कोडमदेसर मार्ग पर हादसे में दो घायल
- भाजपा नेता ने घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, ट्रोमा सेंटर में चल रहा इलाज
बीकानेर , 28 अक्टूबर। बीकानेर से कोडमेदसर मार्ग पर सोमवार रात सड़क हादसे में दो जने घायल हो गए, जिन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया है। दोनों का इलाज अभी चल रहा है। हादसा कैसे हुआ? इस बारे में स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हुई है। घायलों को भाजपा नेता अशोक प्रजापत ने अपने साथियों के साथ पीबीएम अस्पताल पहुंचाया था।
अशोक प्रजापत के अनुसार सोमवार रात सवा बारह बजे के आसपास कोडमदेसर भैरुनाथ के दर्शन करके लौट रहे थे। इस दौरान कोडमदेसर मंदिर से थोड़ी दूरी पर दो व्यक्तियों घायल अवस्था में तड्फ रहे थे। किसी अज्ञात वाहन या किसी पशु से टकराने की वजह से दुर्घटना हो गई थी। कुछ लोग 108 के लिए प्रयास कर रहे थे और कुछ वीडियो बना रहे थे। घायलों को आशु राम बोबरवाल, अर्जुन कुमावत और श्रवण बोबरवाल के साथ भीड़ से निकाला और गाड़ी में डालकर पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। दोनों के सिर से खून बह रहा था। हाथों, पैरों में भी गंभीर चोट लगी।
घायलों में एक अमरनाथ हर्ष और दूसरा पुरुषोत्तम छंगाणी है। हर्ष नाम होने के कारण एडवोकेट प्रेम नारायण हर्ष को रात को सूचना दी। जिन्होंने परिजनों को सूचना करवाई। पुरुषोत्तम को उल्टियां हो रही थी और वह हाथ में फेक्चर होने के कारण दर्द से कहराता रहा।
लोग वीडियो बनाने में व्यस्त
घटना के बाद लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बजाय वीडियो बनाने में व्यस्त थे। भाजपा नेता अशोक प्रजापत ने बताया कि लोग या तो तमाशा देख रहे थे या फिर 108 एंबुलेंस का इंतजार कर रहे थे। एडवोकेट प्रजापत ने बताया कि घायल को अस्पताल पहुंचाने से कोई कोर्ट के चक्कर में नहीं पड़ता। इस धारणा को छोड़ना चाहिए और दुर्घटनाग्रस्त को मदद करनी चाहिए ।