शुक्रवार, 25 अक्टूबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक कृष्ण पक्ष नवमी
===========================
1 LAC पर भारत-चीन गश्त समझौते पर बोले राजनाथ सिंह, ‘जमीनी स्थिति बहाल करने पर बनी व्यापक सहमति।
2 राजधानी दिल्ली में चाणक्य रक्षा वार्ता 2024 में बोलते हुए, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दोनों देशों के बीच हुए समझौते को एक महत्वपूर्ण विकास बताया, जो वैश्विक मंच पर रक्षा वार्ता के महत्व को भी रेखांकित करता है।
3 सुप्रीम कोर्ट-न्यायमूर्ति संजीव खन्ना होंगे भारत के अगले प्रधान न्यायाधीश, 11 नवंबर को लेंगे शपथ, 6 माह का होगा कार्यकाल।
4 कश्मीर में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, 3 जवान शहीद और एक पोर्टर की मौत, गुलमर्ग के नागिन इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी।
5 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि सरकार ट्रैफिक उल्लंघनों की जांच करने और जुर्माना सही तरीके से लगाए जाने को सुनिश्चित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और अन्य नए तरीकों का इस्तेमाल करने का प्रस्ताव कर रही है।
6 गडकरी ने कहा कि एडवांस्ड इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस को इंटीग्रेट किए बिना, कानूनों को लागू किए बिना और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसी अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाए बिना सड़क सुरक्षा हासिल नहीं की जा सकती।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 उड़ानों में बम की धमकी वाली झूठी कॉल पर सरकार ने शुरू की कार्रवाई, मेटा और एक्स से मांगी मदद।
8 स्पेस सेक्टर में स्टार्ट अप पर 1,000 करोड़ खर्च करेगी, बिहार और आंध्र प्रदेश के रेल प्रोजेक्ट्स को 6,798 करोड़ जारी; कैबिनेट बैठक में फैसला।
9 किसान महापंचायत में बोले राकेश टिकैत, ईवीएम है इनकी बिल्ली मौसी, वोट कहीं डालो, जीतेंगे भाजपा वाले ही।
10 महाराष्ट्र चुनाव में घड़ी सिंबल अजित गुट के पास रहेगा, सुप्रीम कोर्ट बोला- बैनर-पोस्टर में लिखें, मामला कोर्ट में विचाराधीन; 6 नवंबर तक जवाब दें।
11 चुनाव से पहले अजित पवार को झटका, NCP मुंबई के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव।
12 NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, 45 नाम, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट, अनिल देशमुख कटोल सीट से लड़ेंगे।
13 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, कांग्रेस की पहली लिस्ट में 48 नाम, पृथ्वीराज चव्हाण कराड साउथ से चुनाव लड़ेंगे, नाना पटोले को साकोली से उम्मीदवार घोषित।
14 यूपी में उपचुनाव नहीं लड़ेगी कांग्रेस, सपा ने सभी 9 सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान किया; अखिलेश ने राहुल का हाथ थामे फोटो शेयर किया।

pop ronak

15 नागौर खींवसर से उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल की पत्नी चुनावी मैदान में, आरएलपी ने कनिका के नाम पर लगाई मुहर। मुकाबला त्रिकोणीय बना।
16 दूसरा टेस्ट, पहला दिन- भारत का स्कोर 16/1, रोहित बिना रन बनाए आउट; न्यूजीलैंड 259 पर ऑलआउट, सुंदर को कमबैक मैच में 7 विकेट।
17 चक्रवात दाना के कारण बंगाल-ओडिशा में तेज हवा-ऊंची लहरें; IMD बोला- लैंडफॉल शुक्रवार तक चलेगा।
18 सीट नहीं मिली फिर भी करेंगे भाजपा का समर्थन, संजय निषाद ने बताई त्याग की वजह।
19 जडेजा-सुंदर की जोड़ी मैदान पर, क्या भारत छू पाएगा 200 रन का आंकड़ा।
20 अब 25 लाख में भी परिवार चलाना मुश्किल, इंटरनेट पर शख्स से पूछे गए तीखे सवाल।
21 महाराष्ट्र में 26 सीटों पर शिंदे और उद्धव में रोचक हुई लड़ाई, किसकी शिवसेना का पलड़ा भारी।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 बिस्तर पर पड़े पति की पत्नी ने 6 साल की सेवा, उठते ही दूसरी महिला के लिए छोड़ा।
23 पाकिस्तान में तालिबान ने फिर मचाया कत्ल-ए-आम, 10 पुलिसवालों को उतारा मौत के घाट।
24 मेरे पोते जैसे हो,ऐसा भाषण मत देना कभी; शिवराज के बेटे को दिग्विजय सिंह की नसीहत।
25 LAC पर टकराव खत्म। चीन ने उखाड़े अपने टेंट, पीछे हट रहीं दोनों देशों की सेनाएं।
26 गुलमर्ग आतंकवादी हमला: दो सैनिक शहीद, मृतकों की संख्या बढ़कर चार हुई।
27 ओडिशा में चक्रवात दाना से किसी की मौत नहीं हुई, ‘जीरो कैजुअल्टी’ मिशन सफल: सीएम माझी।
28 ओडिशा तट पर चक्रवात ‘दाना’ के पहुंचने से दक्षिण बंगाल के कई क्षेत्रों में भारी बारिश।

29 मल्लिकार्जुन खड़गे का अपमान करने, झूठ फैलाने के लिए माफी मांगे भाजपा: कांग्रेस
30 बिहार के पटना समेत 4 शहरों में पटाखें बेचने और इस्तेमाल करने पर लगी रोक।
31 कर्नाटक: ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार के बोनट पर 100 मीटर तक घसीटा गया, आरोपी गिरफ्तार।
32 चक्रवात दाना के ओडिशा के तट पर पहुंचने के बाद कोलकाता में उड़ान, रेल सेवाएं बहाल।
33 दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर चिंता, पहले से थोड़ी बेहतर हुई स्थिति।
34 झारखंड चुनाव: JMM ने चौथी लिस्ट जारी की, सरायकेला से गणेश महली को मिला टिकट।
35 कनाडा की मोस्ट वांटेड लिस्ट से गोल्डी बराड़ बाहर:पूर्व उच्चायुक्त संजय वर्मा ने दी जानकारी; कहा- स्थानीय सरकार अपराधियों को दे रही पनाह।

36 प्लेन में यात्री को पैनिक अटैक, जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग:दिल्ली से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी; अबूधाबी-जयपुर फ्लाइट में भी हंगामा।
37 हरियाणा लेडी पुलिसकर्मी का रौब,राजस्थान रोडवेज की बस में कंडक्टर से टिकट के लिए बहस; बोली- वर्दी होकर भी किराया देना पड़ेगा?
38 जिस मांस के शक में हत्या, वह गौमांस नहीं निकला:लैब रिपोर्ट से खुलासा; हरियाणा में मुस्लिम युवक को सरेआम डंडों से पीटकर मारा था।
39 बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान NCP-अजित गुट में शामिल:बांद्रा पूर्व से चुनाव लड़ेंगे, कहा- शिवसेना उद्धव और कांग्रेस की फितरत में धोखा।
40 गैंगस्टर लॉरेंस के भाई पर 10 लाख का इनाम:2 केस में NIA ने चार्जशीट दाखिल की, मूसेवाला-बाबा सिद्दीकी मर्डर में भी नाम।
41 पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन की सेनाएं पीछे हटना शुरू:गलवान जैसी झड़प टालने के लिए अलग-अलग दिन पेट्रोलिंग, एक-दूसरे को सूचना भी देंगी।
42 तिरुपति में कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
43 गिरिडीह में 2 व्यापारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रैड।
==================================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *