल बाद मोदी-जिनपिंग की द्विपक्षीय बातचीत, दोनों नेताओं ने 50 मिनट चर्चा की; PM बोले- आपसी विश्वास और सम्मान जरूरी।
2 बॉर्डर पर शांति होनी चाहिए प्रायोरिटी, 5 साल बाद शी जिनपिंग से मिले PM मोदी की दो टूक।
3 केंद्र सरकार आज से देगी पंचायत स्तर पर हर घंटे का मौसम अपडेट, देशभर के किसानों को मिलेगा सीधा लाभ।
4 ‘नौसेना के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, लेकिन आत्मनिर्भरता भी जरूरी’, बोले वाइस एडमिरल कृष्ण स्वामीनाथन।
5 ‘आप मेरी बहन का ध्यान रखना, वो आपके लिए जान लगा देगी’, राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों से मांगा प्रियंका के लिए वोट।
6 प्रियंका गांधी के पास ₹12 करोड़ की संपत्ति, चुनावी हलफनामे में बताया- ₹7.74 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति; पति रॉबर्ट वाड्रा ₹66 करोड़ के मालिक।
7 भाजपा का नया अध्यक्ष दक्षिण भारत से बनाने पर मंथन, दिसंबर में नया चेहरा मिल जाएगा; अब तक दक्षिण से तीन अध्यक्ष रह चुके।

pop ronak

8 महाराष्ट्र चुनाव- उद्धव ने 65 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की, कांग्रेस-शिवसेना उद्धव और NCP शरद 85-85-85 सीटों पर लडे़ंगी, बाकी सीटें अन्य दलों को।
9 राजस्थान में उपचुनाव के लिए कांग्रेस के सातों प्रत्याशी घोषित, झुंझुनूं से अमित ओला, दौसा से डीडी बैरवा कैंडिडेट; पत्नी को टिकट मिला, पति का बीजेपी से इस्तीफा।
10 दूसरी तिमाही में TVS का मुनाफा 45% बढ़कर ₹560 करोड़, रेवेन्यू 14% बढ़कर ₹11,302 करोड़; जुलाई-सितंबर में कंपनी ने 12.30 लाख गाड़ियां बेचीं।
11 BRICS में एक साथ दिखे पुतिन, मोदी और जिनपिंग, मंगलवार को डिनर भी साथ किया था।
12 वायनाड लोकसभा उपचुनाव: प्रियंका ने दाखिल किया नामांकन, सोनिया-राहुल और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे तक रहे साथ।
13 प्रियंका ने वायनाड से नामांकन किया, ​​​​​​​बोलीं- 35 साल पिता, मां, भाई के लिए कैंपेन किया, पहली बार अपने लिए समर्थन मांग रही हूं।
14 महाराष्ट्र चुनाव के लिए NCP ने जारी की 38 उम्मीदवारों की पहली सूची, बारामती से लड़ेंगे अजित पवार।

15 यूपी में सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार का दिवाली गिफ्ट, बोनस देने के फैसले को मंजूरी।
16 झारखंड में BJP को बड़ा झटका, परिवारवाद का आरोप लगाकर पूर्व IPS राजीव रंजन सिंह ने छोड़ी पार्टी।
17 साइक्लोन दाना 25 अक्टूबर को ओडिशा-प. बंगाल तट से टकराएगा, दोनों राज्यों में 348 ट्रेनें रद्द, होटल-स्कूल 3 दिन बंद; 10 लाख लोग शिफ्ट किए जा रहे।
18 बेंगलुरु में बारिश से 7 मंजिला इमारत गिरी, 5 मौतें, डिप्टी CM बोले- प्रकृति को नहीं रोक सकते, JDS बोली- कांग्रेस ने दुर्दशा कर डाली।
19 बुधवार को सेंसेक्स 138 अंक गिरकर 80,081 पर बंद, निफ्टी में भी 36 अंक की गिरावट रही, ऑटो और एनर्जी शेयर फिसले।
20 टी-20i में सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिम्बाब्बे ने गाम्बिया के खिलाफ 344 रन बनाए, 290 रनों से जीतने का रिकॉर्ड भी बनाया।
21 भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला आज से पुणे में शुरू होगा। इस मैच में भारतीय टीम कीवियों से पिछली हार का बदला लेने का लक्ष्य लेकर उतरेगी। वहीं, कीवी टीम सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम है।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 आज ओडिशा पहुंचेगा ‘दाना’ तूफान, समुद्री लहरें देख लग रहा डर; एनडीआरएफ की 288 टीमें तैनात।
23 प्रियंका गांधी के रोड शो के लिए लोगों को झूठे बोलकर लाया गया: भाजपा की नव्या हरिदास का आरोप।
24 कर्नाटक: प्रधानमंत्री ने इमारत ढहने की घटना के मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की।
25 अरविंद केजरीवाल महाराष्ट्र और झारखंड में मांगेंगे वोट, ‘आप’ नहीं इंडिया गठबंधन के लिए करेंगे प्रचार।
26 चक्रवात दाना: तटरक्षक ‘हाई अलर्ट’ पर, त्वरित कदम के लिए जहाजों और विमानों को किया तैनात।
27 जम्मू-कश्मीर को जल्द पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करना जरूरी, अभी मुख्यमंत्री के पास कोई अधिकार नहीं: चिदंबरम।
28 चक्रवात ‘दाना’ के निकट आने से तटीय ओडिशा में शुरू हुई भारी बारिश, मौसम विभाग ने क्या कहा?

29 बेंगलुरु इमारत हादसे में 8 लोगों की मौत, दुर्घटनास्थल पहुंचे सिद्धारमैया, अनुग्रह राशि का किया ऐलान।
30 चक्रवात ‘दाना’ से झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश, एनडीआरएफ की टीमें तैनात।
31 यूपी की 7 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी।
32 फिर टारगेट किलिंग की फिराक में थे आतंकी, इस बार यूपी के मजदूर को बनाया निशाना।
33 PAK रिपोर्टर के अंग्रेजी सवाल को समझ नहीं पाये स्टोक्स, रिएक्शन वायरल।
34 यूपी उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारेगी कांग्रेस?
35 केजरीवाल का था वादा और सचदेवा ने लगाई डुबकी; कुर्सी लगा यमुना में आने की चुनौती।
36 हैवानियत की इंतहा; पालतू कुत्ते को बेरहमी से पीटा, फिर फांसी से लटका कर दी मौत।

37 प्रेग्नेंट हो गई थीं हेमा इसलिए की शादी, वायरल भाभी के पति बोले- मुझे यूज किया।
38 बिहार में पलटने से बची ट्रेन, पटरी पर रची गयी थी साजिश, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा…
39 अनंत-राधिका से सोनाक्षी-जहीर तक, शादी के बाद साथ मनाएंगे पहली दीवाली।
40 पुणे टेस्ट: इंडिया के 3 बदलाव पर उठे सवाल, क्या सही है गावस्कर-कुंबले की चिंता?
41 पिता को बैठाकर बिना हेलमेट छोटी बच्ची ने चलाया स्कूटर, वीडियो हुआ वायरल।
42 एक गलती और पल भर में लाश बन गया पूरा परिवार, राजस्थान के सिरोही में बड़ी घटना।
43 एयरपोर्ट पर गले मिलने का नया नियम, 3 मिनट से ज़्यादा किया तो एक्शन।
==========

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *