लक्ष्मीमाताजी की परंपरागत अभिमंत्रित तस्वीर के वितरण हेतु नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर बीकानेर में सुसज्जित पांडाल स्थापित हुवा
- लक्ष्मीनाथ जी के भक्तों व पुजारियों के करकमलों से पांडाल का शुभारंभ हुवा
बीकानेर , 27 अक्टूबर। भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा की ओर से पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच ( राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा , राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन , राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा, अध्यक्ष श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ ) की अगुवाई में भारतीय संस्कृति व सनातन जागृति महाअभियान का पिछले 42 से जारी दिव्य व विशेष अनुष्ठान लगातार जारी है।
इस दिव्य व विशेष अनुष्ठान में दीपावली के पावन दिवस पर घरों में पूजा की जाने वाली परंपरागत तस्वीरो को शास्त्रोक्त विधान के अनुसार सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित कर दिव्य विशेष पवित्र व शुद्ध तस्वीर के रूप में सभी सनातन भक्तों के घरों व्यवसाय स्थलों कार्यालयों में पूजन हेतु निःशुल्क रूप से वितरित / भेंट किया जा रहा है। इस हेतु नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर बीकानेर में सुसज्जित वितरण पाँडाल बनाया बनाया गया है। जिसका शुभारंभ पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की मंगल उपस्थिति में पुजारियों व लक्ष्मीनाथ जी के भक्तों ने विधि विधान से पूजन करके किया ।
इस शुभारंभ अनुष्ठान पर सुरेंद्र जोशी अशोक सोनी नवल कल्ला राकेश आसोपा लाल चंद व्यास बलदेव दास व्यास के के कल्ला जेठ मल गहलोत विजय शंकर व्यास मदन लाल पुरोहित शिक्षाअधिकारी सुनील बोड़ा महेश पारीक गोपाल सोनी , लक्ष्मी नाथ जी मंदिर के मुख्य पुजारी नवरतन सेवग मुन्ना पुजारी बुलाकी पुजारी श्याम देराश्री लालू शुभम् पुजारी सहित पुजारी व भक्त जन उपस्थित हुवे वैदिक मंत्रोचार से पूजा की गई। इस पांडाल से सभी सनातन भक्तों को सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित दिव्य विशेष पवित्र शुद्ध तस्वीर का बीकानेर ज़िले वासियो सहित प्रदेश देश भर के इच्छुक सनातन भक्तों को नि शुल्क वितरण होगा।
जैसा कि ज्ञातव्य है कि पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच के स्व आर्थिक सहयोग सहित तन मन धन के विशेष व दिव्य सहयोग से भारतीय संस्कृति व सनातन जागृति का यह दिव्य व विशेष अनुष्ठान पिछले 42 वर्ष से जारी हो , करके विभिन्न देवचित्रों को दिव्य व विशेष अनुष्ठान में अभिमंत्रित करके सभी सनातन भक्तों को निःशुल्क रूप से वितरित किया जाता है। लगभग पाँच लाख देव चित्रों को सनातन भक्तों को वितरित किया जा चुका है। दीपावली पर पूजन हेतु लक्ष्मी माताजी की परंपरागत तस्वीर सभी सनातन भक्तों हेतु अभिमंत्रित की गई है जिसका वितरण सभी को निःशुल्क किया जाएगा।